नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने किया मुंबई के श्री माधवाचार्य महाराज का स्वागत सम्मान
भोपाल, 24 मई 2013 नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने मुंबई के टीलाद्वारा गद्द्ाचारी मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री माधवाचार्य जी महाराज का स्वागत सम्मान कर महाराज श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया।
राजधानी प्रवास के दौरान बाबूलाल गौर के विशेष आग्रह पर उनके निवास पर पहुँचे मंगलपीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 माधवाचार्यजी महाराज ने चर्चा के दौरान गौर द्वारा राजधानी के सौंदर्यीकरण हेतू कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमादास जी त्यागी, बांसवाड़ा राजस्थान गुरूआश्रम बीच के महंत श्री घनश्याम दासजी महाराज, राम जानकी मंदिर सरदार नगर (बुधनी) के महंतश्री केशवदास जी महाराज का भी पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
Comments
Post a Comment