आखिर यह कला धन किसका

आखिर यह कला धन किसका   
आज कल बड़े ही ज़ौर शोर से भारत मे कालाधन वापस लाने के लिए मुहिम छेड़ी हुई है और जब बात आती है कालेधन की तो कई सवाल दिमाग मे उभरने लगते है। इनमें से कई सवाल तो एैसे है जिनके बारे मे विचार करना उदाहरण के तौर पर जो लोग भारत मे कालेधन की मुहिम छेड़ रहे है वो स्वंय भी इतने धनी है कि भले ही काफी कम मात्रा में लेकिन लोगो का उधार दे सकते है और अगर एक पल के लिए यह मान भी लिया जाये तो उसे गरीब जनता तक क्या पहुँचने भी दिया जायेगा। क्योंकि भारत के हद्य स्थल भोपाल मे जो गैस त्रासदी हुई थी उसके मुआवजे की राशी का 27 साल बाद भी वितरण नही हो पाया है और जब एक शहर मे सरकार मुअवाजा राशी सही तरिके से बाँटपाने मे आसक्षम है तो पाठकों यह तो साफ है जो एक शहर को नही संभाल पा रहे है वो भारत के किसी भी राज्य को क्या संभालेगे और देश का क्या होगा यह तो ऊपरवाला ही मालिक है। दूसरी बात कालेधन की मुहिम जो लोग हिम्मत करके चला रहे है वो कम से कम प्रयास तो कर रहे है परन्तु यह मेरी समझ मे नही आता है कि सरकार कालेधन वापस लाने की मुहिम चलाने वालो के खिलाफ क्यों हैं ? क्या सरकार स्वंय ही देश का हित नही चाहती है ? अखिर इस प्रकार के अनेको अनदेखे पहलुओ का खुलासा कैसे होगा यह तो फिलहाल पता नही पर अगर आप के मन मे भी इस प्रकार के कुछ सवाल या कुछ बाते हैं जो आप हमारे माध्यम से सरकार के अथवा जनता के सामने रखना चाहते हैं तो हमें हमारे ई-मेल  hindustanvichar@yahoo.in  पर संपर्क कर सकते है।


गीत धीर
संपादक
हिन्दुस्तान विचार
मोबाइल: 09425378328
Article by Mr. Geet Dhir ( Mob: 09425378328 )

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है