एन.एस.यु.आई. का आज कालेज बंद पूर्णतः सफल

एन.एस.यु.आई. का आज कालेज बंद पूर्णतः सफल

       
म.प्र.भोपाल 08 सितम्बर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रदे
ध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने बताया कि आज एन.एस.यु.आई.के तत्वावधान में आज प्रदेश के सभी जिलो पर एन.एस.यु.आई. ने शासकीय व निजी कालेजो को ए.बी.वी.पी की बढ़ती गुण्डागर्दी के विरोध में आज बंद कराया जो पूर्णतः सफल रहा ।
वानखेड़े ने बताया कि आज प्रदे
के बंद कराने हेतु प्रदेष एन.एस.यु.आई. के प्रदे पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधियों एवं जिला अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों ने अपने अपने जिले मे शांतिपूर्ण बंद  कराया है । व भोपाल रायसेन,और विदिशा में पुतला दहन किया गया । वानखेड़े ने कहा है कि एन.एस.यु.आई. की दो जिला इकाई इंदौर और बैतूल को बंद से मुक्त रखा गया था ।
एन.एस.यू.आई के प्रदे
ध्यक्ष वानखेड़े एवं भोपाल एन.एस.यू.आई.के अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा के साथ एम.वी.एम.कालेज, बेनजीर,कालेज पहुॅचकर बंद कराया। मिश्रा ने भोपाल इकाई के जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी थी। जिला महासिचव देवेन्द्र चैकेस के नेतृत्व में बंद कराऐ गऐ जिसमे प्रमुख रूप से शासकीय भेल कालेज, केरियर कालेज, बी.एस.एस.कालेज इन तीनो कालेजो मे 2-2 मिनट का मौन रखकर राहुल जोषी को सभी छात्रों के साथ श्रद्धांजली भी दी व शपथ ली की ऐसे संगठन पर तत्काल रोक लगाई जाय अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन केरगी जिसकी सारी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। जिला महासचिव आकाष चैहान व अन्य पदाधिकरियों के साथ स्वषासी. नूतन कालेज, शास.एम.एल.बी कालेज, स.हमिदिया आर्ट एवं कामर्स कालेज शहर के सभी कालेज शांतिपूर्ण बंद कराया। वीरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि भोपाल शहर के सभी कालेजो में अध्ययनरत छात्रों का काफी सहयोग रहा जिन्हौने एन.एस.यु.आई.के बंद कार्यक्रम को सफल बनाने मे मद्द की। जिसमें रविन्द्र कालेज, शास.भेल कालेज, बी.एस.एस.कालेज साकेत नगर, शास.एम.वी.एम कालेज बंद कराने के साथ यहाॅ पर प्रदे सरकार का एवं ए.बी.वी.पी का पुतला फुुका गया जिसमे युवा कांगे्रस नरेला विधानसभा अध्यक्ष संजय वर्मा साथ में थे ।भेल के सभी कालेजो में सीहोर जिला अध्यक्ष सुदीप प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के आष्टा, इछावर, नसरूल्लागंज, बुधनी के साथ शास.पी.जी.कालेज सीहोर, स.गल्र्स कालेज, सीहोर, शास.आर.के.एग्रीकल्चर कालेज सीहोर, स्वामी विवेकानंद कालेज और सत्य सांई कालेज आदि सभी बंद रहे ।
रायसेन जिला इकाई के जि. उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सोलंकी ने बताया कि रायसेन जिले के सभी कालेजो को सुबह से ही बंद कराने हेतु 45, बाईक के साथ 90 छात्रों को टोली के साथ रायसेन के कालेज बंद कराऐ एव कोतवारी चैराहे पर ए.बी.वी.व सी.एम. का पूतला फूका जिसमे प्रमुख रूप से शास. विेवेकानंद कालेज, रायसेन, राजीव गांधी कालेज, प्रेसीडेसी कालेज को शांति पूर्वक बंद कराकर बाईक रैली निकाली, रायसेन जिला जिला अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शास. पी.जी. कालेज ब्यावरा, आनंद एक्सीलेंसी कालेज, निविंध्या एक्सीलेसी कालेज,
स. पी.जी.कालेज राजगढ सहित जिले के सभी कालेज बंद रहे। विदिषा जिला अध्यक्ष प्रषांत नायक ने बताया कि जिले के सभी कालेज बंद कराऐ एवं रविषंकर चैराहे पर संजीवनी अस्पताल के सामने ए.बी.वी.का गुण्डागर्दी के खिलाफ पुतला दहन किया । हौशंगाबाद जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज रघुवंशी ने बताया कि कुसुम महाविघालय सिवनी मालवा सहित शहर के एन.एम.बी कालेज हौशंगाबाद, एम.जी.एम.कालेज इटारसी, स.पी.जी.कालेज पिपरिया कालेज बंद रहे और सी.एम. का पुतला फुका गया । इसी प्रकार, खरगोन जिला अध्यक्ष व्क्रिांत दांगी बताया कि शास.कालेज खरगोन, उमिया गल्र्स कालेज, खरगोन के साथ, शास.पी.जी.कालेज.भीकनगांव, शास.कालेज, कसरावद, स.कालेज, बड़वाह एवं सनावद कालेज, और मण्डलेष्वर कालेज बंद कराऐ। खण्डवा के अध्यक्ष शहजाद पवार ने बताया कि शास.पी.जी.कालेज, पूनमचंद गुप्ता वोकेनल कालेज, दादा जी इंजीनियरिंग कालेज व जिले के सभी स्कुल व कालेज शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराऐ। बुरहानपुर के अध्यक्ष मेहमुद अंसारी ने बताया कि प्रदे की मंत्री अर्चना चिटनीस के बीम्स कालेज के साथ सभी शा.पी.जी.कालेज बुरहानपुर,सेवासदन कालेज, कादरिया कालेज, पालेटेक्निक कालेज, शास.पी.जी.कालेज नेपानगर के साथ जिले के सभी कालेज व स्कुल बंद कराऐ है। रतलाम के अध्यक्ष ने बताया कि आज एन.एस.युआई. ने रतलाम जिले के सभी कालेज बंद कराऐ जिसमे प्रमुख रूप से शास.सांईस एवं आर्ट कालेज, रतलाम, कार्मस कालेज रतलाम, शास.गल्र्स कालेज, रतलाम, रायल कालेज, एस.आई.टी.कालेज, योगेन्द्र सागर इंजीनियरिंग कालेज, सृजल कालेज, अरिहंत कालेज, सहित रतलाम जिले के सभी कालेज हमने शांतिपूर्ण बंद कराऐ।   




हिन्दुस्तान  विचार 

राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग

hindustanvichar@yahoo.in

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है