भोपाल डिविजन क्रिकेट संघ के चुनाव

भोपाल डिविजन क्रिकेट संघ के चुनाव में सर्वसम्मत्ति से सभी पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। चुनाव में कुल 138 मेम्बरों में से 92 मेम्बर सही समय पर पहुंचे उसके बाद 14 मेम्बर पहुंचे, कुल मिलाकर 106 मेम्बर उपस्थित रहे। म.प्र. क्रिकेट एशोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में मिलिन्द कनमडीकर, सहसचिव,  दिलीप चुटकर पूर्व कोषाध्यक्ष तथा रोहित पण्डित उपस्थित थे। 

अध्यक्ष पद हेतु रफत़ मो. खान द्वारा आरिफ़ अक़ील के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसका समर्थन अ. मजीद खान द्वारा किया गया, अन्य कोई नाम न आने के कारण  आरिफ अकील को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके चैयरमेन पद हेतु किया गया जिसका समर्थन जावेद अंसारी द्वारा किया गया, इसके पश्चात् अन्य कोई नाम न आने के कारण अरूणेश्वर सिंहदेव को चैयरमेन निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार सचिव पद हेतु आरिफ़ अक़ील द्वारा जुनेद किदवई के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसका समर्थन अरूणेश्वर सिंहदेव द्वारा किया गया, अन्य कोई नाम न होने के कारण जुनेद किदवई को सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। आरिफ़ अक़ील द्वारा कोषाध्यक्ष पद पर अब्दुल हसीब खान के नाम प्रस्ताव किया गया जिसका समर्थन अरूणेश्वर सिंह देव द्वारा किया गया, अन्य कोई नाम न होने के कारण  अब्दुल हसीब खान को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। आरिफ़ अकील़ द्वारा उपाध्यक्ष पद पर नासिर इस्लाम, एस.एन. पहलवान, अनवर मो. खान, जावेद अंसारी के नाम का प्रस्ताव किया गया, अरूणेश्वर सिंहदेव द्वारा इनका समर्थन किया गया, अन्य कोई नाम न होने के कारण इन चारों को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। 

आरिफ़ अक़ील द्वारा संयुक्त सचिव पद पर इफ्तेखार अहमद व एस. एम. शकील के नाम प्रस्ताव किया गया जिसका समर्थन अनवार मो. खान द्वारा किया गया, दो पद होने के कारण व अन्य कोई नाम न आने के कारण इन दोनों को निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य हेतु माजिद रजा खान, सईद खान,यावर सईद, अन्जुम रहमान, अफाक मो. खान, मो. जावेद खान, अमर चैधरी, डाॅ. अखिलेश शर्मा, शैलेश शुक्ला, डूंगर सिंह के नाम का प्रस्ताव आरिफ अकील द्वारा किया गया जिसका समर्थन रफत मो. खान द्वारा किया गया, अन्य कोई नाम न होने के कारण इन सभी को निर्वाचित घोषित किया गया।













 

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)