Sport News - फिक्सिंग के खिलाफ बुलन्द हुई आवाज





 

 

फिक्सिंग के खिलाफ बुलन्द हुई आवाज


 आई.पी.एल. मैच फिक्सिंग की खबरें आने के बाद इण्डियन क्रिकेट में एक भूचाल सा आ गया है अब क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट को यह कहता है कि मैच फिक्स होगा, खिलाडी फिक्स होंगे जिससे इस खेल की गरिमा को नुकसान पहुॅचा आज स्थानीय अंकुर मैदान पर खेल एवं युवक कल्याण विभाग मध्यप्रदेश नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेन्टर अंकुर क्रिकेट एकेडमी तथा अरेरा क्रिकेट एकेडमी के खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों ने एक स्वर में इस फिक्सिंग के कलंक को मिटाने के लिए संचालक खेल एवं युवक कल्याण श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा स्पोट्र्स प्रमोटर्स गु्रप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने भत्र्सना की। संचालक खेल एवं युवक कल्याण श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुये कहा कि इस क्रिकेट की सट्टेबाजी से आप लोग दूर रहें और अगर आपके आस पास कोई इस तरह की सट्टेबाजी करता है तो पुलिस को सूचनायें दे इस सट्टेबाजी से आप समाज के साथ-साथ किसी भी स्थान पर अपने आप को साबित नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस क्रिकेट की सट्टेबाजी से हमेशा दूर रहें और शपथ दिलायी की आईन्दा कोई भी खिलाडी आने वाले भविष्य में किसी तरह की सट्टे बाजी नहीं करेगा और न ही इसमें अपने साथी खिलाडी को पडने देगा। इस अवसर पर स्पोट्र्स प्रमोटर्स गु्रप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव ने कहा कि सट्टा एक सामाजिक बुराई है अगर आपको अपना आदर्श बनाना है तो सचिन तेन्दुलकर, राहुल द्रविड, अनिल कुम्बले, बी.बी.एस. लक्ष्मन आदि से प्रेरणा लें एवं क्रिकेट के खेल को इस बुराई से दूर रखते हुये अपना लक्ष्य निर्धारित करें। मात्र कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों के सट्टेबाजी में लिप्त होने से सम्पूर्ण क्रिकेट कलंकित नहीं होता केवल चन्द खिलाड़ी ही इस भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं एवं सभी खिलाडियों ने एक स्वर में बी.सी.सी.आई. से अनुरोध किया है कि सट्टेबाजी में लिप्त खिलाडियों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही कर सम्पूर्ण देश में एक उदाहरण प्रस्तुत करें जिससे भविष्य में कोई भी खिलाड़ी इस प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से पहले अनेकों बार सोचे।









 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है