नगर निगम करायेगा वॉल पेटिंग
नगर निगम करायेगा कमला पार्क से रोशनपुरा चैराहे तक दीवारों पर ‘‘ऑईल वॉल पेटिंग‘‘ इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं 15 मई तक करा सकते हैं अपना पंजीयन18 एवं 19 मई को निगम करायेगा आईल वॉल पेटिंग
भोपाल नगर निगम द्वारा शहर की सुंदरता में और अधिक निखार लाने के दृष्टिगत कमला पार्क से पोलीटेक्निक चैराहे तक तथा आसपास के क्षेत्रों, रोशनपुरा से बाणगंगा के क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में मार्ग के दोनो ओर वाल पेटिंग करायेगा। नगर निगम ने इच्छुक संस्थाएं, विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाएं, विभिन्न विभाग एवं एनजीओ को ऑयल वाल पेटिंग हेतू पंजीयन की अंतिम तारीख 15 मई 2013 निर्धारित है और 18 एवं 19 मई को निगम द्वारा सांयकाल 04:00 बजे से ऑईल वॉल पेटिंग कराई जायेगी। दीवार पेटिंग करने के इच्छुक शैक्षणिक संस्थाएं, सामाजिक व अशासकीय संगठनों एवं शासकीय विभाग, एनजीओ सहित अन्य संस्थाएं आगामी 15 मई 2013 तक अपना पंजीयन नोडल अधिकारी श्री गौरव सिंघानिया से मोबाईल नं. 09713469774 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। निगम द्वारा वॉल पेटिंग के लिए ब्रश एवं पेन्ट आदि की व्यवस्था की जायेगी तथा वॉल पेटिंग हेतु आने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को स्नेक्स आदि की व्यवस्था भी की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति/संस्थाए आईल वॉल पेटिंग हेतु ब्रश एवं पेन्ट की व्यवस्था में सहयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment