Posts

Showing posts from March, 2013

म.प्र.कांग्रेस मीडिया प्रमुख मानक अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरकार के खर्च पर भाजपा को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने पर कांगे्रस ने उठाई कड़ी आपत्ति   कांग्रेस मीडिया प्रमुख मानक अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन भोपाल 30 मार्च। म.प्र .  कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के जनसंपर्क संचालनालय द्वारा सरकार के खर्च पर भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों के समय व्यापक स्तर पर प्रदेश भर में वितरण के लिए पैम्फलेट, बुकलेट आदि के रूप में प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस ने जनसंपर्क संचालनालय के इस कृत्य को जन-धन का भारी दुरूपयोग बताते हुए उसको चुनाव प्रणाली की मूल भावना के सर्वथा खिलाफ माना है। मानक अग्रवाल ने अपने इस ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार का जनसंपर्क विभाग इस तरह सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग करके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को चुनावी फायदा पहुंचाने का निंदनीय और अवैध कृत्य कर रहा है। आपने कहा है कि भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के समय पूरे प्रदेश में जो बहुरंगी पैम्फलेट बांटा गया था वह भी जन

कांग्रेसनीत यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसें ले रही है - नंदकुमारसिंह चैहान

कांग्रेसनीत यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसें ले रही है - नंदकुमारसिंह चैहान     मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नंदकुमारसिंह चैहान ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का विश्वास ही सरकार की अमूल्य पूंजी होती है, लेकिन केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेसनीत यूपीए सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद सहित हर मोर्चा में विफल रही केन्द्र सरकार से गठबंधन के घटक दलों का भरोसा उठ चुका है, जिससे यूपीए सरकार अपनी अंतिम सांसे ले रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव ने कांग्रेस की राजनैतिक संस्कृति का खुलासा करके देश की जनता को आगाह किया है कि कांग्रेस यूपीए गठबंधन धर्म के निर्वाह में पहले ही विफल साबित हो चुकी है। कुछ कांग्रेस नेताओं ने जिस तरह से मुलायम सिंह के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है।   नंदकुमारसिंह चैहान ने कहा कि यूपीए गठबंधन के प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद डीएमके ने समर्थन वापस ले लिया है। अब कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के दिन पूरे हो चुके है। केन्द्र सरकार अपने गठबंधन धर्म को निभाने में वि

प्रदेश में किसानों के दुख दर्द में पार्टी और सरकार उनके साथ खड़ी है - विजेन्द्रसिंह सिसोदिया

प्रदेश में किसानों के दुख दर्द में पार्टी और सरकार उनके साथ खड़ी है - विजेन्द्रसिंह सिसोदिया मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने हाल के दिनों में प्रदे श के जिलों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ढाई लाख से अधिक किसानों की फसलों की क्षति पर चिंता व्यक्त की है और किसानों को विश्वास दिलाया है कि राज्य सरकार और पार्टी संगठन संकट के इस दौर में अन्नदाता किसानों के साथ खडी है।    उन्होंने कहा कि जब प्रदे श कांग्रेस के नेता प्रदे श में होली खेल रहे थे तब प्रदे श के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान किसानों की परेशानियों को देखते हुए होली को छोड़कर किसानों को हर संभव मदद पहंुचाने में जिले के दौरे कर ओलों से फसल क्षति का आंकलन कर रहे थे। विजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदे श के इतिहास में पहली बार प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं मंत्री परिषद की बैठक बुलाकर समस्या की गंभीरता पर विस्तार से चर्चा कर राजस्व सामान्य परिपत्र पुस्तिका में संषोधन का मार्ग प्र श स्त किया। संशोधन पर फिर संशोधन कर काश्तक

सकल घरेलू उत्पाद के साथ ही प्रति व्यक्ति आय वृद्धि में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, विकास चक्र की निरंतरता सुशासन का परिणाम - नरेन्द्रसिंह तोमर

