Posts

Showing posts from November, 2013

भूपेन्द्र सिंह - कृषि सब्सीडी में कटौती भारतीय जनता पार्टी मंजूर नहीं करेगी

कृषि सब्सीडी में कटौती भारतीय जनता पार्टी मंजूर नहीं करेगी - भूपेन्द्र सिंह म. प्र. के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगले माह इण्डोनेशिया के बाली में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की बैठक में विकासशील देशो की खाद्य सब्सीडी पचिमी देशो के निशाने पर होगी। भारतीय सरकार को डब्ल्यूटीओ और पचिमी देशो के सामने हथियार नहीं डालना चाहिए और न ही डब्ल्यूटीओ की उन शर्तों को मंजूर करना चाहिए जिनमें तीन-चार वर्षाें के लिए सब्सीडी दिये जाने की छूट का प्रावधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार संगठन अधिकतम कुल कृषि उत्पादन के दस प्रतिषत पर ही सब्सीडी दिये जाने की वकालत कर रहा है। यदि ऐसा किया गया तो दे श  में सभी खाद्यान्न जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीदी पर रोक लग जायेगी और खाद्य सुरक्षा कानून कागज पर रह जायेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली समाप्त करना सरकार की लाचारी बन जायेगी। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार खाद्य सब्सीडी पर कोई शर्त मंजूर न करे। विदेशी विकसित देशो में कृषि के क्षेत्र में किसानों को प्रकारान्तर मे

नरेन्द्र मोदी - कांग्रेस ने कोयले से बिजली बनाने के बजाए पैसा निकालने का काम किया

Image
कांग्रेस ने कोयले से बिजली बनाने के बजाए पैसा निकालने का काम किया - नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में उन्होंने अनेक सभाएं की है। सभी जगह भारतीय जनता पार्टी विकास के बल पर चुनाव लड रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों ने न सिर्फ विकास के बल पर चुनाव लडा बल्कि चुनाव जीता है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का विज्ञान अलग है, जहां मध्यप्रदे श  के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कोयले से 10 हजार से अधिक मेगावाट बिजली तैयार की वहीं कांग्रेस को सिर्फ कोयले से पैसा निकालना आया है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की ईमानदारी और समर्पण के कारण आज मध्यप्रदे श  बीमारू राज्य से उबरकर उन्नतशील राज्य बना है। उन्होंने कांग्रेस के कोल घोटाले की याद ताजा करते हुए कहा कि 50 साल में कांग्रेस ने कोयले से बिजली के बजाए 4 हजार करोड़ का घोटाला निकाला। कांग्रेस ने जल, थल, नभ सर्वत्र घोटाले किए है। कांग्रेस का विकास से कोई

Mumbai: High Street Phoenix Salutes Sachin Tendulkar

Image
High Street Phoenix Salutes Sachin Tendulkar Through a sand sculpture & a sand sculpting workshop as the November edition of their popular monthly property Talent Tuesday Mumbai, 14 November 2013:  Oscar Wilde had once said, ‘I think God, in creating man, somewhat overestimated his ability’ . Had he been witnessing the master-blaster perform he would have rephrased his words. As the entire world bids farewell to the living legend, High Street Phoenix salutes Sachin Tendulkar on the occasion of his retirement from International Cricket by bringing down the famous sand sculptor Narayan Sahu from Orissa . Narayan will make a live sand sculpture of ‘ Sachin holding a cricket bat in his hand & coming out from a globe’ of approximately 6-7 feet high. He will start making the sculpture on  16th November  and will finish it by  18th November 2013 . And if this gives you an adrenaline rush to do something for the God of Cricket, then High Street Phoe

HINDUSTAN VICHAR (Automobile News Section) - GUJARAT VINTAGE AND CLASSIC CAR CLUB

20 th Nov 2013  GUJARAT VINTAGE AND CLASSIC CAR CLUB The Gujarat Vintage and Classic Car Club is an initiative of various vintage and classic car owners and enthusiasts of Ahmedabad who, started with the goal of organizing drives, trips and events for the members and their cars on a local, national and international scale so that the members have the motivation and encouragement to keep the cars in good running condition and also to preserve Heritage. Till Last year, there was no platform in Gujarat for car owners to share their troubles and experiences, their hard earned knowledge and their sources for the benefit of other vintage and classic car owners who might need help in keeping their cars on the road. The club therefore plans to assist owners of vintage and classic cars in the restoration, preservation and enjoyment of their cars. It is the effort and goal of the club to get together these people, to see that no owner of a vintage car is left

शिवराजसिंह चैहान - कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश और कांग्रेसमुक्त भारत के निर्माण के लिए कमल खिलावें भाजपा को विजयी बनायें

कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश और कांग्रेसमुक्त भारत के निर्माण के लिए कमल खिलावें भाजपा को विजयी बनायें - शिवराजसिंह चैहान मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने आज महाकौशल के धान के कटोरा बालाघाट अंचल में मानेरी, परसवाड़ा, तिरोड़ी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को दिग्विजय सिंह सरकार ने 10 वर्षों में बीमारू राज्य बनाकर मध्यप्रदे श  की हालत बदहाल कर दी थी। प्रदे श  की जनता-जनार्दन ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी को जनादे श  देकर सेवा का मौका दिया और गत् 9 वर्ष 11 माह में मध्यप्रदे श  बीमारू राज्य के अभिशाप से मुक्त होकर दे श  का तीव्र गति से विकसित होने वाला राज्य में बदल गया है। स्वर्णिम राज्य बनानें के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा का कमल खिलायें और विजयी बनायें। कांग्रेसमुक्त मध्यप्रदे श  और कांग्रेसमुक्त भारत दे श  की जनता की आवाज है इस लक्ष्य को पूरा करने में बालाघाट की जनता आगे आये। उन्होनें कहा कि कांग्रेस बदहाली और पिछड़ेपन का पर्याय है, उसनें 10 वर्षो में मध्यप्रदे श  की हालत बदहाल की और 2004 में जबसे केन्द्र में कांग्रेसनीत यूपीए सरकार क

ब्लाक कांग्रेस कमेटी - गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगे आज वरिष्ठ नेतागण संबोधित

गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को करेंगे आज वरिष्ठ नेतागण संबोधित  भोपाल 10 नवम्बर। ब्लाक  कांग्रेस  कमेटी भेल द्वारा गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के  कांग्रेस  कार्यकर्ताओं की बैठक कल 11 नवम्बर सोमवार को अपरान्ह 3.30 बजे भेल कारखाने के गेट नं. 5 के सामने इंटक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई है। बैठक को अ.भा.  कांग्रेस  कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं  कांग्रेस  की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश पचैरी सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।  बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के  कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को  कांग्रेस  प्रत्याशी गोविंद गोयल को भारी बहुमत से विजयी बनाने एवं विधान सभा क्षेत्र के लिए पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।  HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश चुनाव अभियान में भाग लेंगे

वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश चुनाव अभियान में भाग लेंगे भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेने के लिए स्टार चुनाव प्रचारकों की जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी व वैंकेया नायडू, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोषी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती व प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अनंत कुमार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री थावरचंद गेहलोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद व शाहनवाज हुसैन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यम