भोपाल (मध्य प्रदेश ) "थाना छोला मंदिर के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों को पुलिस महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया"

भोपाल (मध्य प्रदेश )

"थाना छोला मंदिर  के ईर्ममानदार पुलिस कर्मर्चचारियों  को पुलिस  महानिर्देशक  (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया"

 

पुलिस  महानिर्देशक (म0प्र0) ने पुरुरस्कृतृत किया’’ दिनांक 23.10.2012 को रात्रि 11.00 लगभग थाना छोला मंदिर के अंतर्गत भ्रमण कर रहे, आर0 2460 मूरत सिंह राजपूत एंव आर0 620 सुरेश बाबू को सूचना मिली की भानपूर/ओवर ब्रिज चैराहा एंव पिपुल्स मेडिकल काॅलेज के मध्य स्थित रोटरी के पास एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है, एंव उसकी मोटरसाईकल भी उसके पास पड़ी है।

उक्त सूचना पर आर0 2460 मूरत सिंह एंव आर0 620 सुरेश बाबू तुंरत मौके पर पहुॅचे और उस बेहोश पड़े व्यक्ति को रोड के बीच से अलग कर साईड मे किया। उक्त दोनो आरक्षकों ने अपनी सहायता के लिये प्रआर0 366 श्रीकातं द्विवेदी, आर0 2913 मनोहर सिंह एंव आर0 459 कन्हैया सिंह यादव को उक्त घटना स्थल पर बुला लिया।

उक्त बेहोश पड़े व्यक्ति की शिनाख्त  जगदीश पाल निवासी परवलिया के रूप मे हुई। मौके पर पहुॅचे पुलिस कर्मचारियों को इस व्यक्ति के तलाशी के दौरान 250000/- रूपये मिले जिन्हे थाना प्रभारी के पास सुरक्षित कराया गया, बाद मे घटना स्थल पर पहुॅचे पुलिसकर्मियो ने सम्पूर्ण तथ्यो को सत्यापित किया जिसमें स्पष्ट हुआ कि जगदीश पाॅल ने अपनी पत्नि जो ईलाज के लिये पिपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती थी। उसके ईलाज हेतु कुछ राशि जमा करके शेष बची 250000/- रूपये की राशी अपने पास रख ली थी और ढाबे पर शराब पीने एंव खाना खाने के बाद वह व्यक्ति ठीक ढग से मोटरसाईकल नही चला पाने के कारण वह घटना स्थल पर गिर पड़ा, बाद मे यह स्पष्ट हुआ कि जगदीश पाॅल के पास मिली राशि उसने अपनी एक एकड़ जमीन बेचकर सही ढंग से अर्जित की थी। 

उक्त घटना स्थन पर सबसे पहले आर0 मुरत सिंह एंव आर0 सुरेश बाबू को जगदीश पाॅल एंव उसके पास रखी 250000/- रूपये की राशि को सुरक्षित करने के लिये नंदन दुबे पुलिस महानिदेशक (म0प्र0) द्वारा ने उक्त कर्मचारियों को आज दिनांक 25.10.2012 को पुलिस मुख्यालय भोपाल बुलाकर उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये सराहा एंव उक्त कर्मचारियों कों 12500/- हजार एंव 12500/- हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की, इसी प्रकार पुलिस महानिदेशक म0प्र0 महोदय द्वारा प्रआर 366 श्रीकांत द्विवेदी ,आर0 2913 मनोहर सिंह एंव आर0 459 कन्हैया सिंह यादव को भी सराहा गया । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल ने उक्त तीन कर्मचारियों को 5000/- 5000/- हजार रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की, पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस कर्मियों द्वारा कार्य की सराहना के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल विजय यादव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेश चैधरी उपस्थित रहे। 


प्रति 
हिन्दुस्तान  विचार 
hindustanvichar@yahoo.in


द्वारा 
मध्यप्रदेश पुलिस 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है