Crime Scene - भोपाल एवं रायसेन का आदतन एवं कुख्यात लूटेरा राजू










जिला भोपाल एवं रायसेन का आदतन एवं कुख्यात लूटेरा राजू मीणा जो कि क्षेत्र में आतंक का पर्याय था तथा जिसके द्वारा अपने विभिन्न साथियों के साथ भोपाल एवं रायसेन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, मादक पदार्थो की तस्करी, अड़ीबाजी जैसे कई गंभीर अपराधों में लीडर के बतौर शामिल रहा था तथा भोपाल एवं रायसेन जिले के कई थानों में 33 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध जिला बदर एवं कई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाॅ पूर्व में भी की जा चुकी थी। राजू मीणा द्वारा अपने 03 अन्य शातिर साथियों के साथ मिलकर दिनांक 09.05.13 की रात्रि लगभग 01ः30 बजे ग्राम बैरागढ़ कला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री आसित भट्टाचार्य के घर में बलपूर्वक प्रवेश कर कट्टे व छूरी की नोक पर उसे व उसके परिवार को धमकाकर नगदी 16,000/-रूपये व 01 मोबाईल फोन लूट कर ले गये थे। उक्त घटना पर थाना खजूरी सड़क में अपराध क्रमांक 112/13 धारा 392,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपीगणों की घटना दिनांक से ही गिरफ्तारी हेतु श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तर क्षेत्र) भोपाल के निर्देशन व श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (जोन-04) व श्री सुनील कुमार पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) संभाग बैरागढ़ भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय कुमार नायर, प्र.आर. 86 इमरत सिंह, आरक्षक 1797 महेश पटेल, आरक्षक विवेक शर्मा की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत व आधुनिक तकनीको का उपयोग कर तीन आरोपी राजू मीणा उर्फ रामनारायण मीणा पिता जयराम मीणा उम्र-38 वर्ष निवासी ग्राम बैरागढ़ कला, इम्तियाज अली पिता मंसूर अली उम्र-24 वर्ष निवासी बेवा कालोनी, पीला मकान करोंद भोपाल, राकेश दरैया उर्फ राकेश राजपूत पिता किशन सिंह राजपूत उम्र-26 वर्ष निवासी ईश्वर नगर गढ्ढा, थाना हबीबगंज भोपाल को गिरफ्तार कर मसरूका जप्त किया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी राजू मीणा के हाथों से देशी कट्टा जिसमें 01 जिंदा कारतूस चेम्बर में था को भी उक्त टीम द्वारा जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपीगणों से पूछताछ के दौरान ग्राम बैरागढ़ कला में ही दिलीप पुरोहित के घर भी इनके द्वारा नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से चोरी गया मसरूका बरामद किया गया है। शेष दोनों आरोपी इम्तियाज अली व राकेश दरैया के विरूद्ध भी भोपाल जिले के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। अपराधियों को न्यायालय पेश कर दिनांक 21.05.13 से 23.05.13 तक पुलिस रिमाण्ड़ पर लिया गया है तथा अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ जारी है।








 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है