भोपाल - रामलाल रौतेल

जीएसटी विधेयक पारित करने वाला मध्यप्रदेश तीसरा राज्य होगारामलाल रौतेल



                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि आजादी के बाद जीएसटी कानून लाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किया है जिससे विदेशी कारोबारियों को भारत कारोबार के लिए गंतव्य स्थान बन गया है। इससे जहां ‘‘एक देश एक टैक्स’’ की भावना मूर्तरूप होगी वहीं जीडीपी में 2 से 4 प्रतिशत का उछाल आने की संभावना है। जीएसटी कानून का अंतिम चरण राज्यों की विधानसभाओं में विधेयक को पारित करना है। इसमें तेलंगाना और बिहार के बाद मध्यप्रदेश विधेयक पारित करने वाला तीसरा राज्य हो जायेगा। जून मासांत के पहले ही सभी राज्यों में जीएसटी विधेयक पारित हो जायेगा और 1 जुलाई से इसका क्रियान्वयन निश्चित माना जा रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 3 मई को आयोजित किया जायेगा।
                उन्होंने कहा कि जीएसटी से जहां उत्पाद के उत्पादन को लागत कम होने से उपभोक्ता को लाभ पहंुचेगा वहीं उत्पादकों को भी एकाधिक करों से मुक्ति मिल जायेगी। जीएसटी एक कर होगा जिसकी वसूली में कर अपवंचन की संभावनाएं समाप्त हो जायेगी। अभी तक राज्य सरकारें दस कर वसूलती रही है। केन्द्र सरकार उत्पादन के ऐवज में सेंट्रल एक्साईज टैक्स लेती रही है। राज्य सरकार सेल्स टैक्स वेट के रूप में वसूलती आ रही है। जीएसटी एकल टैक्स होगा। साथ में नुकसान देह उत्पादों पर सेस लगाकर राज्यों की क्षतिपूर्ति की जायेगी। जीएसटी लागू होने से टैक्स संग्रह में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। 






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान