Posts

Showing posts from February, 2013

नरेन्द्रसिंह तोमर - मध्यप्रदेश में भारतीय जनता के प्रदेश अध्यक्ष - रेल बजट से निराश

Image
रेल बजट: ‘‘संसद से शुरू और सोनिया पर खत्म, मध्यप्रदेश और आम आदमी निराश’’ - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने रेल बजट को निराशजनक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की उपेक्षा की गयी है। मध्यप्रदेश में रेल सेवाओं के विस्तार और संवर्धन की योजनाओं को ओझल किया गया है। इस बजट में भी पिछले बजट की तरह यह देखने में आया कि रेलमंत्री की बजट यात्रा संसद से शुरू होकर सोनिया गांधी पर समाप्त हुई, जिससे मध्यप्रदेश और आम आदमी निराश हुआ है। लगता है कि रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रायबरेली-अमेठी को ही भारतीय रेल क्षेत्र मानकर विकास के लक्ष्य की इतिश्री कर ली है। उन्होनें रोजगार एवं रेल उद्योगों को लेकर किसी भी प्रकार का मध्यप्रदेश में न होना इस बात का द्योतक है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के साथ गंभीर भेदभाव करती है।   उन्होनें कहा कि रेलवे की आमदनी बढ़ाने में मध्यप्रदेश की सवा सात करोड़ जनता का भी बड़ा हिस्सा है, परन्तु उसका भी ख्याल नहीं रखा गया और मध्यप्रदेश के हिस्सें में रेलवे उपकरण बनाने के बड़े कारखाने प्रदेश में

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भोपाल में महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया

Image
      मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भोपाल में  महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रदेश भर में मंडल स्तर तक संत श्री रविदास जयंती पर महान संत को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए प्रदेशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। ‘‘महाजनसंपर्क‘‘ अभियान आज से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक प्रदेश के 14 नगर निगम, 88 नगरपालिकाओं और 236 नगर पंचायतों, 23 हजार ग्राम पंचायतों तक करीब 3500 टोलियां 53 हजार मतदान केन्द्रों के ढ़ाई करोड़ मतदाताओं के बीच पहंुचेगी।  भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल नगर द्वारा आयोजित संत श्री रविदास जयंती पर आज प्रातः 10 बजें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने नया बसेरा, कोटरा-सुल्तानाबाद बस्ती में संत श्री रविदास जी के मंदिर पर आरती, पूजन-अर्चना के बाद महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग की चिंता मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है। समाज के दीन-हीन दुखियों की सेवा ही हमारा एकमात्र संकल्प है। जिसे पूरा करने के लिए मैं निरंतर सत

इंजीनियर संजीव सक्सेना - गुमशुदा बच्चों को लेकर जन हस्ताक्षर अभियान को भारी समर्थन

Image
        गुमशुदा बच्चों को लेकर जन हस्ताक्षर अभियान को भारी समर्थन भोपाल। ‘‘मध्यप्रदेश देश के उन पांच बड़े राज्यों की सूची में शामिल है, जहां बच्चों के गायब होने की घटनाएं सर्वाधिक हैं और आंकड़े चैंकाने वाले हैं। प्रदेश में वर्ष 2008 से जनवरी 2013 तक 5096 बच्चियां गायब हुई हैं। पिछले 4 वर्षों में अकेले भोपाल शहर से 2777 बच्चे गायब हुए हैं तथा जनवरी 2012 से 31 अक्टूबर 2013 तक प्रदेश में 2632 बच्चे गुमशुदा हुए। इनमें से कई बच्चों का अभी भी अता-पता नहीं है।’’   यह जानकारी आज शाम न्यू मार्केट स्थित टाप एन टाउन के सामने आयोजित एक जन हस्ताक्षर अभियान के अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि इंजीनियर संजीव सक्सेना ने दी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की गुमशुदगी के बाद भी प्रदेश सरकार इन्हें खोजने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।   इस अवसर पर खोए हुए बच्चों व उनके पालकों की व्यथा-कथा को व्यक्त करने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में आम जनता की भागीदारी रही साथ ही कुछ गुमशुदा बच्चों के अभ

(Sports News) तनमन ट्राफी पर सुनील श्रवण क्लव का कव्जा

Image
        तनमन ट्राफी पर सुनील श्रवण क्लव का कव्जा   (पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न) ` भोपाल में कर्मवीर सेना द्वारा वावेअली ग्राउण्ड पर चल रहे तनमन ट्राफी अनुसुचित जाति/जनजाति क्रिकेट टुर्नामेंट का समापन समारोह/पुरूस्कार वितरण बी.डी.सी.ए. के चेयरमेन अरूणेशवर सिंहदेव बावा के मुख्य आतिथ्य एवं तनमन के एम.डी आकाश गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष केलाश मिश्रा, जिला काग्रेस अध्यक्ष पी.सी., बेंकटेश गोयल एवं रामबाबू शर्मा के अलावा कर्मवीर सेना के अध्यक्ष आशिश श्रवण, सचिव हीरालाल श्रीवास, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सूरज वागजेई सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मोजुद थे।    फाईनल मुकावला- मालवीय क्लव एवं सुनिल श्रवण क्लव के वीच खेले गये फाईनल मेच में सुनिल श्रवण क्लव ने टास जितकर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारीत 20 ओवर में 190 रन 5 विकेट खोते हुए बनाये। विरेन्द्र वेध्य ने 64 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाये जिसमें 10 चैके और 3 छक्के शामिल है। वहीं अजय ने 19 गेंदों में 39 रन बनाये जिसमें 8 चैके शामिल है। मालवीय क्लव की

संजीव सक्सेना - गुम बच्चों पर सरकार को जगाने जन हस्ताक्षर अभियान

Image
      गुम बच्चों पर सरकार को जगाने जन हस्ताक्षर अभियान भोपाल - मध्यप्रदेश देश के उन पांच बड़े राज्यों की सूची में शामिल है जहां बच्चे गायब होने की घटनाएं सर्वाधिक एक और आंकड़ा चैंकाने वाला है, प्रदेश में पिछले पिछले वर्ष 2008 से जनवरी 2013 तक 5096 लड़कियां गायब हुई है। पिछले 4 वर्षो में भोपाल शहर से 2777 बच्चे गायब हुए है तथा जनवरी 2012 से 31 अक्टूबर 2012 तक प्रदेश में 2632 बच्चे गुमशुदा हुए और उनमें से अभी भी कई बच्चों का कोई अता-पता नहीं है। चिंताजनक बात यह भी है कि इन गुमषुदा बच्चों में से 5096 लड़कियां हैं। इसके अलावा यह भी चिंताजनक है कि यह केवल दर्ज प्रकरणों की संख्या है। इतने बड़े पैमाने पर बच्चों का गायब होना अपने आप में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। सवाल यह भी है कि ये बच्चे जाते कहां हैं, दरअसल इनमें से अधिकांश बच्चे व्यापार का शिकार हो जाते हैं। प्रमाणों के आधार पर यह बात सिद्ध हो चुकी है कि इनमें से अधिकांश बालिकाएं व्यापार का शिकार हो गई हैं। प्रदेश से बड़े पैमाने पर बेटियों की तस्करी जारी है।   इस गंभीर विषय पर प्रदेश सरकार को जगाने के उद्देश्य

तनमन ट्रॅाफी: सुनिल श्रवण और मालवीय क्लब फाईनल में आमने-सामने

Image
        तनमन ट्रॅाफी: सुनिल श्रवण और मालवीय क्लब फाईनल में आमने-सामने   फाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कल होगा सम्पन्न।   भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली पर चल रहे ‘‘तनमन ट्राफी’’ क्रिकेट टुनामेंट के 13 वें दिन, पहला सेमीफाईनल मैच - सुनिल श्रवण एवं शिवधाम क्लब के बीच खेला गया । सुनिल श्रवण क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शिवधाम ने बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 15-15 ओवर के मैच में 101 रन बनाये जिसमें ओम ने 25 और विक्की ने 24 रन बनाये सुनिल श्रवण क्लब की ओर से कपिल ने 3 विरेन्द्र वैध एवं अनुप 2-2 विकेट लिये वही सुनिल श्रवण क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 4 विकेट खोकर शैलेन्द्र के 38 और विजय के 24 रन की बदौलत यह मैच जीत लिया। शैलेन्द्र को 38 रन के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। दूसरा मैच - दूसरा सेमीफाईनल मैच महात्म गांधी क्लब ओर मालवीय क्लब के बीच के खेला गया महात्मा गांधी ने टॉस जीतकर मालवीय क्लब को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। मालवीय क्लब की ओर सुरेश ने 30 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 71 रन बनाये और रोहित ने 3 छक्कों

नरेन्द्रसिंह तोमर - बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान में 25 फरवरी से

Image
        महाजनसंपर्क अभियान में 25 फरवरी से, पार्टी मतदाताओं  से घर-घर जाकर संवाद और संपर्क करेगी - नरेन्द्रसिंह तोमर     मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि 25 फरवरी को प्रदेश में मंडल स्तर तक संत रविदास जयंती का सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की जायेगी, जो 25 दिन चलेगा और नगर, ग्राम केन्द्र होते हुए कार्यकर्ताओं की टोलियां आंचलिक सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों के साथ पगडंडियों से होते हुए 53 हजार मतदान केन्द्रों के मतदाताओं के बीच पहुचेगी।   तोमर ने कहा कि 25 फरवरी से रविदास जयंती पर पूजा अर्चना आशीर्वाद लेकर ‘‘महाजनसंपर्क‘‘ अभियान में जुटेंगे जो 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सफलताओं तथा केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की विफलताओं को मतदान केन्द्र के मतदाताओं तक पहुंचायेंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिये पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रमुखों को जिलेवार प्रभारी मनोनीत किया है। मुरैना, श्योप

( क्रिकेट ) स्पोर्ट्स न्यूज़ - तनमन ट्रॅाफी: मालवीय क्लब और शिवधाम क्लब सेमी-फाईनल में पहुचे

Image
    स्पोर्ट्स न्यूज़ तनमन ट्रॅाफी: मालवीय क्लब और शिवधाम क्लब सेमी-फाईनल में पहुचे विधायक आरिफ अकील ने पुरूस्कार वितरण किये।   भोपाल - कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली पर चल रहे ‘‘ तनमन ट्राफी ’’ क्रिकेट टुनामेंट के 12 वें दिन, पहला मैच - अमन और मालवीय क्लब की टीम आमने सामने उतरी। अमन क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मालवीय क्लब ने पहले बब्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। उनकी और से नरेन्द्र मालवीय ने 26 रन और लोकेश मालवीय ने 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन क्लब की टीम 89 रन ही बना पाई। मालवीय क्लब की ओर से नरेन्द्र मालवीय ने 5 विकेट लिये। उन्हें उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।   दूसरा मैच - शिवधाम और भगतसिंह की टीम आमने-सामने थी। शिवधाम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से अजय भगवानिया ने सर्वश्रेष्ठ 112 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भगत सिंह की टीम केवल 152 रन ही बना सकी। शिवधाम ने यह मैच 75 रनों से जीता। अजय भगवानिया को 112 रन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।   पुरूस्कार वि

विकासोन्मुखी, जनराहत देने वाला बजट - नरेन्द्रसिंह तोमर

    बज ट 2013   से खुश है बीजेपी सरकार ( EXCLUSIVE ) विकासोन्मुखी, जनराहत देने वाला बजट - नरेन्द्रसिंह तोमर मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के प्रस्तावित बजट को विकासोन्मुखी और आम आदमी को राहत पहुंचाने वाला बजट बताते हुए कहा कि इसमें जहां प्रदेश की अधोसरंचना विकास का संकल्प है वहीं प्रदेश में हरितक्रांति को सशक्त आधार देने के लिए सिंचाई, बिजली में प्रचुर प्रावधान करके प्रदेश के अन्नदाताओं को हर संभव राहत पहुंचाने और उत्पादन वृद्धि में सक्षम होने का प्रबंध किया है। किसानों, निर्धनों, महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने प्रोत्साहन दिया है। प्रदेश में वित्तीय प्रबंधन में आई कुशलता का ही परिणाम है कि प्रति व्यक्ति आय बढ़कर तीन गुना 43,864 रू. हो गयी है। घरेलू उत्पाद की दर 10 प्रतिशत पिछले पांच वर्षों में रही है जो 2002 और 2003 में ऋणात्मक थी। नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनोन्मुखी और विकास को गति देने वाले बजट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और वित्त मंत्री राघवजी भाई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता को बधाई दी ह

मानक अग्रवाल ( कांग्रेस ) : बजट 2013 का विरोध

    इस बजट से न तो आम आदमी का भला होगा, न ही प्रदेश का विकास होगा: मानक अग्रवाल ( कांग्रेस ) भोपाल 22 फरवरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने भाजपा सरकार के वर्ष 2013-14 के बजट को ‘दिशा भ्रमित’ बजट बताते हुए प्रतिक्रिया दी है कि इस बजट ने इस तथ्य की पुष्टि कर दी है कि शिवराजसिंह चैहान की ‘आत्ममुग्ध सरकार’ प्रदेश के विकास और आम आदमी के सुख-दुख को नजर अंदाज करते हुए बहुत आगे बढ़ गई है। इस बजट से लगता ही नहीं कि सरकार को प्रदेश के सुनियोजित और संतुलित विकास और प्रदेशवासियों की खुशहाली की चिंता है। बजट में कोई भी ऐसा नया प्रस्ताव नहीं है, जिसके बूते पर जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास पैदा होने के हालात बने। दूसरी तरफ 71 हजार करोड़ के घाटे के संकेत भी दिये गए हैं। विधान सभा चुनाव के बाद प्रदेश की जनता को इस बड़े घाटे के दुष्परिणाम भुगतना होंगे। मानक अग्रवाल ने कहा है कि कर्मचारी वर्ग को भी इस बजट ने भारी निराश किया है। सेवारत और पेंशन भोगी कर्मचारियों की करोड़ों की ऐरियर की जो राशि राज्य सरकार दबाये बैठी है, उसके

Hindustan Vichar Exclusive कांग्रेस के सुरेश पचौरी ने शरद पवार को लिखा पत्र

Image
      हिन्दुस्तान विचार एक्सक्लूसिव    कांग्रेस के सुरेश पचौरी ने शरद पवार को लिखा पत्र HINDUSTAN VICHAR News Section www.hindustanvichar.blogspot.in

(Sports) Cricket News

Image
    Bhopal : Cricket Update   तनमन ट्रॅाफी: भगतसिंह एवं सुनील श्रवण क्लब की शानदार जीत भोपाल कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली पर चल रहे ‘‘तनमन ट्रॉफी’’ क्रिकेट टुनामेंट के 11 वें दिन, पहला मैच - भगत सिंह क्लब और बाथम जूनियर के मध्य हुआ। बाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। भगतसिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए जिसमें अजय ने 46 गेंदों में 78 और मुकेश व रावि ने 23 - 23 रन बनाये। बाथम के पिन्टू ने 2 विकेट लिए। बाथम क्लब ने बल्लेबाजी करते हुएसभी विकेट 12.5 ओर में खोते हुए 75 रन पर आल आउट हो गयी। उनकी ओर से सर्वाधिक 36 रन जयप्रकाश ने लिए। भगतसिंह के अजय ने 5, महेश व नीरज ने 2-2 विकेट लिए, 96 रन से जीते भगतसिंह क्लब के अजय को 78 रन, 5 विकेट हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच - आर्यन क्लब व सुनील श्रवण क्लब के मध्य हुआ। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्लब ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। नीरज ने 39, नितिन ने 36 रन का योगदान किया। सुनील श्रवण क्लब की ओर से कपिल विकास ने 3-3 विकेट व वीरेन्द्र वैध ने 2 विकेट लिये। सुनील श्र

भोपाल नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंग्स् के खिलाफ कार्यवाही तेज

भोपाल नगर निगम द्वारा अवैध होर्डिंग्स् के खिलाफ कार्यवाही तेज   भोपाल नगर निगम द्वारा विज्ञापन प्रदर्शित करने हेतु शहर में अवैध रूप से लगाये गये होर्डिंग्स् एवं छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड के खिलाफ कार्यवाही तेज करते हुए न्यू मार्केट, रोशनपुरा चैराहा, जहांगीराबाद क्षेत्र में लगे 10 छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्डों को हटाकर जप्त करने की कार्यवाही की। भोपाल की महापौर कृष्णा गौर एवं निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले द्वारा शहर में अवैध रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड/होर्डिंग्स के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम के अमले द्वारा अवैध रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड एवं होर्डिंगों को चिह्नित कर उन्हें हटाने की कार्यवाही की जा रही है। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले एवं होर्डिंग स्क्वाॅड ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए न्यू मार्केट से 01, रोशनपुरा चैराहे से 06 एवं जहांगीराबाद से 03 सहित कुल 10 छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाकर जप्त करने की कार्यवाही की। HINDUSTAN VICHAR   News Section www.hindustanvichar.blogspot.in

