आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगितासेंटमाईकल -ए और बी में होगी खिताबी भिड़त





आईरिस आर टी -20 क्रिकेट प्रतियोगितासेंटमाईकल -ए और बी में होगी खिताबी भिड़त  


 


भोपाल मे ऑलसेंट कालेज ग्राउण्ड पर आज दो सेमी फायनल मैच खेले गए। जिसमें सेंटमाईकल - ए, ने पेरामाआउन्ट को 82 रनों के अंतराल से हराकर फायनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंटमाईकल-ए के मोहित जावा ने शानदार 55 रनों की पारी में 2 छक्के ओर 4 चैके लगाते हुए अपनी टीम का स्कोर 148 पहुंचाया। अतुल कुवाह 15, प्रणेय शाह 19 ओर अब्दुल ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। पेराअमाउंट की तरफ से एक मात्र सफल गेंदबाज़ अमान रहे जिन्होने 13 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। 148 के जवाब में पेराअमाउंट की पूरी टीम 66 रन पर ही ढेर हो गई, इस तरह सेंटमाईकल-ए ने यह मैच 82 रनों से जीत लिया। पेराअमाउंट की तरफ से अभिषेक तिवारी ने 15 रन बनाए। सेंटमाईकल-ए की तरफ से मोहित ने 3, सुबुर व स्वपनील ने 2-2 विकेट लिये। मोहित जावा को उनके दोहरे प्रदर्शन की वजह से प्लेयर आफ द मैच दिया गया।
 
आज का दुसरा सेमीफायनल मैच इंद्राप्रियदर्शनी स्कूल व सेंटमाईकल -बी के बीच खेला गया जिसमें सेंटमाईकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों का लक्ष्य इंद्राप्रियदर्शनी स्कूल को दिया। इंद्राप्रियदर्षनी स्कूल के एक मात्र गेंदबाज आसिफ ने 2, दिपे व विशाल ने 1-1 विकेट लिया। आई.पी.एस. की तरफ से जयदेवराज ने 41, अंबर ने 18, सिधांत पाण्डेय ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। आई.पी.एस. की पूरी टीम कडे संघर्ष के बाद 116 रन नहीं बना सकी। आई.पी.एस. ने अपने 7 विकेट खोकर 102 रन ही बनाए। जिसमें लोके ने 18, रिजवान ने 16 व आसिफ ने 20 रन बनाए। सेंटमाईकल के सिधांत पाण्डेय ओर प्रका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 व 2 विकेट लिये शुभम ने भी 2 विकेट लिये, इस तरह यह मैच सेंटमाईकल ने जीतकर अपनी सीनियर टीम को कल फायनल में हराने की चुनौती दी। कल फायनल का पुरूस्कार वितरण करने के लिये बी.डी.सी.ए. के अध्यक्ष आरिफ अकील, उपध्यक्ष नासिर इसलाम, सचिव जुनैद किदवई होंगे। आज के दुसरे मैच के प्लेयर आफ द मैच सिधांत पाण्डेय को उनके दोहरे प्रदर्षन की वजह से दिया। आज के अतिथि पूर्व क्रिकेटर अरद खान, और आल सेंट के स्पोर्ट टीचर कुंदन, सुनिल, हमीर सिंह मीणा आयोजन सचिव अनवर उसमानी भी वहां मौजुद थे। कल का फायनल मैच सुबह 09:30 बजे खेला जाएगा। आल सेंट परिवार सभी मिडिया बंधुओं का स्वागत करता है और करता रहेगा।












Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान