Sports News - जे. एस आनंद ट्राफी पर इंदौर का कब्ज़ा






जे. एस आनंद ट्राफी पर इंदौर का कब्ज़ा

 

भोपाल में स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही जे एस आनंद विमेंस सीनियर इंटर डिविजनल क्रिकेट ट्राफी पर जबलपुर संभाग को ३२१ रनों से हरा कर अपना क़ब्ज़ा जमाया इ पहले बल्ले बाज़ी करते हुए इंदौर टीम ने २८६ रन बनाएए  इस अवसर पर भार संख्या में महिलायें व खेल प्रेमी उपस्थित थे

नौ तपे के तीसरे दिन तेज़ गर्मी में इंदौर की कप्तान निधी बुले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए एक रिकॉर्ड साझेदारी अपनी टीम के नाम की प  ओपनिंग करने उतरीं वर्षा चौधरी और मेघा बुंदेला ने पहले विकेट  के लिए २०० ट्रनो की साझेदारी बनायींए वर्षा ने ११२ बालों में १२ चौकों की मदद से अपना शतक पूरा कियाए लेकिन पूरे १०० रन पर पायल बाल्मिक द्वारा नीलिमा श्रीवास की गेंद पर आउट हुईं प दुसरे एंड पर मेघा पूरी मुस्तेह्दी से भारी गर्मी में भी विकेट पर दाती रहीं जिसका नतीजा यह हुआ की मेघा भी शतक लगाने में सफल रहीं उन्हों ने मात्र ७९ बॉल्स पर १०६ रन बनाये जिसमें धुंदार १९ चौके शामिल हैंए टीम की कप्तान ने मेघा को वापस बुलाकर रुचिता बुले को क्रीज़ पर भेजा रुचिता भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरी उतरी बत्टिंग के लाजवाब मुजाहिरा करते हुए ७० रन बनाकर रन आउट हुई उन्होंने   ९ चौके लगाए

जबलपुर की और से नीलिमा श्रीवास ने २ विकेट ५८ रन देकर व विभूती झ्क्कर ने एक एक विकेट लिया

 

जबलपुर की टीम इंदौर के मुकाबले काफी कमज़ोर साबित हुई और फाइनल मैच भी लगभग एक तरफ़ा रहा पूरी टीम मात्र ६५ पण पर ही ढेर हो गयी

इंदौर की रुचिता भुले ने ९ ओवर में १८ रन देकर ६ विकेट लिए जिसके कारण रुचित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुनी गयींए सर्वश्रेष्ठ पुरूस्कार भोपाल संभाग के वाईस प्रेजिडेंट श्री एस एन पहलवान ने दियाए जबकि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज़ का खिताब मेघ बुंदेला को नाबाद १०६ रन के कारण भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सचिव जुनैद किदवई ने दिया विजेता ट्राफी सीनियर वीमेन के खिताब के लिए भगवानदास  सुथार चेयरमैन महिला क्रिकेट एम् पी सी ऐ प्रदान किया








 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है