Posts

Showing posts from October, 2013

लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘

लगातार तीसरे दिन भी अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी क्राइम ब्रान्च की सूचना पर  ‘‘अवैध हथियार - देशी रिवाल्वर, देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त ‘‘ (3 आरोपी गिरफ्तार)  भोपाल शहर में आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 के दृष्टिगत् प्रदेश में  आर्दश  आचार संहिता लागू है । चुनाव शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों की धरपकड़, आदतन अपराधी, जिला बदर के आरोपी, स्थायी वारंटों की तामीली की जा रही है । यहाँ गौरतलब है कि लगातार तीन दिनों से क्राइम ब्रान्च की सूचना पर अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी है जिसमें बडी मात्रों में पिस्टल / रिवाल्वर व तलवारें जप्त की जा रही है । सघन पूछताछ के बाद इन बदमाशों की तलाशी व पतारसी के बाद हथियार जप्त हुये है । इनसे लगातार पूछताछ जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रान्च भोपाल द्वारा पूर्व में पकड़े गये हथियारों की कड़ी में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2013 को दोपहर 04.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च एवं थाना एमपीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर रचना नगर अंडर ब्रिज के पास से तीन ब

Mumbai Phoenix Mall - High Street Phoenix celebrates a music themed Dazzling Diwali from 25th October to 5th November

Image
Sa-Re-Ga-Ma-Di-Wa-Li High Street Phoenix celebrates a music themed Dazzling Diwali from 25th October to 5th November Mumbai, 25 October 2013: This Diwali High Street Phoenix, the premier destination centre located at Lower Parel, is inviting you to their music themed annual property “Dazzling Diwali”. Spread over 12 days, from 25 th October to 5 th November , you can take part in a host of music, dance and art themed workshops along with a plethora of fun games, competitions and activities .  The highlight of “Musical Diwali” would be the belly dancing workshop by Veve Dance Academy which is affiliated with the Egyptian Embassy and has been running classes in India since 2006. If you believe your hips don’t lie then 2 nd November you must shimmy to Raqs Sharqi, Tribal & Folk belly dance , along with dancing on live Darbouka . If footwork and acrobatics is more up your alley then attend the B-Boying workshop on 3 rd

कैलाश विजयवर्गीय (भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री) - राहुल जी, यूपीए की कुशासन की वजह से हजारों-लाखों भारतीयों के दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता, भाई-बहन शिकार हुए है? क्या उनके लिए आपके दिल में कोई दुख नही ?

Image
राहुल जी, यूपीए की कुशासन की वजह से हजारों-लाखों भारतीयों के दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता, भाई-बहन शिकार हुए है? क्या उनके लिए आपके दिल में कोई दुख नही? - कैलाश विजयवर्गीय  भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं प्रदे श  के वरिष्ठ मंत्री कैला श  विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी ने जयपुर के कांग्रेस सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संबोधन में अपनी माँ के सम्बन्ध में भावुक भाषण दिया। कांग्रेस के अनेक नेताओं ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि वे भी अपने आंसूओं को नहीं रोक पाए। मीडिया के माध्यम से आपको बहुत प्रचार भी मिला। उन्होंने कहा कि तब से राहुल गांधी लगातार भावुक भाषणों के माध्यम से जनता को ने सिर्फ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे है वरन जनता का ध्यान अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने का असफल प्रयास कर रहे है।    उन्होनें कहा कि चुरू में राहुल गांधी ने अपने भाषण में अपनी दादी एवं अपने पिताजी के निधन को लेकर कुछ पारिवारिक बातों का जिक्र किया। वे खबरें भी आज अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है। स्वाभाविक है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के दुखद निधन पर स

यातायात पुलिस भेापाल - पीली बत्ती एवं लाल बत्ती या हूटर

Image
पीली बत्ती एवं लाल बत्ती या हूटर विषयांकित लेख है कि म0प्र विधान सभा चुनाव वर्ष 2013 नवम्बर में होना है वर्तमान मे आचार सहिता लागू है भोपाल पुलिस द्वारा जनहित में वाहनों में निम्नानुसार वायलेशन करने वाले वाहनों के विरूद्व जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई गई है। किसी भी प्रकार के वाहन जो पीली एवं लालबत्ती, हूटर, वाहन में पद्नाम प्लेट अथवा नंबर प्लेट पर आकृति तेडे मेडे आदि पर निम्नानुसार कार्यवाही की जा रही है - 01. पीली बत्ती एवं लाल बत्ती अनाधिकृत रूप से लगे होना-केन्द्रीय मोटरयान नियम के नियम 108 के अतर्गत कार्यवाही।  02. वाहन मे हूटर या कर्कश ध्वनि के हार्न लगाये जाने पर- केन्द्रीय मोटरयान नियम के नियम 119, एवं मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 190 (2) के अतर्गत कार्यवाही। 03. वाहन में पदनाम की प्लेट लगी होना या अन्य कोई निशान या लिखा होना- केन्द्रीय मोटरयान नियम के नियम 51 (क) के अतर्गत कार्यवाही। अभी तक उपरोक्त धाराओं में वाहन चालकों द्वारा वायलेशन करने वाले 308 वाहनों के विरूद्व मो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आगे भी यह कार्यवाही सतत् जारी र

