भूपेन्द्र सिंह - कृषि सब्सीडी में कटौती भारतीय जनता पार्टी मंजूर नहीं करेगी








कृषि सब्सीडी में कटौती भारतीय जनता पार्टी मंजूर नहीं करेगी - भूपेन्द्र सिंह



म. प्र. के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगले माह इण्डोनेशिया के बाली में होने वाली विश्व व्यापार संगठन की बैठक में विकासशील देशो की खाद्य सब्सीडी पचिमी देशो के निशाने पर होगी। भारतीय सरकार को डब्ल्यूटीओ और पचिमी देशो के सामने हथियार नहीं डालना चाहिए और न ही डब्ल्यूटीओ की उन शर्तों को मंजूर करना चाहिए जिनमें तीन-चार वर्षाें के लिए सब्सीडी दिये जाने की छूट का प्रावधान किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि विश्व व्यापार संगठन अधिकतम कुल कृषि उत्पादन के दस प्रतिषत पर ही सब्सीडी दिये जाने की वकालत कर रहा है। यदि ऐसा किया गया तो दे में सभी खाद्यान्न जिन्सों की समर्थन मूल्य पर खरीदी पर रोक लग जायेगी और खाद्य सुरक्षा कानून कागज पर रह जायेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली समाप्त करना सरकार की लाचारी बन जायेगी।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार खाद्य सब्सीडी पर कोई शर्त मंजूर न करे। विदेशी विकसित देशो में कृषि के क्षेत्र में किसानों को प्रकारान्तर में मिल रही मदद कही भारत जैसे विकासशील देशो से अधिक है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खाद्य सब्सिडी में कटौती की कोई शर्त भारतीय जनता पार्टी मंजूर नहीं करेगी। केन्द्र सरकार डब्ल्यूटीओ की बैठक में मेरूदंड झुका के बात करने के बजाय साहस के साथ दे के किसानों की पेरोकारी करे। दे के किसान को संरक्षण दिये बिना भारतीय कृषि परम्परा को बनाये रखना संभव नहीं है। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार विदेशी शक्तियों के सामने झुककर भारत के हितों को कुर्बान करती चली आ रही है।




















Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है