सकल घरेलू उत्पाद के साथ ही प्रति व्यक्ति आय वृद्धि में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, विकास चक्र की निरंतरता सुशासन का परिणाम - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदे श में सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि सुशासन और वित्तीय प्रबंधन में कु श लता का परिणाम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की दूरदर्शिता और सत्त सक्रियता ने मध्यप्रदे श को दे श के प्रगतिशील और विकासशील राज्यों की पंक्ति में अग्रणी होने का गौरव प्रदान किया है। पिछलें दिनों बिहार विकास दर में अग्रणी रहा है, लेकिन मध्यप्रदे श ने बिहार को पीछे छोड दिया है।   नरेन्द्रसिंह तोमर ने केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन का हवाला देते हुए बताया कि बिहार को पीछे छोड़ते हुए 2012-13 में मध्यप्रदेष में 10 प्रति श त विकास दर अंकित की। बिहार दहाई से लुढ़ककर इकाई में आया और 9.48 प्रतिषत पर अटक गया। मध्यप्रदे श में जीडीपी 201290 करोड़ रू. से बढ़कर 221463 करोड़ रू. हो गयी। इसी तरह प्रति व्यक्ति आय में 2 हजार रू. का इजाफा हुआ।    उन्होन

भोपाल क्राइम - डकैती की योजना बनाते पांच शातिर बदमाश अवैध देशी पिस्टल के साथ पकडाये

Image
डकैती की योजना बनाते पांच शातिर बदमाश अवैध देशी पिस्टल के साथ पकडाये   थाना प्रभारी कोतवाली भोपाल को इलाका गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पांच संदिग्ध लडके नगर निगम की पार्किंग मे पैदल घुसे है इनमे से दो पुराने लुटेरे है। कोई लूट की योजना बना रहे है, हथियार हो सकते है। उक्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली ने हमराह स्टाफ तथा इलाके के गस्ती बल के साथ तस्दीक करने तथा संदिग्ध बदमाशो को पकडने की योजना बनाई और राहगीर गवाह को साथ लेकर नगर निगम की पार्किंग पहुचे जहां पर सूचना की तस्दीक होने पर योजना अनुसार दबिष देकर पांच बदमाशो को पकडा। बदमाशो की तलाशी मे सभी के पास एक-एक देशी पिस्टल मय कारतूस के मिली। पूछताछ मे बताया कि सराफा बाजार बंद होते समय किसी दुकान मे लूट करने की योजना थी। बदमाशो के पास से देशी पिस्टल, कारतूस, काले कपडे (रूमाल), टार्च आदि जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्व अपराध क्रमांक 73/13 धारा 399,402 भादवि, 25/27 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया। एवं इनके विरूद्व बुधनी तथा भोपाल शहर के विभिन्न थानो मे अपराध दर्ज है। बदमाशो को न्यायालय पेश किया जाकर

Rajyogi Brahmakumar Nikunj Ji Article

Image

Sports News - भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर - 18 टीम घोषित

        भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की  अंडर - 18 टीम घोषित     10 अप्रैल से 2013 से आयोजित होने वाली  ‘‘डाॅ. शफकत मोहम्मद खान अंडर 18 अन्तर संभागीय  क्रिकेट टूर्नामेंट’’ की घोषणा आज बाबे अली किक्रेट स्टेडियम पर चेयरमैन सिलेक्शन समिति बिज्रेश तोमर द्वारा की गयी। टीम की घोषणा करते हुए तोमर ने कहा की  टीम बहुत अच्छी चुनी गयी है तथा अभी मैच में काफी समय है तो इस दौरान टीम कैंप के साथ साथ मैव भी खेलेगी जिससे खिलाड़ियों में आपसी ताल मेल बढेगा और पिछले वर्ष की तरह इस साल भी भोपाल डिविजनल विजेता होगी,  इसकी पूरी उम्मीद है। टीम इस प्रकार है: अनुपम टोम्पो (कप्तान), मानव मोदी, प्रणव रासय, मोहित झावा, अतुल कुशवाह, शिवम तिवारी, प्राथ्मोश खरे, अश्विन दास, नदीम उर रहमान, कासिम खान, कृष्णा यादव, अक्षय तिवारी, सलमान खान कपिल मिश्रा, अमान खान व विवेक नागर।   भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ अकील व चेयरमैन श्री अरूनेश्वर सिंह देव ने टीम को शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर श्री जुनैद किदवई सचिव ने बताया की यह टूर्नामेंट भोपाल डिविज़नल द्वारा भोपाल में ही आयोजित किया जा रहा

नरेन्द्रसिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी - ग्यारहवीं योजना में मध्यप्रदेश ने प्रगति के नए क्षितिजों का स्पर्श किया

Image
ग्यारहवीं योजना में मध्यप्रदे श ने प्रगति के नए क्षितिजों का स्पर्श किया  - नरेन्द्रसिंह तोमर   मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रदे श में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में योजना की विकास दर और संसाधन जुटाने (टैक्स कलेक्षन) में कीर्तिमान बनाने पर प्रदे श की जनता को बधाई देते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि बरगी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें। राष्ट्रीय राजमार्गो के उन्नयन के कार्य को अगली पंचवर्षीय योजना में प्रमुखता से सम्मिलित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण और संधारण में केन्द्र अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से परिभाषित करें। केन्द्रीय योजना आयोग ने मध्यप्रदे श में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय विकास दर की तुलना में अधिकतम 9.7 प्रतशत विकास दर रहने और करों में अधिकतम संग्रहण होने पर प्रदेश सरकार की भूरि-भूरि प्रशंशा की है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को बधाई दी है। मध्यप्रदे श में यही विकास दर वर्ष 2012-13 में 12 प्रतिषत और कृषि विकास दर 18.91 प्रतिषत दर्ज कर नया कीर्तिमान

होली सांस्कृतिक धर्मिता का महाउल्लास, लोक महोत्सव है - नरेन्द्रसिंह तोमर ( बीजेपी )

होली सांस्कृतिक धर्मिता का महाउल्लास, लोक महोत्सव है - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदे श संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने कहा कि होली सांस्कृतिक धर्मिता के महाउल्लास का लोक महोत्सव है। मानव समाज के लिए स्नेहालिंगन का खुला निमंत्रण है। प्रकृति के इस प्रसाद में सभी को शामिल कर उल्लास में भागीदार बनायें। आपने होली पर्व के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में सभी के मंगल की कामना की है। उन्होंने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 28, 29 एवं 30 मार्च को मंडलषः होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर सभी को पर्व के आनंद से आल्हादित करें।   नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि भारतीय उत्सव होलिकोत्सव, प्रकृति का प्रसाद है। आध्यात्मिक होते हुए परिपूर्ण भौतिक उत्सव है। होली में मर्यादित वर्जनाहीनता होते हुए भी परिपूर्ण उन्मुक्ता  है, क्योंकि सभी होली के उल्लास में एकाकार हो जाते है। हमारी उत्सवी धर्मिता में दुनिया के अन्य उत्सवों से यही भिन्नता है कि जहां हमारे उत्सवों का निर्धारण प्रकृति करती है, जबकि पश्चिमी दुनिया में उत

