Posts

Showing posts from April, 2014

हरिद्वार (शांतिकुंज) - ब्रिस्बेन में सम्पन्न हुआ अश्वमेध गायत्री महायज्ञए युवाओं की रही विशेष भागीदारी

Image
ब्रिस्बेन में सम्पन्न हुआ अश्वमेध गायत्री महायज्ञए युवाओं की रही विशेष भागीदारी हरिद्वार 22 अप्रैल। हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्त्वावधान में ब्रिस्बेन आस्ट्रेलिया में अश्वमेध गायत्री महायज्ञ का सफल आयोजन हुआ। गायत्री परिवार द्रारा आस्ट्रेलिया मै यह दुसरा आयोजन था। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पण्ड्या के नेतृत्व में गई यज्ञ संसद की टोली आज स्वदेश लौट आई। आस्ट्रेलिया लौटने के बाद कुलाधिपति डॉ पण्ड्या ने बताया कि आस्ट्रेलिया में बसे प्रवासी भारतीय एवं फिजी मूल के लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति अद्भुत झुकाव है। वे भारतीय संस्कारोंए संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने हेतु कृत संकल्पित हैं। ब्रिस्बेन अश्वमेध गायत्री महायज्ञ की अपार सफलता इसका प्रमाण है। इस महायज्ञ की ऊर्जा से आस्ट्रेलिया महाद्वीप ;आस्ट्रेलियाए न्यूजीलैण्डए फिजीद्ध में गायत्री परिवार के विस्तार को और बल मिलेगा। कई बड़े शहरों में नई शाखाएं खुलेंगी। साथ ही डॉ पण्ड्या ने 18 से 20 अप्रैल को सम्पन्न हुए आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर में बसे ब्रिस्बेन के माउ

शत्रुघ्न सिन्हा - लोकसभा चुनाव इंसाफ की लड़ाई है, संघर्ष है, किसान, मजदूर, मेहनतकश, युवा को विकास का प्रतिफल और अधिकार दिलाने का

Image
लोकसभा चुनाव इंसाफ की लड़ाई है, संघर्ष है, किसान, मजदूर, मेहनतकश, युवा को विकास का प्रतिफल और अधिकार दिलाने का - शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के बाड़ी में तपती धूप में उपस्थित हजारों नर-नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मामूली सियासी चुनाव नहीं है यह लड़ाई इंसाफ की है। किसान, मजदूर, युवा, मेहनतकश को उनके परिश्रम का मूल्य दिलाने अधिकार और स्वत्व का है। कांग्रेस ने इनको छला है। देश कांग्रेस की गलत नीतियों का दण्ड भुगत रही है। हमें इस चुनाव में इससे मुक्ति दिलाना है। भारत का भविष्य सुनिश्चित करने दे श  को सही और नई दिशा देने के लिए दे श  की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का मानो फैसला कर लिया है। विदिशा क्षेत्र की जनता इस पर अपनी मोहर लगाकर वरिष्ठ नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज को विजयी बनायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में कुछ राजनेताओं ने तो राजनीति को हास्य का पात्र बनाया है। उनमें कांग्रेस के नेता पीछे नहीं है, लेकिन जिन राजनेताओं ने भारतीय लोकतंत्र को गरिमा प्रदान की है और प

National level recognition to Bhopal - Blind Challenge Car Rally - SPORTS PROMOTERS GROUP, Bhopal

Image
आरुषि एवं जिनियस संस्था को कार रैली फार द ब्लाइंड के लिये लिम्का बुक आफ रिकार्डस की तरफ से राष्ट्रिय मान्यता प्राप्त हुई है। आरुषि एक गैर सरकारी संगठन जो शारीरिक रुप से विकलांग बच्चो के लिये काम करता हैद्ध और जिनियस (एक इवेंट मेनेजमेंट कंपनी) द्वारा संयुक्त रुप से सन् 2007 से लगातार हर साल ने़त्रहीन बच्चो के लिये एक अनोखी कार रैली का आयोजन करवाने के लियेें लिम्का बुक आफ रिकार्डस की तरफ से यह मान्यता दी गयी है। यह भोपाल शहर के लिये गर्व की बात है। श्री ए.वी. सिंह (म.प्र. के सेवानिवृत मुख्य सचिव) द्वारा आज भोपाल मे आयोजित एक समारोह में आरुषि एवं जिनियस की टीम को लिम्का बुक आफ रिकार्डस की तरफ से जारी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सिंह (डी.जी.पी, जेल), श्रीमती मोनिका शुक्ला (अतिरिक्त पुलिस अधिकक्षक-टेलीकम्यूनिकेशन) विशेष अथितियों के रुप में उपस्थित थे। आरुषि के श्री अनिल मुदगल एवं जिनियस के श्री नीरज गुलाटी दोनों का विनम्रतापूर्वक कहना था कि इस उपलब्धि का श्रैय उनकी टीम, स्पांस्र्स, प्रतिभागी, शुभचिंतक एवं पत्रकार बंधुउो को देना चाहेंगे। इ

Planned sale of substantially all of Nokia's Devices & Services business to Microsoft has received regulatory approval from China

Planned sale of substantially all of Nokia's Devices & Services business to Microsoft has received regulatory approval from China Nokia Corporation Stock exchange release April 8, 2014 at 9.58 (CET +1) Espoo, Finland -  Nokia announced that the planned transaction whereby Nokia plans to sell substantially all of its Devices & Services business to Microsoft has today received regulatory approval from the Ministry of Commerce of the People's Republic of China. As previously communicated, the closing of the transaction, which was announced on September 3, 2013, is subject to regulatory approvals and other customary closing conditions. Nokia and Microsoft have now received regulatory approvals from the People's Republic of China, the European Commission, the U.S. Department of Justice and numerous other jurisdictions. Nokia and Microsoft continue to expect the transaction to close during April 2014, as communicated in our press release from

Made In Punjab’s 400/- ++ special Thali is the perfect meal to tuck into this Chaitra Navratri

Image
Made In Punjab’s 400/- ++ special Thali is the perfect meal to tuck into this Chaitra Navratri Mumbai, April 1, 2014: This Chaitra Navratri, eminent restaurateur Zorawar Kalra ’s Made In Punjab is offering a special thali so you can pack in all the goodness of the Navratras in one meal. Priced at an amazing 400/- (plus taxes) , this special Chaitra Navratri Thali will be on offer for both lunch and dinner on all 8 days of the festival from 31 st March to 7 th April 2014 . Start your meal with some chatpata chaat. Take your pick from the Kele Amrud Ki Chaat, Santre Ki Chaat, Paneer Ki Chaat, Phalon Ki Chaat, Dabi Arbi Ki Chaat, Aloo Anar Ki Chaat, Shakarkand Ki Chaat or the Tarbuje Ki Chaat . Every meal will have the Kuttu Ki Poori, Swang Ke Chawal, Curd and Vrat Ke Pakore to go with the extensive platter on offer. Choose from a plethora of vegetables each day ranging from Jeera Aloo, Subz Kofta, Aloo Tariwala, Arbi Shorbedar, Paneer Ki Bhurjee, K