Posts

Showing posts from July, 2016

मॉनसून सत्र 2016 का आखरी दिन

Image
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 29/07/2016 भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को समाप्त हो गया। सत्र समाप्ति के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही दो मर्तबा दस दस मिनिट के लिए स्पीकर को स्थगित करनी पढ़ी। सदन की कार्यवाही आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न नहीं हो सकी। यद्यपि मध्यप्रदेश विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र अपनी निर्धारित तिथि को ही समाप्त हुआ। लेकिन निर्धारित समय से पहले जरूर समाप्त हुआ। विधानसभा जैसे ही शु्क्रवार 29 जुलाई 2016 को पूर्वाह्न 11.04 बजे समवेत हुई स्पीकर डॉ. सीतासरन शर्मा ने श्रीमति उषा चौधरी सदस्य ने राजस्व मंत्री से पूरक प्रश्न करने को कहा, जिसका राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने समाधानकारक उत्तर दिया। इसके बाद बारी बारी से स्पीकर ने सदस्यों से अपने अपने पूरक प्रश्न प्रश्नकाल में पुछने के लिये कहा। आज सदन में 16 प्रश्न हुए इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा की और नियम 267 क के अधीन लंबित सूचनाओं में से सूचनाएं नियम 267 क 2 को शिथिल कर सदन में पढ़ी हुई मानी जाने की

राजपाल सिंह राठौर जी को शुभकामनाये

Image
यंग लीडर्स कॉन्क्लेव (इंदौर) 23 जुलाई 2016  कुछ ही समय पूर्व भोपाल में पहली प्रारंभ हुए "यंग लीडर्स कॉन्क्लेव" की अपार सफलता के बाद राजपाल सिंह राठौर जी के प्रयास से 23 जुलाई 2016 को यंग लीडर कॉन्क्लेव इंदौर में यंग लीडर्स को संवारने का मौका देने जा रहा है। भोपाल में जब यह यंग लीडर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया तो युथ इतनी भारी संख्या में इस कॉन्क्लेव को देखने व इसमें पार्टिसिपेट करने आये की 1000 लोगो की संख्या वाले हॉल में भी जगह कम पड़ गई। हिन्दुस्तान विचार की ओर से यंग लीडर्स कॉन्क्लेव की संपूर्ण टीम और विशेष तौर पर राजपाल सिंह राठौर जी को इंदौर में यह कॉन्क्लेव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।  इस लिंक के माध्यम से आप इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1286732681372237&id=100001065535413

HINDUSTAN VICHAR मध्यप्रदेश के मंत्री और उनके विभाग

नरोत्तम मिश्रा----- जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला------ खनिज, वाणिज्य और उद्योग भूपेंद्र सिंह-------  गृह मंत्री, परिवहन मंत्री गोपाल भार्गव----- पंचायत एवं ग्रामीण विकास रामपाल सिंह------ लोक निर्माण विभाग जयंत मलैया------- वित्त और वाणिज्यकर विभाग उमाशंकर गुप्ता------ राजस्व और आईटी विभाग माया सिंह------ --  - नगरीय विकास एवं आवास यशोधरा राजे सिंधिया----- खेल एवं युुवा कल्याण, धर्मस्व गौरीशंकर शेजवार------- वन मंत्री गौरीशंकर बिसेन-------- कृषि मंत्री कुसुम महदेले---------  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जेल मंत्री ज्ञान सिंह----------- आदिम जाति कल्याण विजय शाह--------- स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन---------- ऊर्जा मंत्री अंतर सिंह आर्य------- पशुपालन मंत्री दीपक जोशी---------   तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा-------- संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शरद जैन---------  चिकित्सा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लाल सिंह आर्य------ नर्मदा घाटी और सामान्य प्रशासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)