भारतीय जनता पार्टी भोपाल




मध्यप्रदेश भाजपा के संभागीय संगठन मंत्रियों की बैठक में  आगामी कार्ययोजना पर चर्चा संपन्न




भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्रियों की बैठक आज पं. दीनदयाल परिसर प्रदेश कार्यालय भोपाल में दो सत्रों में संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने संभागीय संगठन मंत्रियों से आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की और पार्टी के सर्वस्पर्शी उदेश्य को पूरा करने की दिशा में अनवरत अग्रसर होने का आग्रह किया है। मेनन ने कहा कि मध्यप्रदे में शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में हैट्रिक लगने के साथ प्रदे को स्वर्णिम मध्यप्रदे बनाने का सपना पूरा करना है। वहीं श्री नरेन्द्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का संकल्प पूरा करने के लिए हमें समाज में सकारात्मक मानसिकता बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को उर्जित करने का दायित्व भी संगठन मंत्रियों को करना है।

अरविन्द मेनन ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीत के साथ हमारी जिम्मेदारी बढी है और हमें कार्य में गति लाकर जन-जन के प्रति उत्तरदायित्व का बोध प्रदर्शित करना है। बैठक में 23 जून को डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी जिलों में गरिमापूर्ण आयोजन के साथ व्याख्यान माला आयोजित करने का निष्चय किया गया। अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जायेंगे। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा द्वारा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सक्रिय सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किए जायेंगे। इसी के साथ 6 जुलाई को डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने का निष्चय किया गया। संभागीय संगठन मंत्रियों की बैठक के प्रथम सत्र में प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने संभागवार समीक्षा की। प्रदे कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने भी बैठक में भाग लिया और संभागवार कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।












Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है