यातायात पुलिस भोपाल - सुचना
भोपाल - पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल द्वारा दिनांक 08.05.13 से 10.05.13 तक बरखेडी फाटक रेल्वे क्रासिंग गेट नंबर 250 पर औव्हरहोर्लिंग का कार्य दिन व रात्रि में लगातार किया जावेगा। जिस कारण बरखेडी रेल्वे फाटक से ऐशवाग व बाग उमराव दूल्हा की ओर जाने-आने वाला सामान्य यातायात 3 दिवस के लिये पूर्णतः बंद रहेगा ।
उपरोक्त अवधि में ऐशवाग व बाग उमराव दूल्हा की ओर जाने वाले चार पहिया हल्के वाहन से संबंधित सामान्य यातायात पात्रा पुल के बाजू से डीलक्स टिंम्बर मर्चेन्ट के सामने से अण्डरब्रिज होता हुआ रॉयल किराना स्टोर्स के सामने से अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेगा परंतु तीन पहिया व चार पहिया वाहन पात्रा पुल अण्डर ब्रिज से बाहर मुख्य मार्ग पर नहीं निकल सकेंगे। केवल दो पहिया वाहन ही मोहित एस.टी.डी. व भोपाल मेडिकल के सामने की रोड से आ जा सकेंगे।
इसी प्रकार बाग उमराव दूल्हा व ऐशवाग से निकलने वाले चार पहिया, तीन पहिया हल्के वाहन से संबंधित सामान्य यातायात 80 फुट रोड चाणक्यपुरी चैराहा शासकीय माध्यमिक शाला बाग फरह्त अफ्जा तरफ से अशोका गार्डन अथवा ऐशवाग स्टेडियम के सामने से रेल्वे पटरी किनारे होते हुये सुपर आयरन स्टील ट्रेडर्स, राजधानी शादी हॉल के सामने से पुल बोगदा होते हुये अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि 3 दिन के लिये परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें व असुविधा से बचे।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि 3 दिन के लिये परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें व असुविधा से बचे।
Comments
Post a Comment