आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता सेंटमाईकल -ए ने जीता खिताब




भोपाल आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगितासेंटमाईकल -ए ने जीता खिताब  





भोपाल के आल सेंट ग्राउण्ड पर खेली जा रही टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में सेंटमाईकल-ए ने सेंटमाईकल-बी को 3 विकेट से हराया । सेंटमाईकल-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाए। सेंटमाईकल-बी के आयुष जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37, अंबर ने 27 व राहुल जैन ने 24 रन बनाए।  136 के जवाब में सेंटमाईकल-ए ने अपने 7 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। सेंटमाईकल-ए की तरफ से अभिनव ने 2, विकास नागर  ने 2, अतुल कुशवाहा ने 2, अमन ओर अरहम ने 1-1 विकेट लिया। सेंटमाईकल-ए की तरफ से प्रणव राज ने 61, कुशल जावा ने 26 व प्रणय शाह ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम को देकर जीत हासिल की। सेंटमाईकल-बी के सारिब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट, सलमान खान ने और शुभम ने 2-2 विकेट लिये।

आज के इस फायनल मैच का पुरूस्कार वितरण करने के लिये बी.डी.सी.ए. के उपाध्यक्ष नासिर इसलाम, कुरवई एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन श्रीमति कैसर ज़मा, इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहनिश मिश्रा, सेंटमाईकल के कोच सै. शकील मो., आल सेंट कालेज के प्रिंसिपल जनाब आबिद अली सैफी, जी के बम्मी, हैड ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट, आयोजन सचिव अनवर उसमानी उपस्थित थे।
शफकत मो. खान, ट्रॉफी, बेस्ट डीस्प्लिीन टीम,
राजा अली मेमोरियल ट्रॉफी, अपकंमिग प्लेयर
रफत मो खान ट्रॉफी, अपकंमिग प्लेयर

1.    विजेता-सेंटमाईकल-ए
2.    उपविजेता- सेंटमाईकल-बी
3.    मैन ऑफ द टुर्नामेंट- सिघ्दार्थ पाण्डे ( सेंटमाईकल - बी)
4.    बेस्ट बॉलर - दीपराज (आई.पी.एस.)
5.    बेस्ट बेस्टमैन- प्रणय शाह ( सेंटमाईकल -ए)
6.    अपकमिंग प्लेयर - ज्याद एहमद (आल सेंट)
7.    अपकमिंग प्लेयर - अयान एहमद (आल सेंट)
8.    बेस्ट डीसिप्लीन टीम - अंकुर - बी
9.    मैन ऑफ द मैच फायनल - अतुल कुशवाह (सेंटमाईकल)












 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान