Sports News - बी.सी.सी.आई. के एन्टी - डोपिंग कोर्स के लिए भोपाल संभागके क्रिकेट खिलाड़ी

 





बी.सी.सी.आई. के एन्टी - डोपिंग कोर्स के लिए भोपाल संभागके क्रिकेट खिलाड़ी


भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा आगामी सीजन 2013 - 14 को  मद्देनज़र रखते हुए, बोर्ड के घरेलु टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी राज्यों की टीमो के लिए एन्टी - डोपिंग कोर्स के लिए प्रशिक्षण हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं I

जिससे खिलाडियों के लिए  डोपिंग विषय पर विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जा सके तथा इस सन्दर्भ में नशे से दूर रहने के दिशा निर्देश दिए जा सकें I

भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सचिव श्री जुनैद किदवई के अनुसार बी.सी.सी.आई के इस निर्णय के आधार पर, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 6  सितम्बर 2013  को होलकर स्टेडियम इंदौर में एन्टी - डोपिंग कोर्स हेतु एक कार्यशाला आयोजित करने जा रही है, जिसमें भोपाल के विभिन्न आयु वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं : -

अंडर -16  -  मन्न दुबेराहुल बाथमअमन शर्माअतुल कुशवाह, प्रांजल अग्रवाल I

अंडर - 19  -  आश्विन दास, मानव मोदीशिवम् तिवारी I

अंडर - 25  -  दानिश रैनविक्रांत सिंह, पुनीत दाते, आदित्य श्रीवास्तव I

भोपाल सीनियर्सजतिन सक्सेनाशाने आलम, सलमान बैगअमरजीत सिंह I

महिला अंडर- 19  -  तमन्ना निगमनिकिता  सिंह, अनामिका सिंह I

जुनैद किदवई ने बताया सभी खिलाडियों को 5 सितम्बर को होलकर स्टेडियम इंदौर में अपनी उपस्तिथि दर्ज करानी है I
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है