बीजेपी - केन्द्र सरकार के इकबाल पर सवालिया निशान बेशर्म सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया





केन्द्र सरकार के इकबाल पर सवालिया निशान बेशर्म सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का पुतला दहन किया



म.प्र. के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदे अध्यक्ष अमरदीप मौर्य ने कहा कि कोलगेट मामले में भ्रष्टाचार और घोटाले पर पर्दा डालने और प्रधानमंत्री की जवाबदेही के साक्ष्यों पर पर्दा डालने की कोशिश ने केन्द्र सरकार के इकबाल पर पतीला लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने केन्द्र सरकार की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिलेवार जुलूस, भ्रष्टाचार की पुतला दहन कर जनता की अदालत में केन्द्र सरकार को बेनकाब किया है। भ्रष्टाचार के विरोध में जनमत जाग्रत करने के लिए प्रदे के विभिन्न जिलों में हस्ताक्षर अभियान संपन्न हुआ।

भोपाल नगर, ग्रामीण, कटनी, सिंगरौली, सीधी, जबलपुर नगर और ग्रामीण, मंडला, सतना, अनुपपुर, बैतूल, विदिशा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, मंदसौर, टीकमगढ़, उज्जैन, रीवा और नीमच में बेर्म सप्ताह के अंतर्गत शहरी युवकों और आम जनता ने भाग लिया। जगह जगह भ्रष्टाचार की वाहन यात्रा, भ्रष्टाचारी केन्द्रीय मंत्रियों की बारात निकाली गयी।

मंदसौर नगर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में भ्रष्टाचार और घोटाला के विरोध में नारे लगाते हुए भ्रष्टाचारियों की खातिर भीख मांगी। अब तो जमीन, आसमान और भूतल की लूट बंद करो, केन्द्र सरकार ने कोयला घोटाला में भूगर्भ, आसमान घोटाले में हेलीकॉप्टर घोटाला और समुद्र तल में पनडुब्बी घोटाला कांग्रेस के पीछे प्रेत छाया बनकर लगे है।















 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है