Posts

Showing posts from October, 2012

भोपाल (मध्य प्रदेश ) "थाना छोला मंदिर के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों को पुलिस महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया"

Image
भोपाल (मध्य प्रदेश ) "थाना छोला मंदिर  के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों  को पुलिस  महानिर्देशक  (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया"   पुलिस  महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया’’ दिनांक 23.10.2012 को रात्रि 11.00 लगभग थाना छोला मंदिर के अंतर्गत भ्रमण कर रहे, आर0 2460 मूरत सिंह राजपूत एंव आर0 620 सुरेश बाबू को सूचना मिली की भानपूर/ओवर ब्रिज चैराहा एंव पिपुल्स मेडिकल काॅलेज के मध्य स्थित रोटरी के पास एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है, एंव उसकी मोटरसाईकल भी उसके पास पड़ी है। उक्त सूचना पर आर0 2460 मूरत सिंह एंव आर0 620 सुरेश बाबू तुंरत मौके पर पहुॅचे और उस बेहोश पड़े व्यक्ति को रोड के बीच से अलग कर साईड मे किया। उक्त दोनो आरक्षकों ने अपनी सहायता के लिये प्रआर0 366 श्रीकातं द्विवेदी, आर0 2913 मनोहर सिंह एंव आर0 459 कन्हैया सिंह यादव को उक्त घटना स्थल पर बुला लिया। उक्त बेहोश पड़े व्यक्ति की शिनाख्त  जगदीश पाल निवासी परवलिया के रूप मे हुई। मौके पर पहुॅचे पुलिस कर्मचारियों को इस व्यक्ति के तलाशी के दौरान 250000/- रूपये मिले जिन्हे थाना प्रभारी के पास सुरक्षित कराया गया,

दुर्गा विसर्जन दिनांक 25.10.12

दुर्गा विसर्जन दिनांक 25.10.12 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दुर्गा विसर्जन के अवसर पर दिनांक 25.10.12 को दुर्गा प्रतिमाओ का जुलूस निकाला जावेगा एवं प्रतिमाओ का विसर्जन रानी कमलापति घाट एवं प्रेमपुरा घाट पर किया जायेगा। -ःजूलूलुस का मार्ग निम्नानुसुसार रहेगेगाः- विभिन्न मार्गो से प्रतिमाएं आकर भारत टॉ किज चैराहे पर एकत्र होगी इसके पशचात् जूलुस के रूप में सेंट्रल लायब्रेरी, इतवारा ,मंगलवारा से छोटे भैया चैराहा, जुमेराती गेट ,जनकपुरी, सिंधी मार्केट होते हुए पीरगेट आयेगी। इसके पशचात मोती मस्जिद, रेतघाट ,गिन्नौरी , कमला पार्क, किलोल पार्क, होते हुए रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होगी। जो प्रतिमाएं प्रेमपुरा घाट जाना चाहती है वे पोलिटेक्निक टी.टी.टी आई रोड, सिटी डिपो चैराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने से होते हुए भदभदा तिराहा से प्रेमपुरा घाट तक जायेगी। भारत टॉ किज पर एकत्रित प्रतिमाओ का दुसरा समूह जूलुस के रूप में भारत टॉ किज से तलैया थाना तिराहा, लिली  टॉ किज चैराहा, पीएचक्यू, कंट्रोल रूप से होता हुआ रोशनपुरा, रंगमहल, जवाहर चैक होते हुए डिपो चैराहे से प्रेमपुरा घाट विसर्जन स्थल तक जा

ताबिश खान लाये भोपाल को एक बार फिर सुर्खियों में

Image
ताबिश खान लाये भोपाल को एक बार फिर सुर्खियों में  भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस अस्सो... के प्रेसिडेंट नें एक बार फिर भोपाल का नाम समाचार पत्रों की सुर्खियों में लाकर भोपाल का नाम रोशन कर दिया। देखिये आज के समाचार पत्रों की कत्तिंग साभार दानिक भास्कर  मि. ओलंपिया आएंगे भोपाल भोपाल। पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुई शेरू क्लासिक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। शेरू अंगरीश और हेमंत अंगरीश द्वारा किए गए आयोजन में में मिण् ओलंपिया फिल हित एवं जे कटलरए काय ग्रीन का बॉडी शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता के दौरान भोपाल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसो ... के अध्यक्ष मो ताबिश खान ने जे कटलर से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान जे कटलर ने भोपाल आने का वादा करते हुए मो ताबिश को बधाई दी। दिसंबर में पांच लाख कैश प्राइज चैंपियनशिप . मो ताबिश खान ने बताया कि 1 और 2 दिसंबर को भोपाल में पांच लाख कैश प्राइज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 200 बॉडी बिल्डरों के भाग लेने की संभावना जताई गई है। जिला

इंटरव्यू - राजेश गुप्ता (डायरेक्टर एम.पी. टूरिजम प्रमोशन यूनिट)

Image
पाठकों आज आप जिस व्यक्ति का इंटरव्यू पढ़ रहे है वो है श्री राजेश गुप्ता (डायरेक्टर एम.पी. टूरिजम प्रमोशन यूनिट) राजेश गुप्ता संपूर्ण प्रदेश के सरकारी अफसरो मे अपने आप मे एक मिसाल है। इन्होंने न केवल प्रदेश बल्कि देश मे यह साबित किया है कि अगर आप स्वयं अच्छे है तो आपको सब अच्छे ही मिलेंगे। तो आगे बढ़ते है और शूरु करते है प्रशन उत्तर और पाठको आपको रुबरु करवाते है आज के हमारे गेस्ट श्री राजेश गुप्ता से:- प्र 1. सबसे पहले तो क्या आप अपने जीवन परिचय से अवगत करवायेगे ? उत्तर 1. मेरे फादर आर.बी.आई अधिकारी रहे वो एम.पी. अेपैक्स बैंक मे जी.एम. रहे और मैं आज भी फादर के साथ ही रहता हूँ और पहले भी मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ अनडीवाइडेड के 23 जिलो मे रहा, फिर जहाँ  फादर की पोस्टींग रही वही वही मेरी स्कूल की शिक्षा होती रही, हम लोग सागर काफी समय रहे मेरी फोर्थ क्लास से आठवी क्लास तक की शिक्षा  म.प्र के सागर जिले मे ही हुई, फिर नौवी और दसवी क्लास शिक्षा छिंदवाड़ा से पूरी हुई, ग्यारवी और बारवी क्लास की शिक्षा सतना से पूरी हुई, फिर मैने इंजिनियरिंग मध्यप्रदेश के ही रीवा जिले के रीवा इंजिनियरिं

HINDUSTAN VICHAR got this Letter From Govind Malu

Image
HINDUSTAN VICHAR got this Letter From Govind Malu HINDUSTAN VICHAR (National Magazine & Blog) Contact us : hindustanvichar@yahoo.in

धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Image
धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण     भुवनेश्वर। भारत ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में एक नौसैनिक जहाज से शुक्रवार को अपनी परमाणु-क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का सफल परीक्षण किया। भारतीय नौसे ना के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत पुरी और विशाखापट्टनम के बीच किसी स्थान से नौसैनिक जहाज से यह मिसाइल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने बताया, श्परीक्षण सफल रहा। डीआरडीओ के अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी के देसी तौर पर विकसित नौसैनिक संस्करण धनुष की मारक क्षमता 350 किमी है और यह पांच सौ किलो तक पारंपरिक अथवा परमाणु आयुध ले जा सकने में सक्षम है। रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि धनुष का सुबह 11.25 पर ओडिशा तट से कुछ दूर एक नौसैनिक युद्धक पोत से परीक्षण किया गया। परीक्षण को पूरी तरह सफल बताते हुए गुप्ता ने बताया कि परीक्षण को भारतीय नौसेना के सामरिक बल कमान ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और इसके लिए तय किए गए सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया। हिन्दुस्तान विचार ( राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग )

फोर्ब्स पत्रिका में दर्ज भारतीय ग्रामीण वैज्ञानिक

Image
फोर्ब्स पत्रिका में दर्ज भारतीय ग्रामीण वैज्ञानिक भारत में सबसे ज्यादा बसने वाले ग्रामीण और अर्थ व्यवस्था के रीढ़ बने किसान वर्तमान हालातों में मीडिया से भी कमोबेश बाहर हैं और संसद से भी ? अब गांव, कृषि और किसान से जुड़ी समस्याएं इन संस्थानों में बहस-मुबाहिसा का हिस्सा कम ही बनती है। ऐसे हालात में देश दुनिया के पूंजीपतियों की आर्थिक हैसियत का आकलन करने के लिए मशहूर अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने सात ऐसे सबसे शक्तिशाली भारतीय आविष्कारकों की सूची जारी की है जिन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के बावजूद ऐसी तकनीकें इजात की जिससे देश भर में लोगों को जीवन में बदलाव के अवसर मिले। यहां हैरानी में डालने वाली बात यह भी है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने प्राथमिक स्तर की शालय शिक्षा भी ग्रहण नहीं की है। इनके नाम चयन आईआईएम अहमदाबाद के प्राध्यापक और भारत में हनीबी नेटवर्क के संचालक अनिल गुप्ता ने फोर्ब्स पत्रिका के लिए किया है।         भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन शालेय शिक्षा व कुशल-अकुशल की परिभाषाओं से ज्ञान को रेखांकित किए जाने की विवशता के चलते केवल कागजी काम से जुड़े डिग्रीधा

Brahamakumari`s (Brahamakumar`s) Thoughts

Image
HINDUSTAN  VICHAR (National Magazine & Blog) Contact us : hindustanvichar@yahoo.in

मध्य प्रदेश में मन्दसौर पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी

Image
मध्य प्रदेश में मन्दसौर पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी अफजलपुर में सोनी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश लूटी गई 04 किलो चांदी थाना       यशोधर्मन नगर             अपराध क्रमांक 578/12  धारा 365 भादवि घटना स्थल:- ग्राम सेमली फंटा अरनिया निजामुद्धीन सीतामउ रोड़ दि0 04.10.12 के रात 2.05 बजे  आरोपियों का पूरा नाम व पता:- 1-     राजू पिता बाबु खंा नि0 बिल्लोद, 2-     अषरफ पिता फकीर मोहम्मद नि0 बाजखेड़ी, 3-     बालाषंकर पिता नन्दू उर्फ नन्दलाल नि0 लोटखेड़ी, 4-     याकुब पिता गुलाब नि0 गोपालपुरा सीतामउ, 5-     बाबु खां पिता फकीर मोहम्मद नि0 बिल्लोद, 6-     जाकिर पिता खाजु मोहम्मद नि0 पावटी, 7-     साहिल पिता बाबु खां नि0 बिल्लोद जप्त वाहन:-     स्कार्पिओ जीप एच0आर0 07 क्यू 0830           बोलेरो जीप एम0पी0 14 सीबी 1945 नाम अपहृत:-     सिकंदर पिता अल्लारख अजमेरी नि0 सेमली । अपराध का संक्षिप्त विवरण:-              दिनांक 04.10.12 के रात 02.05 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर मे शांतिदूत दूरभाष नम्बर 242424 पर सिकंदर पिता अल्लारख अजमेरी नि0 सेमली ने सूचना दी कि वह सेमली फण्टा अरनिया निजामुद्धीन