होली की शुभकामनाएं सहित भोपाल यातायात पुलिस

 होली की शुभकामनाएं सहित भोपाल यातायात पुलिस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक-27.03.2013 को धुरेडी व होली का त्यौहार भोपाल शहर में मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत होली का मुख्य चल समारोह पुराने शहर के दयानंद चैक से प्रारंभ होकर जुमेराती, मंगलवारा, इतवारा, लखेरापुरा, भवानी चैक, सिंधी मार्केट होता हुआ जनकपुरी में समाप्त होगा। जुलूस की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा मार्ग के सभी प्रमुख चैराहों/तिराहों पर निरीक्षक-1, सहायक उप निरीक्षक-8, प्र0आर0/आरक्षक-20 का बल तैनात किया गया है। जुलूस गुजरने का मार्ग आगे से आने वाले वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त पूरे शहर को उन्मुक्त यातायात के प्रवाह हेतु 12 भागों में विभक्त कर प्रत्येक महत्वपूर्ण चैराहों/तिराहों पर क्रमशः भोपाल टाॅकीज, सिंधी कालोनी, पोलीटेक्निक, रेतघाट, मोती मस्जिद, पीरगेट, ईमामीगेट, लिलि चैराहा, गाँधी पार्क तिराहा, मलवीय नगर, बोर्ड ऑफिस चैराहा, ज्योति चैराहा, रोशनपुरा, रंगमहल चैराहा, 10 नंबर, लालघाटी चैराहा, प्रभात चैराहा इत्यादि पर यातायात का बल तैनात कर चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी।

होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं - श्रीमती रंजना बघेल

Image
होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं - श्रीमती रंजना बघेल मध्यप्रदे श की महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने प्रदे श वासियों को होली पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि रंगों के माध्यम से आपसी वैममस्य दूर होते है और संबंधों में मिठास आती है। भारतीय संस्कृति में होली का अपना विशेष महत्व है। होली सामाजिक समरसता, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है जो विद्वेष, ऊंच-नीच से ऊपर उठकर हर्षोल्लास और समन्वय के साथ जीने की प्रेरणा देता है।  HINDUSTAN VICHAR   www.hindustanvichar.blogspot.in        

वरिष्ठ नागरिक मंच

वरिष्ठ नागरिक मंच वरिष्ठ नागरिक मंच कलार 29.03.13 शुक्रवार को होली मिलन समारोह आयोजित करने जा रहा है। एकांत पार्क के पास समाज के बन रहे कलचुरी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की जाएगी। होली का त्यौहार आपसी सौहाद्र, भाईचारें के साथ मनायें और गुलाल के साथ लोग हिन्दुओं के रंगों का त्योहार मनाये। इस कार्यक्रम में समाज के राष्ट्ीय अध्यक्ष दिलिप सूर्यवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष व्हीके राय, प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष मालवीय, जिलाध्यक्ष कौशल राय, सहित समाज के सैकडो की तादात में हिस्सा लेंगे। HINDUSTAN VICHAR   www.hindustanvichar.blogspot.in      

यातायात पुलिस भोपाल

यातायात पुलिस भोपाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भोपाल सुशांत कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, भोपाल श्रीमती मौनिका शुक्ला के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत कुमार कौल एवं निरीक्षक-अब्दुल रहमान खान द्वारा नया शहर टी टी नगर में हाथ ठेला वाले एवं पार्किंग संचालक की एक बैठक उप पुलिस अधीक्षक यातायात नया शहर टी. टी. नगर के कार्यालय में रखी गई। जिसमें लगभग 60 हाथ ठेला वाले एवं पार्किंग संचालक उपस्थित हुये। जिनसे बैठक में टी टी नगर की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और उनके सुझाव भी प्राप्त किये गये। चर्चा के दौरान हाथ ठेला वालों ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है कि वह अपने हाथ ठेले मुख्य मार्ग अथवा रोड किनारे खडा नहीं करेंगे और यातायात बाधित न हो, इस प्रकार एक पंक्ति में लगाकर खडा करेंगे। इसी प्रकार पार्किंग संचालक को निर्देश दिये गये हैं कि वह दो पहिया वाहनों की पार्किंग कराते समय एक पंक्ति में ही वाहन खडे करवायें तथा कोई भी वाहन पार्किंग स्थान के बाहर रोड पर खडा न हो, यह भी सुनिश्चित करे। उक्त यातायात व्यवस्था के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशनरेन्द्रसिंह तोमर : होली पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है

