आजकल हमारें देश कें युवाओ पर टी.वी.पर आने का क्रेज सवार होता जा रहा हैं और सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि इस क्रेज के कारण इन युवाओ के अभिवाक काफी पेरशान हैं। आज के युवा और नयी पीढ़ी के बच्चें बिना खाना खाये तो यह रह सकते हैं पर यह बिना टी.वी.,विडियो गेम, मोबाइल फोन एंव बिना इंटरनेट के रहने की तो कल्पना भी नही कर सकतें हैं। आजकल इन बच्चों पर चैनल वी और एम.टी.वी देखने का तो एैसा बुखार चढ़ा हैं कि पूछिये ही मत भईया। दरसल कुछ चैनलो ने अपनी तरफ युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करने के लिए और चैनल की टी.आर.पी बढ़ाने के लिए कुछ खतरनाक टी.वी.शो का सहारा लिया हैं। इनमें से कुछ खतरनाक टी.वी. शो हैं स्टंट मेनिया और रोडीस। इन शो में युवाओं को आकर्षित करने के लिए आजकल की युवी पीढ़ी की पहली पसन्द यानि मोटर बाइकस पर युवाओं से स्टंट करवाये जाते हैं। चैनल ने अपने फायदे के लिए देश का भविष्य कहलाने वाले इन युवा वर्ग के साथ खिवाड़ करना शुरू कर दिया हैं। चैनल वाले इस बात को बहुत अच्छ...
Comments
Post a Comment