Crime Scene - खबर (म.प्र.) भोपाल के थाना बागसेवनिया से



खबर (म.प्र.) भोपाल के थाना बागसेवनिया से




दिनांक 16.05.13 को करीब 07:00 बजे सूचक राम बाबू मेहतो द्वारा थाना बागसेवनिया उपस्थित आकर सूचना दी कि उसकी ढाई साल की बच्ची को घर के बाहर खेलते हुये कहीं गुम हो गई है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गुम इंसान क्रमांक 30/13 कायम किया जाकर जांच में लिया गया एवं गुमशुदा के परिजनों की मदद से पुलिस ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी एवं सूचना देने हेतु स्वयं के नंबर एवं गुमशुदा के परिजनों के नंबर नोट कराये गये जो इस पर । दिनांक 17.05.13 को उक्त गुमशुदा बालिका की रूचि लाईफ स्केप कालोनी मिसरोद में मिलने की जानकारी प्राप्त हुई । गुमशुदा बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किये जाने पर गुमशुदा के माता पिता द्वारा पीडिंता के गुप्तांग को चोटिल होना बताया । जिस पर पीड़िता का विधिवत मेडिकल कराया जाकर अपराध क्रमांक 234/13 धारा 363.376 भादवि 3/4 लैगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान लोगों ने एक व्यक्ति के साथ सायकिल पर एक छोटी बच्ची को ले जाते हुये देखना बताया था। जिस पर रूचि लाईफ स्केप में लगे हुये सी सी टी व्ही कैमरे की फुटेज में एक सफेद शर्ट एवं सफेद टोपी लगाये हुये व्यक्ति के द्वारा गुमशुदा बच्ची के हुलिया साथ मुख्य गेट से सायकिल में सामने की सीट पर बैठाकर प्रवेश करते हुये दिखा । जिसे वहां के मजदूरों व ठेकेदार ने मोहन उर्फ गेंदालाल के रूप में पहचाना और विस्तृत पूछताछ पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी इटारसी का रहने वाला है जो कि वर्ष 2000 में चोरी के अपराध में पकड़ा गया था । वर्ष 2001 में धारा 376 भादवि का अपराध कायम हुआ था जो माह दिसम्बर 2012 में जेल से छूटने के बाद अपनी मां के साथ बलात्कार का आरोप लगा था जिसमें वह फरार चल रहा है।










  

Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

Tito's (GOA India)

BEFORE WE HAD 4 TIGERS & NOW WE HAVE 6 TIGERS: Mr Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding & Fitness Association)