होली पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है, हिल-मिलकर उत्सव का आनंद लेकर सभी आल्हादित करें - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदे श संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने होलिकोत्सव के अवसर पर जन-जन की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए पर्व को आनंदपूर्वक मनाने का आग्रह किया है। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि 28, 29 एवं 30 मार्च को मंडलषः होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित कर सभी को पर्व के आनंद से आल्हादित करें।   नरेन्द्रसिंह तोमर ने अपने शुभकामना संदे श  में कहा है कि होली का पर्व भारत की सनातन उत्सवी परंपरा का गीत है और सभी इसके आनंद से आल्हादित होंगे। होली पर्व सत्य की असत्य पर विजय भी है। नये धान्य का स्वागत है और प्रकृति के सौन्दर्य का अवगाहन करते हुए इस उत्सव में सब के मन मिलते है। आनंद में एकाकार होकर भेदभाव, गिले-षिकवे भूल जाते है। होली-मिलन के उत्सव में सभी का गले मिलकर स्वागत करें और स्नेह के बंधन से आबद्ध करें। अरविन्द मेनन ने कहा कि उत्सव की मस्ती आपसी सौहार्द, भाई-चारे और सम्मान मे

भोपाल पुलिस अधीक्षक, भोपाल दक्षिण क्षेत्र न्यूज़

भोपाल पुलिस अधीक्षक, भोपाल दक्षिण क्षेत्र न्यूज़  1.        बदमाशों की धरपकड़ एवं संदिग्घ वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 23.3.12 को चेकिंग के दौरान थाना स्टेशन बजरिया अंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन इंडिका वाहन फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहे आरोपी राजू राय पुत्र बिहारी लाल राय उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 111/13 धारा 473 भादवि व 39, 192, 146, 196, एवं 16 (3 म.प्र. करे.अधि.) पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।   2.     थाना रातीबड़ के अपराध क्रमांक 45/13 धारा 392 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट के आरोपी सुरेन्द्र उर्फ कल्लू मीणा पिता रमेश चंद्र मीणा 22 वर्ष तथा विनोद तंवर पिता राधेश्याम तवंर 20 वर्ष दोनों ही निवासी रेहटगांव थाना रेहटगांव जिला हरदा को गिरफ्तार किया गया था, जो दिनांक 20.3.13 को पुलिस हिरासत से फरार हो गये थे। दिनांक 20.3.13 को थाने में प्रआर 1939 भैया लाल साहू तथा आरक्षक 575 मनीष सेन की लापरवाहीपूर्ण ड्यूटी के कारण  प्रआर 1939 भैया लाल साहू तथा आरक्षक 575 मनीष सेन थाना रातीबड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र,

म.प्र. नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने पटेल नगर और सिद्धार्थ लेक सिटी का किया भ्रमण

Image
पटेल नगर को मिलेगा नर्मदा जल जनभागीदारी से होंगे विकास कार्य नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने पटेल नगर और सिद्धार्थ लेक सिटी का किया भ्रमण नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने निगम अधिकारियों के साथ  रायसेन रोड स्थित पटेल नगर और सिद्धार्थ लेक सिटी कालोनी का भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को जानने हेतु उनसे सीधा संवाद किया। उन्होंने पटेल नगर की खराब सड़कों एवं सीवेज नेटवर्क को सुधारने हेतु इस्टीमेट तैयार कर कार्यवाही करने को कहा। गौर द्वारा स्थानीय नागरिकों से विकास कार्यों में जनभागीदारी करने का आव्हान करने पर नागरिकों ने सहमति व्यक्त करते हुए विकास कार्यों में जनभागीदारी के माध्यम से सहयोग का भरोसा दिलाया। गौर ने पटेल नगर के रहवासियों को नर्मदा जल कनेक्शन प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।   पटेल नगर में भ्रमण के दौरान नागरिको ने आनंद नगर से पटेल नगर तक स्ट्रीट लाईट लगवाने एवं कालोनी में वर्षाऋतु के दौरान जल जमाव की शिकायत की। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने नागरिको की उक्त समस्या का स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिये।

