कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को थोड़ा और जानियें



इस बार फिल्मी और हास्य की अनोखी दुनिया के एक सफल एंव गुणी व्यक्ति राजू श्रीवास्तव से आपकों रुबरू करवाये। राजू का जन्म 25 दिसम्बर 1963 कों हुआ था राजू के असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव हैं। राजू उत्तर प्रेदश राज्य में कानपूर शहर के रहने वाले हैं, आईये अब जानें राजू की जिन्दगी कें शुरुाति दिनों के बारें में राजू के पिता का नाम रमेंशचन्द्र श्रीवास्तव हैं जो की एक कलई काका के नाम से काफी प्रसिद्ध कवि हैं। राजू एक मिडिल क्लास कायस्थ परिवार से हैं, चूंकि राजू बचपन से ही लोगो की अच्छी नकल उतारा करते थें जिसके लिए उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता था, राजू ने बचपन में ही ढ़ान लिया था कि वो कॉमेडी कें क्षेत्र में जरुर कदम रखेगें। राजू जब स्कूल में पड़ा करते थे तब वो स्कूल में टीचर और फिल्मी सितारों की नकल उतारा करते थें, राजू की जिन्दगी में अमिताभ बच्चन की शोलें फिल्म ने एक व्यापक प्रभाव डाला हैं और आज भी राजू अमिताभ की काफी अच्छी नकल उतार लेते हैं। अखिरकार जब राजू ने भारत की मायानगरी मुम्बई में कदम रखा तो उन्हें राजश्री फिल्मस के की सूपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया में एक छोटा सा रोल मिला था। फिर काफी महेनत के बाद राजू को इस प्रकार की कई फिल्मों में छोटे छोटे रोल मिले। राजू श्रीवास्तव ने काफी स्टेज शोज भी किये हैं जिनमें से राजू ने काफी शोज कल्याण जी आन्नद जी, बब्पी लहरी और नितेन मुकेश के साथ भी किये हैं जिनमें राजू को दर्शकों द्वारा काफी सरहाना मिलती हैं। राजू श्रीवास्तव को सबसे अधिक सरहाना और प्रसिद्धी द ग्ररेट इंडियन लाफटर शो और द ग्ररेट इंडियन लाफटर चैम्पियन शो, बिग बॉस 3 से प्राप्त हुई हैं। इन शोज पर राजू की कॉमेडी देखने के बाद बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और फिल्म निरदेशको का ध्यान राजू की ओर केन्द्रित हुआ और फिर राजू को फिल्मो में रोल मिलने शरू हुए और फिर देखते ही देखते राजू ने सफलताओं की ऊचाँईयो को चुना शरू कर दिया। वो कहते हैं ना जब समय अच्छा होता हैं तो सब तरफ से शुभ कामों की कतार लग जाती हैं तो पाठकों राजू कें इस सफर के दोरान ही उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी  ने नेशनल बैवरी अवार्ड देकर समानीत किया और अंतरा श्रीवास्तव की अेवाॅर्ड के समय भारत राष्ट्रयपति अबदुल कलाम जी से भी मुलाकात हुई। राजू के परिवार में एक और खुशी की बात यह हुई की राजू के ही सगे भाई दीपू श्रीवास्तव ने भी स्टेड अप कॉमेडी की दुनिया मे कदम रख दिया और कुछ हद तक कामयाबी उन्हें भी प्राप्त हुई, दीपू श्रीवस्तव ने भी टी.वी पर प्रसारित कुछ कॉमेडी शोज में कॉमेडी की और एक फिल्म में भी काम किया हैं। पाठकों राजू की जिन्दगी में सबसे बड़ी उपलब्धी तो यह रही हैं कि सीबीएससी बोर्ड ने एससीईआरटी की कक्षा 8वी की किताबो राजू श्रीवास्तव पर एक चैप्टर अपने र्कोस में शामिल कर लिया हैं। राजू ने अब तक सन् 1988 मे सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया, 1988 में अनिल कपूर और मधुरी दिक्षित की फिल्म तेजाब, 1993 मे शाहरुख खान और काजोल की फिल्म बाजि़गर, 2001 में गोविंदा और जौनी लीवर की फिल्म आमदनी अठंन्नी खर्चा रुपीया, 2002 में गोविन्दा और रवीना टनडन की फिल्म वाह! तेरा क्या कहेना, 2003 में करीना और रितिक रोषन की फिल्म मैं प्रेम की दिवानी हूँ , 2007 में सन्नी देवल की फिल्म बिग ब्रडर, 2007 में बॉम्बे टू गोवा, 2010 भावनाओ को समझों में काम किया हैं और दर्शको द्वारा हमेशा राजू के काम को सहराया गया हैं। तो ये थी कुछ बातें कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव कें बारें में। हम भी हिन्दुस्तान विचार राष्ट्रीय पत्रिका एवं ब्लॉग की ओर से राजू और दीपू श्रीवास्तव के  उज्वल भविष्य की कामना करते है 


HINDUSTAN VICHAR
National Magazine & Blog
  Contact us : hindustanvichar@yahoo.in 



Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है