भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा मड चैलेन्ज रैली 2013, 23 जून को
भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा मड चैलेन्ज रैली 2013, 23 जून को
भोपाल में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप द्वारा लगातार दूसरे वर्ष स्व. अकबर मो. खान स्मृति मड चैलेन्ज रैली 2013 को आयोजन दिनांक 23 जून को केरवा डेम पर किया जा रहा है। आज स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के संरक्षक श्री ए.एस. सिंह देव की अध्यक्षता में स्पोर्टस प्रमोटर्स ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा मीटिंग में निर्णय लिया गया।
यह मड चैलेन्ज रैली का दूसरा वर्ष है, गत वर्ष भोपाल के लगभग 50 हजार लोगो ने इस मड रैली के रोमांच का अनुभव लिया था, इस वर्ष भी आयोजको को उम्मीद है कि लगभग 1 लाख लोग इस मड रैली मे उपस्थित होंगे।
गत वर्ष यह रैली कलियासोत डेम पर आयोजित की गई थी चूंकि इस वर्ष कलियासोत डेम में पानी होने की वजह से केरवा डेम पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। आज मीटिंग में विशेष रूप से श्री ए.व्ही. सिंह, रॉबिन दत्ता, राजन देव, नईम-उर-रईम खान, नीरज गुलाटी, सर्वेश दुबे, मिलीन सागोरकर, सुबोध इंगले, राजु बड़गुजर, व्यास भाई, सुदीप दास आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment