Posts

Showing posts from May, 2013

Crime Scene Bhopal - टीलाजमालपुरा क्षेत्र में जुआरी पकड़े गये, रूपये-42260/- जप्त

टीलाजमालपुरा क्षेत्र में जुआरी पकड़े गये, रूपये-42260/- जप्त क्राइम ब्रान्च भोपाल (म.प्र.) को टीलाजमालपुरा क्षेत्रान्तर्गत पुतलीघर के पास एक मकान में जुआ खेलते 15 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से राशि रू 42260/- एवं ताश के पत्ते जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है ।   क्राइम ब्रान्च भोपाल में अधि/कर्म0 को टीलाजमालपुरा क्षेत्रान्तर्गत बड़े स्तर पर जुआ चलने की सूचना प्राप्त हो रही थी । दिनाकं 31 मई 2013 को मुखबिर द्वारा पुनः सूचना दी गई कि जुआरी इकट्ठा हुए हैं एवं जुआ खेल रहे है । सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च द्वारा अविलंब एक टीम गठित कर थाना टीलाजमालपुरा पुलिस की सहायता से मुखबिर के बताये अनुसार पुतली घर क्षेत्रान्तर्गत छोटे चाय वाले के मकान से इल्यिास, सलाद्दीन, अरशद, भगवानदास, शानू, आरिफ, जावेद, रियाज, सादिक, हसीब, राजीव, गुड्डू, नितिन, आमीर एवं सिकंदर को पकड़कर उनके कब्जे से रूप्ये-42260/- एवं ताश के पत्ते जप्त किये गये । HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in  

कांतिलाल भूरिया (कांग्रेस) - कन्यादान योजना को मंत्रियों और भाजपा के दलालो ने कर डाला दूषित, शादीशुदा भी ब्याहे जा रहे है

कन्यादान योजना को मंत्रियों और भाजपा के दलालो ने कर डाला दूषित, शादीशुदा भी ब्याहे जा रहे है: भूरिया भोपाल 31 मई। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि राज्य सरकार ने जब कन्यादान योजना लागू की थी-तब विश्वास बंधा था कि उसकी मदद से गरीब परिवारों की बेटियों को ब्याहने में जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलेगी, लेकिन जब से भाजपा सरकार के मंत्रियों का राजनीतिक स्वार्थ एवं भाजपाई दलालों की अवैध कमाई का रिश्ता इस योजना के साथ जुड़ा है, योजना की उपयोगिता और पवित्रता, दोनों नष्ट हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव जैसे कुछ मंत्रियों ने इस योजना को अपनी ‘‘चुनावी तैयारियों’’ और अपने महिमामंडन का एक जरिया बना डाला है। उनकी गांठ से एक रूपया भी खर्च नहीं हो रहा है और अपनी भरपूर वाहवाही भाजपा के मंत्रीगण करवा रहे हैं। आपने कहा है कि इस योजना से भाजपा के दलालों की तो पौ बारह ही हो गई है। वे कन्यादान योजना के लिए सामग्री खरीदी में अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके बिचैलिये के बतौर अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस तरह एक अच्छी योजना

राजीव प्रताप रूडी ( बीजेपी) - यूपीए सरकार की विष्वसनियता समाप्त हो चुकी है किसी भी क्षण अवसान हो सकता है

यूपीए सरकार की विष्वसनियता समाप्त हो चुकी है किसी भी क्षण अवसान हो सकता है - राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार का अंतिम चरण अस्थिरता के दौर में चल रहा है। कई घटक दल यूपीए से छिटक चुके हैं और अब वह 272 के बहुमत का दावा भी नहीं कर सकती है। किसी भी क्षण यूपीए सरकार का अवसान हो सकता है। देश में तीसरे मोर्चे की भी कोई संभावना नहीं है। केवल दे श की जनता की निगाहे एक स श क्त विकल्प के रूप में भारतीय जनता पार्टी पर टिकी हुई है। प्रमुख सर्वेक्षणों में भी दे श में आसन्न राजनीतिक परिवर्तन का स्पष्ट संकेत दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए के स्वेच्छाचार व भ्रष्टाचार का सड़क से संसद तक आक्रामक ढंग से विरोध किया है। इसी का नतीजा है कि केन्द्रीय मंत्रियों को भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आजादी के बाद सबसे निरीह सरकार के दुर्बल प्रधानमंत्री साबित हुए हैं, जो न तो सर

भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा मड चैलेन्ज रैली 2013, 23 जून को

Image
भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा मड चैलेन्ज रैली 2013, 23 जून को   भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा लगातार दूसरे वर्ष स्व. अकबर मो. खान स्मृति मड चैलेन्ज रैली 2013 को आयोजन दिनांक 23 जून को केरवा डेम पर किया जा रहा है। आज स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव की अध्यक्षता में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा मीटिंग में निर्णय लिया गया।    यह मड चैलेन्ज रैली का दूसरा वर्ष है, गत वर्ष भोपाल के लगभग 50 हजार लोगो ने इस मड रैली के रोमांच का अनुभव लिया था, इस वर्ष भी आयोजको को उम्मीद है कि लगभग 1 लाख लोग इस मड रैली मे उपस्थित होंगे।   गत वर्ष यह रैली कलियासोत डेम पर आयोजित की गई थी चूंकि इस वर्ष कलियासोत डेम में पानी होने की वजह से केरवा डेम पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। आज मीटिंग में विशेष रूप से श्री ए.व्ही. सिंह, रॉबिन दत्ता, राजन देव, नईम-उर-रईम खान, नीरज गुलाटी, सर्वेश दुबे, मिलीन सागोरकर, सुबोध इंगले, राजु बड़गुजर, व्यास भाई, सुदीप दास आदि उपस्थित थे।  HINDUSTAN VI

Sports News - जे. एस आनंद ट्राफी पर इंदौर का कब्ज़ा

Image
जे. एस आनंद ट्राफी पर इंदौर का कब्ज़ा   भोपाल में स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही जे एस आनंद विमेंस सीनियर इंटर डिविजनल क्रिकेट ट्राफी पर जबलपुर संभाग को ३२१ रनों से हरा कर अपना क़ब्ज़ा जमाया इ पहले बल्ले बाज़ी करते हुए इंदौर टीम ने २८६ रन बनाएए  इस अवसर पर भार संख्या में महिलायें व खेल प्रेमी उपस्थित थे नौ तपे के तीसरे दिन तेज़ गर्मी में इंदौर की कप्तान निधी बुले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए एक रिकॉर्ड साझेदारी अपनी टीम के नाम की प  ओपनिंग करने उतरीं वर्षा चौधरी और मेघा बुंदेला ने पहले विकेट  के लिए २०० ट्रनो की साझेदारी बनायींए वर्षा ने ११२ बालों में १२ चौकों की मदद से अपना शतक पूरा कियाए लेकिन पूरे १०० रन पर पायल बाल्मिक द्वारा नीलिमा श्रीवास की गेंद पर आउट हुईं प दुसरे एंड पर मेघा पूरी मुस्तेह्दी से भारी गर्मी में भी विकेट पर दाती रहीं जिसका नतीजा यह हुआ की मेघा भी शतक लगाने में सफल रहीं उन्हों ने मात्र ७९ बॉल्स पर १०६ रन बनाये जिसमें धुंदार १९ चौके शामिल हैंए टीम की कप्तान ने मेघा को वापस बुलाकर रुचिता बुले को क्रीज़ पर भेजा रुचित

मंत्री खटीक के खिलाफ बीएसपी ने मैदान में उतारा अनिल रवि को

Image
मंत्री खटीक के खिलाफ बीएसपी ने मैदान में उतारा अनिल रवि को भोपाल/ मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक के खिलाफ बीएसपी ने युवा और लोकप्रिय नेता अनिल रवि को मैदान में उतारा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती से दूसरी सूची को हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने 25 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अनिल रवि को जतारा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया हैं। गौरतलब है कि अनिल रवि के नाना स्वर्गीय नाथूराम माते जी मध्य प्रदेश में जनता पार्टी सरकार में कृषि एवं लोक निर्माण मंत्री रह चुके है। 30 वर्षीय अनिल रवि ने सामाजिक कार्यो और क्षेत्रीय समस्याओं को उठाकर जतारा में खासी लोकप्रियता हासिल की है। जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में बीएसपी को मिलना तय है। HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

(बीजेपी मध्यप्रदेश) - छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का घिनौना चेहरा उजागर, हमला दुर्भाग्यपूर्ण एवं लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का घिनौना चेहरा उजागर, हमला दुर्भाग्यपूर्ण एवं लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेत्री एंव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती, प्रभात झा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद थावरचंद गेहलोत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, सत्यनारायण जटिया, कप्तानसिंह सोलंकी, सुमित्रा महाजन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने छत्तीगढ़ में बस्तर जिले के सुकमा क्षेत्र के दरभा गांव के पास कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिलें पर क्रूर नक्सली हमलें में मारे गये नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।   वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने नक्सली हमलें में मृतकों के

श्रीमती करूणा शर्मा / श्रीमती जायसवाल (कांग्रेस) - म.प्र. की बच्चियां कब तक सहेंगीं अपने तथाकथित मामा के राज में यूं अत्याचार ?

म.प्र. की बच्चियां कब तक सहेंगीं अपने तथाकथित मामा के राज में यूं अत्याचार ? म.प्र. में बच्चियों /महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी से कब तक बचेंगे शिवराज: श्रीमती जायसवाल मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने भोपाल, मुरैना, उज्जैन जिले के बड़नगर शहर में बच्चियों, युवतियों के साथ हाल के दिनों में हुए दुराचार के मामलों की तीव्र निंदा करते हुए रोष प्रगट किया है । श्रीमती जायसवाल ने कहा है कि जिस प्रदे श में कानून व्यवस्था की इतन लचर स्थिति हो, बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के ऐसे हाल हों, उस प्रदे श के घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिदिन नई-नई योजनाओं की घोषणाएं करने के बहाने नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे हैं और उनमें स्वयं का ही यशोगान कर रहे हैं , यह मानव संवेदनाओं की पराजय की सीमा नहीं तो क्या है ? वो भी तब जब इस प्रकार के जघन्य अपराधों में उनकी स्वयं की पार्टी भा.ज.पा. के पदाधिकारी भी लिप्त हैं ।   श्रीमती जायसवाल ने भा.ज.पा. पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यही उसका असली चाल-चरित्र है, जिसे अब वह और उसके नेता कितना भी चाह लें जनता से छुपा

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान

Image
  नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान भोपाल, 24 मई 2013 नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मुंबई के टीलाद्वारा गद्द्ाचारी मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री माधवाचार्य जी महाराज का स्वागत सम्मान कर महाराज श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया।   राजधानी प्रवास के दौरान बाबूलाल गौर के विशेष आग्रह पर उनके निवास पर पहुँचे मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 माधवाचार्यजी महाराज ने चर्चा के दौरान गौर द्वारा राजधानी के सौंदर्यीकरण हेतू कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।   इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमादास जी त्यागी, बांसवाड़ा राजस्थान गुरूआश्रम बीच के महंत श्री घनश्याम दासजी महाराज, राम जानकी मंदिर सरदार नगर (बुधनी) के महंतश्री केशवदास जी महाराज का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया। HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

Mumbai High Street Phoenix - Colour your nails with the bright shades of Summer

Image
Colour your nails with the bright shades of Summer ~ High Street Phoenix in association with Lakme Salonbrings a fruitilicious ‘Makeover Monday’ ~ Mumbai, 24 May 2013:  This summer, be in-sync with the latest trend, and sport a fruity nail art  as High Street Phoenix presents the May edition of their monthly property ‘Makeover Monday’ on 27 th May 2013 from 1 pm to 8 pm at the Courtyard of the mall. Visit the Lakme Salon booth and indulge in some colourful nail art as you get a complimentary nail art session by the Lakme Salon artists. Makeover Monday Date: 27 th May 2013 Time : 1 pm to 8 pm Venue: Courtyard, High Street Phoenix You can also participate in some games around hair and colour and 5 customers get FREE hair extensions worth Rs 1000 instantly. You can also buy nail art for your 1 hand and get a complimentary art for you other hand by Lakme experts.

Automobile Section - Hindustan Motors all set to launch BS IV-compliant diesel Ambassador

Image
Hindustan Motors all set to launch BS IV-compliant diesel Ambassador 1.5-litre vehicle displayed to taxi associations atHM plant HOOGHLY (West Bengal), May 24: C K Birla Group’s flagship company Hindustan Motors Ltd. (HM) is all set to launch a BS IV-compliant diesel-powered Ambassador. Company officials displayed 1.5-litre BS IV diesel-driven Ambassadors in different configurations to office-bearers of Kolkata’s different taxi associations at HM’s plant located in Uttarpara here today. Representatives of the associations and some leading HM dealers too drove and rode the vehicles on the test track here to get an actual feel of the forthcoming car. Following extensive test driving, senior functionaries of the taxi associations and the dealers found the BS IV-compliant Ambassadors distinctly superior to the current BS III model. Mr. Bimal Kumar Guha, general secretary of Bengal Taxi Association, said, “I myself drove the