भोपाल यातायात पुलिस की शहर वासियों को सूचना







यातायात पुलिस भोपाल की शहर वासियों को सूचना


प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी (दिनांक-08.08.13 को चाँद दिखने पर) दिनांक-
09.08.13 को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जावेगा। इस अवसर पर ईदगाह हिल्स पर नमाज के लिये यातायात व्यवस्था निम्नानुसार लगाई जाती है:-

01 ईद उल फितर के त्यौहार पर प्रातः 06.00 बजे से 11.00 बजे दिन तक लालघाटी से भोपाल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों (नमाज में आने वाले वाहनों को छोडकर) का प्रवेश वर्जित रहेगा। ये भारी वाहन (बस, मिनिबस आदि) नरसिंहगढ तिराहा, आसाराम बापू तिराहा, नई जैल, करोंद चैराहा, नये पुल से होकर बस स्टैण्ड की ओर आ सकेंगे। इसी प्रकार पुल बोगदा, भारत टॉकीज, हमीदिया रोड पर भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे से 11.00 बजे तक वर्जित रहेगा । ऐंसे सभी वाहन अयोध्या बायपास से भानपुर होकर बस स्टैण्ड की तरफ जा सकेंगे या सभी वाहन बाईपास रोड होकर करोंद, भानपुर, आनंद नगर होकर आ जा सकेंगे।
 

02 बस स्टैण्ड से इंदौर रोड की ओर जाने वाली राज्य परिवहन निगम की बसें एवं प्रायवेट बसें बस स्टैण्ड से भानपुर चैराहा, करोंद चैराहा, नई जैल गाँधीनगर तिराहा होकर आ जा सकेंगी ।

 
03 ईदगाह हिल्स पर नमाज पडने के लिये आने वाले महानुभावों के भारी वाहन केवल व्ही.आई.पी. गेस्ट हाउस, टी.वी.अस्पताल से होकर ईदगाह की ओर जो केन्सर अस्पताल के सामने मैदान पर पार्क होंगे एवं अन्य रास्तों से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 
04 ईदगाह हिल्स पर नमाज पडने जाने वाले महानुभावों के हल्के एवं दुपहिया वाहन जी.ए.डी.क्रॉसिंग, गोलघर, तरूण पुष्कर होकर जायेंगे एवं ईदगाह के सामने पार्किंग स्थान/निर्धारित स्थान पर पार्क किये जायेंगे। नमाज समाप्त होंने के पूर्व किसी भी प्रकार के वाहन इस मार्ग से वापस नहीं जा सकेंगे ।

 
05 समस्त नमाजी भाई अपने-अपने वाहन कृपया समय से पूर्व निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क करें। ईदगाह हिल्स पर नमाज पडने आने वाले महानुभावों से अनुरोध है कि वह अपने वाहन सडक के किनारे व बीच में खडे न करें, ताकि नमाजी भाईयों को असुविधा न होंने पाये।














 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है