संजीव सक्सेना - गुम बच्चों पर सरकार को जगाने जन हस्ताक्षर अभियान

 

 

 

गुम बच्चों पर सरकार को जगाने जन हस्ताक्षर अभियान


भोपाल - मध्यप्रदेश देश के उन पांच बड़े राज्यों की सूची में शामिल है जहां बच्चे गायब होने की घटनाएं सर्वाधिक एक और आंकड़ा चैंकाने वाला है, प्रदेश में पिछले पिछले वर्ष 2008 से जनवरी 2013 तक 5096 लड़कियां गायब हुई है। पिछले 4 वर्षो में भोपाल शहर से 2777 बच्चे गायब हुए है तथा जनवरी 2012 से 31 अक्टूबर 2012 तक प्रदेश में 2632 बच्चे गुमशुदा हुए और उनमें से अभी भी कई बच्चों का कोई अता-पता नहीं है। चिंताजनक बात यह भी है कि इन गुमषुदा बच्चों में से 5096 लड़कियां हैं। इसके अलावा यह भी चिंताजनक है कि यह केवल दर्ज प्रकरणों की संख्या है। इतने बड़े पैमाने पर बच्चों का गायब होना अपने आप में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। सवाल यह भी है कि ये बच्चे जाते कहां हैं, दरअसल इनमें से अधिकांश बच्चे व्यापार का शिकार हो जाते हैं। प्रमाणों के आधार पर यह बात सिद्ध हो चुकी है कि इनमें से अधिकांश बालिकाएं व्यापार का शिकार हो गई हैं। प्रदेश से बड़े पैमाने पर बेटियों की तस्करी जारी है।
 

इस गंभीर विषय पर प्रदेश सरकार को जगाने के उद्देश्य से रविवार शाम 7.00 बजे न्यू मार्केट स्थित टाप एन टाउन के सामने एक विशाल जन हस्ताक्षर अभियान एवं  इसी विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि संजीव सक्सेना इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। इस अवसर पर राजधानी भोपाल से गुम हुए बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में जन हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत होगी ।















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है