Hindustan Vichar Crime News Section - भोपाल पुलिस ने लॉस्ट सेलफोन यूनिट का किया शुभारंभ








भोपाल पुलिस ने लॉस्ट सेलफोन यूनिट का किया शुभारंभ



आजकल मोबाईल इस्तेमाल नागरिक आपसी बातचीत के अलावा कॉन्टेक्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण सूचना डाटा रखने के लिये भी इस्तेमाल करते है। मोबाईल गुमने पर आर्थिक नुकसान तो होता ही है, कॉन्टेक्ट्स एवं डाटा भी चला जाता है ।
 

भोपाल पुलिस द्वारा अनोखी पहल प्रारम्भ करते हुये नागरिकों के गुमे हुये मोबाईल खोजकर लौटाने का केन्द्रीकृत प्रयास आरम्भ किया है। इसके तहत क्राईम ब्रांच एमपीनगर भोपाल के अन्तर्गत लॉस्ट सेलफोन यूनिट (गुम मोबाईल इकाई) का गठन किया गया है ।
 

लॉस्ट सेलफोन यूनिट का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक जोन, उपेन्द्र जैन के द्वारा किया गया । इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर निवास वर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्री के.बी.शर्मा भी उपस्थित थे ।
 

ऐसे व्यक्तियों, जिनके मोबाईल गुम गये है वह एमपीनगर क्राईम ब्रांच के मोबाइल नंबर 9479990631 में स्वयं आकर लॉस्ट सेलफोन यूनिट से खाली फार्म प्राप्त कर अथवा भोपाल पुलिस की वेव साईट www.bhopalpolice.com पर लॉस्ट सेलफोन यूनिट पर क्लिक कर फार्म डाउन लोड कर उसे पूर्ण कर दो प्रतियों में भरकर जमा कर सकते है।
 

आवेदन देने के पश्चात नागरिकों को कहीं पर पूछताछ करने अथवा भटकने की आवश्यकता नहीं होगी । मोबाईल मिलने पर यूनिट द्वारा नागरिकों को फॉर्म में दिये गये ई-मेल अथवा मोबाईल पर सूचित किया जायेगा । निश्चित दिनांक व समय पर नागरिक अपना मोबाईल लॉस्ट सेलफोन यूनिट से प्राप्त कर सकते है ।













 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है