Posts

Showing posts from July, 2010

हर तरफ तेरा जलवा

Image
आजकल काफी समय से राहुल महाजन सुर्खिया बटोर रहें हैं। भाजपा के एक स्वर्गीय वरिष्ट नेता और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि रखने वाले प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल जिन्हें कि अपनें ही कुछ न कुछ कारनामों के कारण सुर्खियों मे बने रहने की आदत सी पड़ गई हैं,अब एक बार फिर से    कुंवारे हो गये हैं। जी हाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार हमें तो यही पता चला हैं,  अब इसमें कितनी सच्चाई हैं भईया यह तो र्सिफ और र्सिफ आदरणीय राहुल महाजन ही जानते हैं। अब आप सोच रहें होगे की मैं सच्चाई वाली बात को इस प्रकार क्यों कह रहा हूँ। दरसल पाठकों यह बात को आप सब लोग जानते हैं अब से लगभग चार पाँच महिने पहले ही राहुल महाजन ने कोलकत्ता की एक मॉडल डिम्पी गाँगूली से शादी की थी और पाठकों अगर आपने यह शो  देखा हैं तो आपकों भी ये याद होगा टी.वी.   पर प्रसारित शो  राहुल दुल्हनिया ले जायेगे के एक ऐपिसोड में राहुल महाजन कोलकत्ता जा कर डिम्पी के पिता से बातचीत करते हैं तो राहुल इस बातचीत के दौराण खुद कबूलते हैं कि राहुल फिल्मी दुनिया मे कदम रखना चहाते हैं, तो पाठकों जब यह बात जग जाहिर हो गई हैं और आप लोग भी जानते हैं कि फिल्मी दुनिया

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Image
आजकल हमारें देश  कें युवाओ पर टी.वी.पर आने का क्रेज सवार होता जा रहा हैं और सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि इस क्रेज के कारण इन युवाओ के अभिवाक काफी पेरशान  हैं। आज के युवा और नयी पीढ़ी के बच्चें बिना खाना खाये तो यह रह सकते हैं पर यह बिना टी.वी.,विडियो गेम,   मोबाइल फोन एंव बिना इंटरनेट के रहने की तो  कल्पना भी नही कर सकतें हैं। आजकल इन बच्चों पर चैनल वी और एम.टी.वी देखने का तो एैसा बुखार चढ़ा हैं कि पूछिये ही मत भईया। दरसल कुछ चैनलो ने अपनी तरफ युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करने के लिए और चैनल की टी.आर.पी बढ़ाने के लिए कुछ खतरनाक टी.वी.शो  का सहारा लिया हैं। इनमें से कुछ खतरनाक टी.वी. शो  हैं स्टंट मेनिया और रोडीस। इन शो में युवाओं को आकर्षित करने के लिए आजकल की युवी पीढ़ी की पहली पसन्द यानि मोटर बाइकस पर युवाओं से स्टंट करवाये जाते हैं। चैनल ने अपने फायदे के लिए    देश का भविष्य कहलाने वाले इन युवा वर्ग के साथ खिवाड़ करना शुरू  कर दिया हैं। चैनल वाले इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि बच्चों अथवा युवाओं का ध्यान आकर्षित करके उन्हें बड़ी ही आसानी से अपनी उजवल भविष्य की राह से भटकाया जा सकता ह

सावन में लग गयी आग

Image
इन दिनों भारत सरकार ने आम जनता को और ज्यादा परेशान  करने के लिए  पेट्रौलीयम पदार्थो  के दामो में वृद्धि  कर दी हैं। केन्द्र सरकार के इस फैसले ने मानो सावन में आग लगा दी हैं। केन्द्र की सरकार एक  तरफ तो यह कहती हैं कि वो गरीबो की सरकार हैं और दूसरी ओर गरीबो की ही हालत खस्ता हाल बनाने लगी हुई हैं। केन्द्र की सरकार ने यह एक घिनोनी चाल चली हैं अभी हाल ही में महिला आरक्षण बिल पास करके महिलाओ की मसीहा कहेलाने वाली इस सरकार ने ही महिलाओ और मासूम बच्चों तक को नही छोड़ा रसोई गैस  सिलेंडर  पर 35/- रुपये की जो मूल्य वृद्धि  की गयी हैं उससे सीधी मार महिलाओ के किचन पर पड़ी हैं। एक तो पहले से ही दाल सब्जियों की बड़ी हुई कीमतो से आम जनता परेशान हैं और गरीबो की हालत तो इतनी खस्ता हाल हैं कि वो सूखी रोटी और आचार खाने पर मजबूर हैं और अब और हालत खराब होती जा रही हैं। दरसल पेट्रौल डीजल की कीमतो मे बढ़ोत्री के करान हर वस्तु जैसे शक्कर, तेल, दालें, गहूँ यहाँ तक के कि रेत, सीमेन्ट, और गट्टी जैसी वस्तुओ की भी कीमतो मे इजाफा हुआ हैं और अब तो यह हाल हैं कि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया। गीत धीर (हिंदुस्तान विचार)