क़ानून के छात्रो के लिए जम्मू कश्मीर पर निबन्ध प्रतियोगिताका आयोजन


 

 

 

 

क़ानून के छात्रो के लिए जम्मू कश्मीर पर निबन्ध प्रतियोगिताका आयोजन



जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र एवं मेवाड़ विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से जम्मू कश्मीर से जुड़े विषयों पर राष्ट्रीय स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. निबन्ध प्रतियोगिता  में एल.एल.बी , एल.एल. एम् एवं कानून  के विषयों पर रिसर्च करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है. इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के विषय पर छात्रो के बीच जागरूकता पैदा करना है. निबन्ध प्रतियोगिता में चार विषय  रखे गए है निबन्ध प्रतियोगिता के विषय :

. भारतीय संविधान के  अनुच्छेद  370  की उत्पत्ति एवं प्रकृति 
. जम्मू कश्मीर के संवैधानिक एकीकरण की प्रक्रिया
. भारतीय संविधान के  अनुच्छेद  370  के निहितार्थ  
. जम्मू कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र संघ 

निबन्ध भेजने की अंतिम तिथि 20  अगस्त , 2013  राखी गयी है. निबन्ध छात्रो द्वारा सॉफ्ट एवं हार्ड दोनों फॉर्मेट में भेजे जाने जरूरी है. प्रविष्टियाँ  सॉफ्ट फॉर्मेट essaycompetition2013@gmail.com एवं हार्ड फॉर्मेट में  प्रविष्टि निबंध प्रतियोगिता द्वारा- मेवाड़ विश्विद्यालय शिविर कार्यालय, 4  सी, वसुंधरा लिंक, रोड गाजियाबाद- 201012 (उत्तर प्रदेश) पर भेजे जाने चाहिए . निबन्ध हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ में लिखे जा सकते है. पूरी जानकारी के लिए आप पर www.jammukashmirnow.com लोग ओन कर सकते है.  

जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के सचिव श्री आशुतोष भटनागर ने निबन्ध प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया किप्रत्येक विषय में प्रथम आने वाले छात्र को 11000 रूपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की जायेगी. इसके अतिरिक्त 2100 रूपये के सांत्वना पुरूस्कार रखे गए है. निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे. निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी छात्रो को में दिल्ली में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में पुरुस्कृत किया जाएगा.











 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है