भोपाल पुलिस न्यूज़

भोपाल पुलिस न्यूज़  दिनांक-26.03.13 को होलिका दहन, दिनांक-27.03.13 को धुलेडी व 30.03.13 को रंगपंचमी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष भोपाल मंे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक उपेन्द्र जैन पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोंन, भोपाल द्वारा आज दिनांक 22.03.13 को सायं को 17.00 बजे ली गई। जिसमें डी.श्रीनिवास वर्मा उप पुलिस महानिरीक्षक, सुशांत कुमार सक्सैना पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अरविन्द सक्सैना पुलिस अधीक्षक उत्तर एवं अंशुमान सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिण, भोपाल सहित सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित थे । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल झोंन, भोपाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त त्यौहार के अवसर पर फिक्स प्वाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन पर चलने वाली तीन सवारी की सख्ती से चैकिंग की जावे। लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे।  होली व रंगपंचमी के अवसर पर नगर में 568 फिक्स प्वाईंट लगाये जावेंगे, जो असामाजिक तत्वों, शराब

Sports News - इंटर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट 2 अप्रैल से ओंल सेंट कॉलेज ग्राउण्ड पर

इंटर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट 2 अप्रैल से ओंल सेंट कॉलेज ग्राउण्ड पर गांधी नगर स्थित आल सेंट कॉलेज ऑफ टैक्नालॉजी ग्राउण्ड पर 2 अप्रैल से अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयेाजन द. आई. रिस. आर. एम. बी.ई. इंटर स्कूल क्रिकेट का शुभारंभ होगा। जो भी स्कूल इस दूर्नामेंट में भाग लेना चाहते है वो 1 अप्रैल तक आॅल सेंट स्कूल, ईदगाह हिल्स पर सचिव अनवर उसमानी जी से सुबह 09ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in          

नरेन्द्रसिंह तोमर - मध्यप्रदेश में किसानों के दुख दर्द में पार्टी और सरकार उनके पीछे चट्टान की तरह तत्पर हैयुद्ध स्तर पर राहत पहुचाई जायेगी

मध्यप्रदेश में किसानों के दुख दर्द में पार्टी और सरकार उनके पीछे चट्टान की तरह तत्पर हैयुद्ध स्तर पर राहत पहुचाई जायेगी - नरेन्द्रसिंह तोमर   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने हाल के दिनों में प्रदेश के कमोवेश तीन दर्जन जिलों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ढाई लाख से अधिक किसानों की फसलों की क्षति पर चिंता व्यक्त की है और किसानों को विश्वास दिलाया है कि राज्य सरकार और पार्टी संगठन संकट के इस दौर में अन्नदाता किसानों के पीछे चट्टान की तरह खडा है। किसानों को हर संभव राहत सुनिश्चित की जायेगी जिससे वे आगामी खरीफ के बारे में निश्चिंत हो सके और अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम बनें। नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के दुख दर्द में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के पहंुचने और युद्ध स्तर पर क्षति के आंकलन का ब्यौरा तैयार कर राहत देने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया है। नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रशासकीय अमले से अन्नदाता के प्रति उदार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। आपने कहा कि बीमा का लाभ किस

म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जवाब दें, दुश्कर्मों का यह सिलसिला आखिर कब तक चलेगा ?

मुख्य मंत्री और गृह मंत्री जवाब दें, दुश्कर्मों का यह सिलसिला आखिर कब तक चलेगा ?: भूरिया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने दुश्कर्म की शर्मनाक घटनाओं पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार की विफलता पर गहरी चिंता प्रगट करते हुए आज जारी बयान में कहा है कि पूरा प्रदेश गैंगरेप, बलात्कार और पीडि़ताओं की हत्या की रोज हो रही घटनाओं को लेकर सदमे की स्थिति में है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इन जघन्य अपराधों की इंतहा हो जाने के बाद भी मुख्य मंत्री और गृह मंत्री हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं। क्या उन्हें प्रदे श की महिलाओं और मासूम बच्चियों के मान-सम्मान की अब जरा भी चिंता नहीं रह गई है ? क्या उन्होने अब राजधर्म निभाने के अपने संवैधानिक दायित्व से तौबा कर ली है ?   आपने कहा है कि इन शर्मसार करने वाली अमानवीय घटनाओं के जरिये अपराधी लोग सरकार के अस्तित्व को खुली चुनौती दे रहे हैं। प्रदे श की जनता मुख्य मंत्री और गृह मंत्री से यह जानना चाहती है कि पूरे दे श में प्रदे श के माथे पर बदनामी का कलंक लगाने वाले दुश्कर्मों का यह सिलसिला आखिर कब थमेगा

लेखक - श्रीमती रंजना बघेल महिला एवं बाल विकास मंत्री, मध्यप्रदेश शासन

Image
भगोरिया प्रणय पर्व नहीं, सांस्कृति एवं मोज-मस्ती का पर्व है धार, झाबुआ, अलिराजपुर व बड़वानी में मनाया जाता है उत्सव लेखक - श्रीमती रंजना बघेल महिला एवं बाल विकास मंत्री, मध्यप्रदेश शासन भारतीय पंरपरा में रीति-रिवाज आज भी विद्यमान है। पूर्व से लेकर पष्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक विभिन्न प्रकार की परंपराएं व मान्यताएं हैं। ऐसा ही एक पर्व मालवांचल के कुछ जिलों में प्रमुख्ता से मनाया जाता है, जिसे भगोरिया पर्व के नाम से जाना जाता है। वर्ष में एक बार होली से एक सप्ताह पूर्व से शुरू होकर होली जलने तक बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व धार, झाबुआ, अलिराजपुर व बड़वानी जिले के आदिवासियों के लिए खास महत्व रखता है। आदिवासी समाज मुलतः किसान है। ऐसी मान्यता है कि यह उत्सव फसलों के खेतो से घर आने के बाद आदिवासी समाज हर्ष - उल्लास और मोज-मस्ती को पर्व के रूप में सांस्कृतिक परिवेष में मनाता है। इस पर्व में समाज का हर आयु वर्ग सांस्कृतिक पर्व के रूप में सज-धज कर त्यौहार के रूप में मनाता है। भगोरिया पर्व आदिवासी संस्कृति के लिए धरोहर है इसलिए ये वा

बंशीलाल गुर्जर ( बीजेपी )- कृषि उत्पादन सुरक्षा बिल लाकर खेती को संरक्षण दिया जाये

कृषि उत्पादन सुरक्षा बिल लाकर खेती को संरक्षण दिया जाये - बंशीलाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बंषीलाल गुर्जर ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक की तरह ही संसद में कृषि उत्पादन सुरक्षा विधेयक लाया जाये। कृषि उत्पादन सुरक्षा कानून कृषि की अर्थव्यवस्था के लिये कवच साबित होगा और इससे खाद्य सुरक्षा को संबल मिलेगा। दे श की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। 65 प्रति श त आबादी खेती से परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। जीडीपी में कृषि का आज भी उल्लेखनीय योगदान है।   बंशीलाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि खेती का व्यवसाय दोहरे जोखिम से जुड़ा है। जब अच्छी फसल आती है तब भी किसान के सामने विपणन का संकट होता है। जब फसल बिगड़ जाती है तो लागत भी वसूल नहीं हो पाती। साल दर साल खेती को मौसम की निर्ममता तबाह करती चली आ रही है। किसान को न तो सभी फसलों के लिये समर्थन मूल्य की गारन्टी मिलती है और न फार्म इनपुट की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिये कोई प्रभावी मेकेनिज्म बना है। उल्टे सारे फार्म इनपुट बाजार के रहमोकरम पर छो