Posts

Showing posts from August, 2013

Many Many Thanks To MR. NITIN DOSSA (President WIAA) For His Efforts

Many Many Thanks To MR. NITIN DOSSA (President WIAA) For His Efforts WIAA to train School Bus drivers WIAA (Western Indian Automobile Association) has decided to train School Bus Drivers in Road Safety along with RTO in association with V Citizens Action Network headed by Indrani Malkani and with the cooperation of Mr. Anil Garg, School Bus Operators.   The first badge of 200 drivers will start getting training on Saturday 31 st August 2013 at the RTO Andheri. The drivers will be given Rs.1 lac Personal Accident Insurance Policy and Rs.250/- by WIAA as an incentive under the Scheme from MORTH. HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

शिवराजसिंह चैहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश) - मुरैना, शिवपुरी, गुना औद्योगिक गलियारा के निर्माण से उत्तरी मध्यप्रदेश के अंचल में खुशहाली आयेगी मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भूखा, आवासहीन नही रहेगा

Image
मुरैना, शिवपुरी, गुना औद्योगिक गलियारा के निर्माण से उत्तरी मध्यप्रदेश के अंचल में खुशहाली आयेगी मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भूखा, आवासहीन नही रहेगा - शिवराजसिंह चैहान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने ग्वालियर, चंबल अंचल के जनआशीर्वाद यात्रा आज खनियाधाना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरंभ किया। उन्होंने कहा कि 2013 विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार के गठन में पिछोर विधानसभा क्षेत्र का विषेष योगदान होगा। अब तक कांग्रेस के नेतृत्व में इस अंचल में विकास की उपेक्षा हुई है, विकास की जो कमिया रह गयी हैं, उन्हें भारतीय जनता पार्टी सरकार आगामी 5 वर्षों में पूर्ण कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई सरोकार नहीं रहा और उसने दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में 10 वर्षो में मध्यप्रदे श को तबाह किया है। 2004 में केन्द्र में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने दे श का भी बंटाधार कर दिया है। दे श की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले साढ़े 9 वर्षों में मध्यप्रदे श में विकास का कीर्तिमान बनाया है। मध्यप्र

Mumbai High Street Phoenix Mall

Image
GO TREASURE HUNTING THIS MONSOON SEASON! From 28 th August to 1 st September Mumbai, 22 nd August 2013: Looking for an adventure spree this monsoon season? Well! The fun is all within the city as High Street Phoenix organizes a perfect itinerary for the wanderers with a Treasure Hunt from 28 th August until 1 st Sept . Gear up with your Sherlock coats, a good camera and that smart phone to win the Treasure worth Rs 15,000 and more. Date: 28 th August – 1 st September 2013 Venue: High Street Phoenix High Street Phoenix, along with the most popular brands of the city, is about to kick-start a hunt for this Treasure on Twitter. With 15 clues released altogether on 28 August, every participant gets a fair chance to visit the mall to satiate the inquisitive brain. Each participant has to guess the answer and click a picture against the store or location hidden in the clue. Each of these answers h

रामेश्वर शर्मा (बीजेपी) - अयोध्या में 84 कोस पद यात्रा पर उत्तरप्रदेश सरकार के रोक लगाना निंदनीय

Image
अयोध्या में 84 कोस पद यात्रा पर उत्तरप्रदेश सरकार के रोक लगाना निंदनीय - रामेश्वर शर्मा   मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में 84 कोस पदयात्रा पर जो रोक लगाई है, वह निंदनीय है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला सबके लिए चुनौती है। उत्तरप्रदे श सरकार को चाहिए कि वह अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करे और 84 कोस पदयात्रा में संतो का सहयोग करे। उन्होने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई किसी भी धर्म से जुड़े लोग यदि अपनी आस्था प्रकट करना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी इजाजत मिलनी चाहिए। उन्होनें कहा कि उत्तरप्रदे श की राज्य सरकार संतों को सुरक्षा देकर 84 कोसी की परिक्रमा करवाए, यदि सरकार संतों को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। शर्मा ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्म और मजहब के लोगों को अपने धर्म के प्रति आस्था प्रकट करने का अधिकार है। सरकार को चाहिए कि वह संतों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि यदि संत 84 कोसी परिक्रमा करना चाहते हैं तो सर

