कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही - हिन्दुस्तान विचार

नगर निगम भोपाल अमले ने मास्क न पहनने पर 33 व्यक्तियों  पर किया 03 हजार 300 रूपये का जुर्माना

सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 12

व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही और 02 हजार 50 रूपये किया फाईन 

फोटो - साभार  


भोपाल, 27 अगस्त 2021

नगर निगम, भोपाल द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए मास्क ना लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए 33 व्यक्तियों पर 03 हजार  300 रूपये का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की जबकि सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 02 हजार 50 रूपये का फाईन किया गया। निगम अमले ने नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी और सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी। 

मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर निगम के सभी जोनों के अंतर्गत मास्क ना लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने शुक्रवार को 33 व्यक्तियों पर 03 हजार 300 रूपये का फाईन किया गया और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी गई। जोन क्रमांक 01 में कचरा पृथक्कीकरण के 01 प्रकरण में 100 रूपये, अमानक पॉलीथीन उपयोग के 01 प्रकरण में 100 रूपये तथा अन्य 03 प्रकरण में 750 रूपये, जोन क्रमांक 04 में सीएंडडी के 01 प्रकरण में 500 रूपये, जोन क्रमांक 14 में सार्वजनिक स्थल पर गंदगी के 06 प्रकरण में 600 रूपये का जुर्माना किया गया।

निगम के जोन क्रमांक 04 में 10 प्रकरण में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 09 में 07 प्रकरण में 700 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 05 प्रकरण में 500 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 06 प्रकरण में 600 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 05 प्रकरण में 500 रूपये का फाईन वसूल किया।


Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है