भोपाल की यातायात पुलिस का आम नागरिकों से अनुरोध








भोपाल की यातायात पुलिस का आम नागरिकों से अनुरोध


 

दिनांक 17.03.13 को दशहरा मैदान बीएचईएल भोपाल में अन्तयोदय मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में हितग्रही लोग शामिल होगें और हितग्राही व्यक्तियों के वाहन ही दशहरा मैदान की ओर जा सकेगें जो निर्धारित स्थानों-अन्नानगर से कस्तूरबा अस्पताल के बीच रोड किनारे, एसएफ ग्राउण्ड, स्पोर्टस ग्राउण्ड के सामने, कम्यूनिटीहाॅल मैदान, सीआईएसएफ ग्राउण्ड एवं व्हीआईपी मंच के पीछे ही अपने वाहन पार्क कर सकेगें और अपने वाहन निर्धारित स्थान पर पार्क करने के बाद पैदल मैले में जा सकेगें। जो बसे व मिनीबसे हितग्राहियों को लेकर आयेगी वे उन्हें दशहरा मैदान में छोडकर आगे जाकर जम्बूरी मैदान पार्क होवेगी।


भीड से बचने के लिए अन्य सामान्य यातायात/मार्ग निम्नानुसार परिवर्तित रहेगा-


01    छः नंबर चैराहा एवं कस्तूरबा की ओर से दशहरा मैदान की ओर आने वाला मार्गपूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग से आने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर बरखेडा, साकेत नगर, डीआरएम आफिस, हबीबगंजनाका, होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर आ जा सकेंगी।


02    गोविन्दपुरा नगर से अन्नानगर, दशहरा मैदान की ओर जाने वाला सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग से जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग दूध डेयरी, हबीबगंज नाका, डीआरएम आफिस क तरफ अपने गंतव्य स्थान की ओर आ जा सकेंगें।


03    आईटीआई से सिक्यूरिटी लाईन की तरफ आने वाला यातायात परिवर्तित मार्ग सिक्यूरिटी लाईन चैराहा होते हुए चार बाल चैराहा, सुभाष नगर की तरफ आ जा सकेगें।


यातायात पुलिस का आम नागरिकों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का प्रयोग करें।
 


HINDUSTAN VICHAR

 

M.P. Police News Section


www.hindustanvichar.blogspot.in

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है