महिला एवं बाल विकास मंत्री ने पूनम को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला घारे की पुत्री है पूनम)
भोपाल 22 मई 2013 - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने बैतूल के उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा पूनम घोरे को प्रदेष की प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त करने पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और बघाई दी है। श्रीमती रंजना बघेल ने बघाई देते हुए कहा है कि पूनम को यह पहला स्थान पढ़ाई के प्रति लगन और ईमानदारी से की गई मेहनत के प्रतिफल के रूप में मिली है। उसकी जीवटता के आगे उसकी परेषानियां बोनी साबित हुई और उसने पूरे प्रदेष में टाॅप किया। उन्होंने कहा कि 97.83 प्रतिषत लाने वाली पूनम भविष्य में आईएएस आॅफीसर बनना चाहती है। होनहार पूनम भविष्य में आईएएस बने इसके लिए मैं उसे अभी से ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं। गौरतलब है कि पूनम घोरे प्रमिला घोरे की सुपुत्री हैं। प्रमिला घोरे बैतूल के जयप्रकाष वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
Comments
Post a Comment