शिवराजसिंह चैहान - जलवृष्टि और ओला पीडि़त किसानों को राहत दी जायेगी, पं. दीनदयाल के सपनों की सरकार, जनता की उम्मीदों, आशा और विश्वास पर खरे उतरे

Image
      जलवृष्टि और ओला पीडि़त किसानों को राहत दी जायेगी, पं. दीनदयाल के सपनों की सरकार, जनता की उम्मीदों, आशा  और विश्वास पर खरे उतरे - शिवराजसिंह चैहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियो के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने में सरकार पूर्ण मनोयोग से जुटी हुई है। जनता की उम्मीदों, आशा और विश्वास पर हमें खरे उतरना है। भारतीय जनता पार्टी को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाएं। जनता की निगाहें भारतीय जनता पार्टी पर केन्द्रित है। देश के अन्य सभी राजनैतिक दलों ने जनता का विश्वास खो दिया है, क्योंकि वे विचार शून्य हो गए है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है, जिसमें ध्येय के प्रति निष्ठा और मूल्य आधारित राजनीति जिसका मिषन है। उन्होंने कहा कि पार्टी के मंडल पदाधिकारी ही पार्टी का चेहरा है। जनमानस का निर्माण करने में वे समर्थ है। पार्टी कार्यकर्ता हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि हम किसी उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते है। हमारा उद्देश्य एकात्म मानवदर्

मिनीबस मार्ग में परिवर्तन

भोपाल मिनीबस रूट में परिवर्तन हबीबगंज नाका से शालीमार तिराहा होकर आर0आर0एल0 तक आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य के कारण नाका हबीबगंज गणेश मंदिर से शालीमार तिराहे तक चलने वाली बस टी0आर0- 01 एवं एस0आर0-08, तथा मिनीबस रूट नं0 02 एवं 11 के मार्ग में परिवर्तन कर मानसरोवर, सुभाष स्कूल, हबीबगंज थाना, बिठ्ठल मार्केट, बॉसखेडी होकर किया गया था । आमजनता के अनुरोध एवं हबीबगंज रेल्वेस्टेशन आने जाने वाले यात्रियों की असुविधा को देखते हुए आज वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बैठक कर निर्देशित किया कि मानसरोवर तक आने वाली बसें हबीबगंज रेल्वेस्टेशन तक जावेंगी एवं सवारी उतार कर/लेकर वापस मुड़कर मानसरोवर आवेंगी । इसके पश्चात अपने निर्धारित रूट के अनुसार गंतव्य की ओर रवाना होगी । निर्देशानुसार बसों का संचालन यातायात का बल लगाकर आज शांयकाल से प्रारंभ कर दिया गया है । नियमों का उल्लंघन कर ई-3 अरेरा कालोनी एवं नर्मदा अस्पताल मार्ग पर चलने वाली पाँच मिनी बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । HINDUSTAN VICHAR News Sect ion   www.hindustanvichar.blogspot.in

भोपाल नगर निगम - 11 प्रगणकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन का सर्वे कार्य प्रारम्भ न करने वाले 11 प्रगणक निलंबित समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2012 के अंतर्गत सर्वे कार्य पर उपस्थित न होने वाले 11 प्रगणकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारियों के आदेश संबंधित कर्मचारियों एवं उनके विभाग अध्यक्षों को भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सर्वे कार्य में नागरिकों के पंजीकरण का कम्प्यूटराईजेंशन तीव्र गति से करने हेतु संबंधित जोनल अधिकारियों को भी निगम के अपर आयुक्त प्रमोद शुक्ला ने बैठक आहूत कर निर्देशित किया गया साथ ही आगामी 23 फरवरी 2013 को आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा भी की।  जिला कलेक्टर द्वारा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन 2012 के अंतर्गत सर्वे कार्य पर उपस्थित न होने पर एम.एस.ए,रा.ता.प्रशि,अनु,श्यामला हिल्स, भोपाल, आदिवासी विकास विभाग के  संतोष श्रीवास्तव,एण्डू जान, धनसिंह, आयुक्त गृह निर्माण मंडल मुख्यालय, भोपाल के सहायक ग्रेड 3 शशीकान्त माइनकर, सहायक ग्रेड 3 बालकृष्ण मीणा, सहायक ग्रेड 2 राजेन्द्र मालवीय, सहायक ग्रेड 3 राजेश सिंह, स

फिल्म सत्याग्रह के सेट पर प्रकाश झा और अन्ये सूर्यनमस्कार करते हुए

Image
भोपाल मे फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग के सेट पर प्रकाश झा और अन्ये सूर्यनमस्कार करते हुए   HINDUSTAN VICHAR Bollywood N ews Section www.hindustanvichar.blogspot.in

SPORTS News Section - तनमन ट्राफी: ‘‘अमन क्लब और महात्मा गांधी की शानदार जीत’’

Image
तनमन ट्राफी:   ‘‘अमन क्लब और महात्मा गांधी की शानदार जीत’’  भोपाल । कर्मवीर सेना द्वारा बाबेअली मैदान पर चल रहे तनमन ट्राफी क्रिकेट ट्रूनामेन्ट के अन्तर्गत पहला मैच अमन क्लब और अंहिसा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर अंहिसा क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का लक्ष्य दिया प्रदीप ने 48 रन बनाएं । अमन क्लब आखिरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते,  राकेश के 55 रन की मदद से यह मैच शानदार तरीके से जीता। मैन ऑफ दी मैच राकेश को दिया गया।     दूसरा मैच जयप्रकाश क्लब औश्र महात्मा गांधी क्लब के मध्य हुआ। जयप्रकाश क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर रोहित के 39 रनों की बदोलत 156 रन बनाए। महात्मा गांधी क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनू 37 रन की बदोलत और दीपक के 32 रनों की मदद से मैच की 5 गेंदे शेष रहते यह मैच जीत लिया सोनू को 2 विकेट और 37 रन बनाने के लिए मैन ऑफ दी मैच दिया गया ।     पुरूस्कार वितरणः- मुख्य अतिथि के रूप में सेन्ट मायकल के कोच एवं बी.डी.सी.ए.के नव निर्वाचित सह सचिव मोहम्मद शकील ने दोनों मैन ऑफ दी मैच पुरूस्कार

अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा - श्रीराम कथा महोत्सव

      विधिपूर्वक रखे जाएं बच्चों के नाम: प्रेमभूषणजी भगवान की बाललीला के प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता श्रीराम कथा महोत्सव का चतुर्थ दिवस ‘‘कर्मश्री’’ का आयोजन भोपाल, कोलार । भगवान श्रीराम सहित चारों भाईयों का नामकरण विधि अनुसार अध्य्यन कर किया गया था। जिसमें जो गुण और प्रतिभा थी उनका अध्य्यन कर गुरूदेव ने शास्त्रानुसार भगवान के नाम रखे थे। जो सबसे में रमा हुआ है, सर्वव्यापी है उनका नाम ‘राम’ रखा गया। विश्व का जो भरण पोषण करते है, विष्णु स्वरूप हैं उनका नाम ‘भरत’। जिनमें संसार के सारे लक्षणधाम है उनका नाम लक्ष्मण रखा गया । जिनके नाम के स्मरण मात्र से अंतस्थः और बाह्य सभी प्रकार के शत्रुओं का नाश हो जाता है उनका नाम ‘शत्रुघन’ रखा गया। हमें भी बच्चोें के नाम जैसे-तैसे नहीं रखना चाहिए अपितु विधिपूर्वक रखना चाहिए। लग्न , ग्रह, नक्षत्र के आश्रय मे ही सभी का जन्म होता है, उसी हिसाब  से नाम निकलता है और नाम के हिसाब से ही गुण-दोष भी आते हैं। अतः बच्चों का नामकरण शास्त्र-विधि अनुसार होना चाहिए। उक्त सदविचार संत प्रेमभूषण जी महाराज ने कोलार के मंदाकिनी मैदान में ‘‘कर्मश्र