नरेन्द्रसिंह तोमर (बीजेपी) - खाद्य सुरक्षा विधेयक केन्द्र का चुनावी हथकंडा

Image
खाद्य सुरक्षा विधेयक केन्द्र का चुनावी हथकंडा - नरेन्द्रसिंह तोमर        मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक को राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के बजाय चुनावी हथकंडे की तरह इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सदन में सभी पहलुओं से चर्चा करने के बजाय कोरा दिखावा कर रही है जिससे न तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के बुनियादी पहलुओं पर विचार हो पा रहा है और न केन्द्र सरकार और राज्यों, सत्तापक्ष और विपक्षी दलों में सहमति बन पा रही है। अपने अंतर्विरोधों के कारण पिछले संसद के सत्र में केन्द्र सरकार खाद्य सुरक्षा विधेयक की चर्चा के लिये प्रस्तुत नहीं कर पायी और कोलगेट, रेलगेट भ्रष्टाचार की सत्र भेंट चढ़़ गया। इस सत्र में भी सरकार की तमाम कोशिशो के बावजूद खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा नहीं हो पायी।   उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि इस कानून के अमल के लिये साढ़े 7 करोड़ टन खाद्यान्न की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन राज्यों और

भोपाल पुलिस के प्रारंभ किये गये ‘‘सिटीजन कॉप‘‘ की सफलता जुआरी एवं अन्य अपराधी धराये गये

  भोपाल पुलिस के प्रारंभ किये गये ‘‘सिटीजन कॉप‘‘ की सफलता जुआरी एवं अन्य अपराधी धराये गये           भोपाल शहर में आम जनता को अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु सहभागिता/जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से भोपाल शहर में ‘‘सिटीजन कॉप ‘‘  एप्स प्रारंभ किया गया है जिसमें मोबाइल, टेलीफोन, इंटरनेट व एसएमएस के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों की जानकारी फोटो/विडियो के माध्यम से आम नागरिक दे सकते है जिसमें सूचना देने वाले नागरिक की गोपनीयता सुरक्षित रहती है ।         सिटीजन कॉप अपनी स्थापना के मात्र 15 दिवस के अंदर ही जनता की लोकप्रियता हासिल कर चुका है जिसमें 200 से अधिक नागरिक सूचनाएॅ सिटीजन काॅप के माध्यम से प्रेषित कर चुके है । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कार्यवाही करवाई जाती है । कार्यवाही योग्य षिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जा चुकी है जिनकी संख्या 60 से अधिक है । पुलिस अधिकारी तत्परता पूर्वक इन षिकायतों का निराकरण कर रहे हैं अतः कोई भी षिकायत सिटीजन काॅप पर लंबित नहीं है । नागरिक इस पर अपने सुझाव, पीड़ा, अन्य विभागो की षिकायतें भी प्रेषि

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तकनीकी सहायकों ने संविदा बहाली की मांग को लेकर बोर्ड आफिस चैराहे पर धरना दिया

शिवराज मामा प्रदेश में कैसे बनेगी तीसरी बार सरकार?   अधिकारी कर रहे संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तकनीकी सहायकों ने संविदा बहाली की मांग को लेकर बोर्ड आफिस चैराहे पर धरना दिया ।   भोपाल आज दिनांक 19 अगस्त 2013 ! ग्रामीण पंचायत विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना में संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों ने सेवा समाप्त किये जाने के विरोध में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में बोर्ड आफिस चैराहे पर सेवा बहाली की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि विगत माह ग्रामीण पंचायत विभाग के सचिव ने मुख्य अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना के विंध्यांचल स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ( आर.ई.एस. ) के मुख्यालय पर एक पत्र भेजा था जिसमें यह लिखा था कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य अब मनरेगा के बजट की बजाए राज्य आयोजना मद से किया जायेगा। उसमें कहीं उल्लेख नहीं था कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क योजना में संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों को हटा दिया जाए। लेकिन ग्रामीण या

Gayatri Parivaar Shanti Kunj Haridwar - Invitation

Image
HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

All world Gayatri Pariwar Marching

  Gayatri Pariwar Marching All world Gayatri Pariwar marching on the path of environment protection and conservation has planned a new programme at a small village named Bhainsaygada distt Shajapur (MP) for large Plantation on the top of  a local hill on 24 th of this month.           An innovative initiative for plantation under title “ Vriksha Ganga Abhiyan”  has been started by AWGP and fixed a target of planting 10 mn trees by end of 2013.It has achieved target upto 6 mn  plantation by this month. Under this movement, a new idea of making small local hill tops green has been introduced by AWGP, and starting it from MP state it has now reached to Gujrat, Rajsthan, Maharastra and in others. Total number of such tree planted hills with full plants survival has reached to 30. You will be pleased to know that such plantation is also being done on both banks of rivers like Narmada, Tapti in MP-Gujrat,  Banas in Rajsthan and on Bagmati in Nepal.

Laghi Udyog Bharti M.P. News

Image
HINDUSTAN VICHAR www.hindustanvichar.blogspot.in

विजेन्द्र सिंह सिसोदिया (बीजेपी) - गांवों में बिजली की निरंतरता, प्रदेश में विकास, अटल ज्योति योजना कांग्रेस को रास नहीं आ रही है

गांवों में बिजली की निरंतरता, प्रदेश में विकास, अटल ज्योति योजना कांग्रेस को रास नहीं आ रही है - विजेन्द्र सिंह सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदे श प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सागर सम्मेलन में लेकिन किंतु परंतु के साथ आष्वासनों का जो सब्जबाग दिखाया है प्रदे श की जनता कांग्रेस से छली जाना अब कबूल करने वाली नहीं है। कांग्रेस ने सत्ता में रहकर आम आदमी के नारों और वायदों का तोहफा दिया है। मध्यप्रदे श की जनता ने कांग्रेस को दो चुनावों में खारिज कर दिया है। कांग्रेस के पास न तो विकास का दृष्टिकोण है और न कार्ययोजना है। अलबत्ता कांग्रेस का एक सूत्रीय कार्यक्रम चरित्रहनन करना रह गया है। विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की अनवरत बढ़ती लोकप्रियता और उपलब्धियों से भयाक्रांत होकर प्रदे श में उत्तेजना का वातावरण बना रहे हैं। लोकतंत्र में वैचारिक संघर्ष मान्य है, लेकिन अब कांग्रेसी लठ्ठम-लट्ठा की बात करके कार्यकर्ताओं को गलत दिशा दे रहे हैं। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा

Celebrate Raksha Bandhan with High Street Phoenix Mall (Mumbai) this16th August

Image
        Celebrate Raksha Bandhan with High Street Phoenix this16th August Mumbai : August 2013: High Street Phoenix , Mumbai’s popular destination centre, is bringing together a special day-long Raksha Bandhan Fair on 16 th August at the Courtyard, Palladium Entrance of the mall. On offer will be a wide array of gifting items & pretty rakhis from The Bombay Store , Kala Kruti by Kanchan will sell greeting cards, Rakhis, envelopes & decorative items. Piccoli Tortini & Lotus Blossum will offer an assortment of desserts; Nima Parikh will sell brownies while Gourmet-The Cake Shop & Choco Bliss will have a collection of chocolates for retail. This Raksha Bandhan, get your siblings to High Street Phoenix to enjoy a day of bonding sprinkled with some delicious sweet offerings!   About High Street Phoenix: High Street Phoenix (HSP) is the first retail led consumption centre developed in India over a sprawling 3.3 million square feet. I