Crime Scene Bhopal - टीलाजमालपुरा क्षेत्र में जुआरी पकड़े गये, रूपये-42260/- जप्त
टीलाजमालपुरा क्षेत्र में जुआरी पकड़े गये, रूपये-42260/- जप्त
क्राइम ब्रान्च भोपाल (म.प्र.) को टीलाजमालपुरा क्षेत्रान्तर्गत पुतलीघर के पास एक मकान में जुआ खेलते 15 जुआरियों को पकड़कर उनके पास से राशि रू 42260/- एवं ताश के पत्ते जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
क्राइम ब्रान्च भोपाल में अधि/कर्म0 को टीलाजमालपुरा क्षेत्रान्तर्गत बड़े स्तर पर जुआ चलने की सूचना प्राप्त हो रही थी । दिनाकं 31 मई 2013 को मुखबिर द्वारा पुनः सूचना दी गई कि जुआरी इकट्ठा हुए हैं एवं जुआ खेल रहे है । सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च द्वारा अविलंब एक टीम गठित कर थाना टीलाजमालपुरा पुलिस की सहायता से मुखबिर के बताये अनुसार पुतली घर क्षेत्रान्तर्गत छोटे चाय वाले के मकान से इल्यिास, सलाद्दीन, अरशद, भगवानदास, शानू, आरिफ, जावेद, रियाज, सादिक, हसीब, राजीव, गुड्डू, नितिन, आमीर एवं सिकंदर को पकड़कर उनके कब्जे से रूप्ये-42260/- एवं ताश के पत्ते जप्त किये गये ।
Comments
Post a Comment