शिवराजसिंह चैहान - कांग्रेस ने जल, जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किये

Image
कांग्रेस ने जल, जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किये - शिवराजसिंह चैहान भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा में आज कटनी जिले के बिलेहरी पुष्पावती नगरी के बैकुंठ मेला प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस ने जल और जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किये है। दुनिया का ऐसा कोई हिस्सा और ऐसी कोई चीज नहीं बची जिसमें कांगे्रस ने घोटाला नहीं किया हो। जमीन, कोल ब्लाक, 2-जी, पनडुब्बी घोटाले जैसे कई घोटालें कांग्रेस के खातें में दर्ज है। उन्होनें कहा कि एनडीए के शासनकाल में अटलजी ने पोखरण विस्फोट कर विश्व में भारत को शक्तिषाली बनाया था। आज कांग्रेस पूरे देश को तबाह और बर्बाद कर रही है।   सभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकता सड़क, पानी और बिजली में केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेष के साथ सौतेला व्यवहार किया है। बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होनें कहा कि कांगे्रस के राज में मध्यप्रदेश में सड़के नहीं थी। खेतों के लिए किसानों को बिजली और पानी उपलब्ध नहीं था। आज भाजपा सरकार के शासनकाल में कि

ब्राउन शुगर का झांसा देकर, एडवांस रूपये लेकर गायब होने वाले दो ठगों को एमपीनगर में पकड़ा

Image
ब्राउन शुगर का झांसा देकर, एडवांस रूपये लेकर गायब होने वाले दो ठगों को एमपीनगर में पकड़ा   क्राइम ब्रान्च भोपाल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार एमपीनगर क्षेत्र से दो ऐसे ठगों को पकड़ा, जो ब्राउन शुगर पीने वाले नषेड़ेयी को झांसा देकर, एडवांस रूपये लेकर गायब हो जाते थे। उक्त दोनो ठगों को घेराबंदी कर तथा स्वयं पुलिस ने ग्राहक बनकर योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में सफलता अर्जित की है । क्राइम ब्रान्च को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने का धंधा कर रहे हैं उनके पास ब्राउन शुगर है़ येे शहर में एवं भोपाल शहर के बाहर कई नषेड़ियों को एडवांस रूपये लेकर गायब हो जाते है । सूचना की तस्दीक एवं उक्त दोनो ठगों को मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर सूचना मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने हेतु अति0पुलिस अधीक्षक, क्राइम भोपाल द्वारा टीम गठित की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 15 अक्टूबर 2013 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त दोनो ठग आज एमपीनगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति को निषाना बनाने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मुखबिर द्वारा ब

यातायात पुलिस भोपाल - जनहित में जारी

जनहित में जारी यातायात पुलिस, भोपाल द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अपने वाहन पर लाल/पीली बत्ती का उपयोग, हूटर/सायरन लगाकर बजाने एवं नंबर प्लेट पर पदनाम लेख कर/गलत तरीके से नंबर लेख कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध आज दिनांक-   11.10.13 को विभिन्न स्थानो  पर कार्यवाही की गई। जिसमें 02 वाहन अनाधिकृत रूप से हूटर लगाये पाया गया एवं 5 वाहनों पर गलत तरीके से/निर्धारित मानकों के विपरीत नंबर लिखे पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई है । HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in  

Cape Town Cafe (Goa, India)

Image
Tito`s Event Management Pvt. Ltd. (Goa, India) HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

Mumbai High Street Phoenix Mall Celebrates International Day of the Girl Child

Image
High Street Phoenix Celebrates International Day of the Girl Child in association with SNEHA on 11th October Mumbai, 9 October 2013: The current spate of atrocities against women make this year’s International Day of The Girl Child an occasion to be utilized to champion cause of the fairer sex. High Street Phoenix in association with SNEHA , a Mumbai based NGO, is celebrating the International Girl Child Day on 11 th October 2013 from 12 pm – 5 pm at the Courtyard of the destination center. The venue will see a host of activities to mark the celebration. A 5-minute social Rap on the gender issues and girl safety will be followed by a musical skit staged on the title ‘Nari- Shrap ya Vardan?’ a Dance parody on a Bollywood number remarking how special the girls are to their dad and a Fashion Show ‘ Zara Sambhalkar ’ all by the children of NGO SNEHA, Mumbai. There will also be a display of products like quilts, bags etc. from SNEHA's

All-New Innova - Automobile Section - NEW TOYOTA INNOVA

Image
Toyota in India Launches the All-New Innova A defining pinnacleof luxury and elegance Majestic new looks and features redefines India’s Number 1 MPV Introduction of a new premium grade- Z More than 4,30,000 units of Toyota’s flagship brand- Innova, already sold in India Attractively priced, the all new Innova prices start from Rs 12,45,604 (ex showroom Delhi) New Delhi, October 5 th , 2013 : Toyota Kirloskar Motor Pvt. Ltd. (TKM) today announced the introduction of the all new Toyota Innova- India’s most preferred MPV.   Owing to the brand’s luxury & premium positioning, the all new Innova is a defining pinnacle of luxury and elegance. Launched with a new top end Z grade, the new Innova boasts of a whole new set of features which is available in options of a seven & an eight seater in both Euro III & Euro IV. The new added luxury features are as follows: Exterior Bold New Style : The Innova boasts