क्राइम न्यूज़ भोपाल

 

 

 

क्राइम न्यूज़ भोपाल 





दिनांक 16.05.13 को थाना बैरागढ़ में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लालघाटी भोपाल तरफ से दो व्यक्ति पैदल आ रहे है जिनके हाथों में रखे थैलों में गांजा रखा है कि सूचना पर थाना बैरागढ़ एवं अपराध शाखा भोपाल के स्टाफ की संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी कराई गई। संतजी की कुटिया के सामने मेनरोड़ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया अनुसार 02 व्यक्ति हाथों में थैला लिये हुए आते हुए दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ की गई जिन्होने अपना नाम संजय पिता कैलाश राठौर उम्र-20 साल निवासी ग्राम फंदा खजूरी सड़क भोपाल व कमलेश पिता अभय सिंह मेवाड़ा उम्र-20 साल निवासी ग्राम फंदा खजूरी सड़क भोपाल का होना बताया। जिनसे 03 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 17,000/-रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना बैरागढ़ में अपराध क्रमांक 217/13 धारा 8/20 छक्च्ै ।ब्ज् का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर क्षेत्र) जिला भोपाल के मार्गदर्शन में गठित टीम के उनि निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, सउनि उमाशंकर मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह राजपूत थाना बैरागढ़, सउनि कृष्णकांत, आरक्षक निशांत शुक्ला अपराध शाखा भोपाल, आरक्षक अभिषेक सिंह, दुलीचंद्र थाना बैरागढ़ का सराहनीय योगदान रहा है। आरोपियों से गांजा प्राप्त किये जाने वाले स्त्रोत व परिवहन किये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।









 

Comments

  1. Read all the latest crime news (क्राइम न्यूज़) headlines and stories in hindi on criminal cases, rape, assaults, murders, missing person cases, daily crime & justice only on MNewsindia. Crime News Samachar| क्राइम अपराध और जुर्म के समाचार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है