भोपाल पुलिस के एक और कामयाबी







भोपाल पुलिस के एक और कामयाबी  





आज अपराध निरोधी दस्ता आई जी कार्यालय भोपाल के माध्यम से सूचना प्राप्त  हुई कि थाना रातीबढ़ से भागे अपराधी विनोद तंवर एवं सुरेन्द्र उर्फ कालू का मूवमेन्ट थाना बागसेवनिया क्षेत्र में है । वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । तत्काल थाना क्षेत्र में भ्रमण में लगी सभी मोबाईलों को सूचना से अवगत कराकर संदिग्धों की तलाश हेतु अवगत कराया गया । इस सूचना पर आई जी क्राईम स्काट व उनके साथ आये बल को साथ में लेकर योजना तैयार की गई । पूरे बल की चार टीमें बनाई गई । टीम नंबर 01 का नेतृत्व दिने जोशी निरीक्षक थाना प्रभारी बागसेवनिया, टीम नंबर 02 का नेतृत्व योगेन्द्र सिसोदिया निरीक्षक आई जी स्काट, टीम नंबर 03 का नेतृत्व पी एन गोयल निरीक्षक यातायात एवं टीम नंबर 04 का नेतृत्व उप निरीक्षक एस के एस चैहान को सौपा गया । इसी बीच ईलाका भ्रमण में लगे प्रधान आरक्षक जनक सिंह एवं आरक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आर आर एल तिराहे पर एक इंडिगो सीएस कार क्रमांक एमपी 28 सी 7025 में बैठे व आसपास खड़े है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है । इस सूचना पर तय योजना के अनुसार चारो टीम को लेकर आर आर एल तिराहे तरफ रवाना हुये जो दूर से नारायण नगर तरफ से गोपनीय रूप से देखा तो कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हुये थे । अतः उनकी चर्चा सुनने एवं गोपनीय जानकारी हेतु सादा वस्त्रों में आरक्षक अवध बाथवी, आरक्षक मुरली कुमार, आरक्षक योगे मिश्रा एवं मौके पर बुलाये गये साक्षियों को समझाईस देकर रवाना किया गया एवं इस बीच चारो पार्टियों की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी की गई । संदिग्धों की बात सुनने एवं उनके संबंध में जानकारी एकत्र करने हेतु भेजे गये आरक्षकों एवं साक्षियों ने आकर बताया कि वों लोग आर आर एल तिराहे पर स्थित आन्ध्रा बैंक को लूटने की योजना बना रहे है एवं सभी हथियारों से लेस है । इस पर तत्काल सभी पार्टियों को अवगत कराकर सावधानी पूर्वक शस्त्रों के साथ घेराबंदी कर पकड़ने का निर्दे दिया एवं चारो तरफ से घेराबंदी कर उन्हे यथास्थिति में रहने के निर्दे दिये इस पर सभी बदमाशो ने हाथों में हथियार लहराते हुये कार में बैठकर भागने का प्रयास किया जिन्हे चारो पार्टियों की मदद से घेराबंदी कर कड़ा । नाम पूछने पर आरोपियों ने अपने नाम 01 रजनीकांत उर्फ राजा पिता स्वः हुकुमचंद उम्र 32 साल निवासी पचमढ़ी ,02 हेमन्त उर्फ मोहित पिता अशोक सांगरे उम्र 32 साल निवासी पचमढ़ी 03 फूलसिंह उर्फ फुल्लू उर्फ विष्णु पिता दीनदयाल कतिया उम्र 23 साल निवासी पचमढ़ी 04 विनोद पिता राधेश्याम तंवर उम्र 25 साल निवासी रहटगांव जिला हरदा 05 सुरेन्द्र उर्फ कालू पिता रमे मीणा उम्र 22 साल निवासी रहटगांव जिला हरदा 06 देवेन्द्र उर्फ देबू पिता दीपक झा उम्र 22 साल निवासी पचमढ़ी बताया । तलाशी लेने पर सभी संदिग्धों के पास से दो पिस्टल एवं चार देशी कटटे मय कुल 23 राउन्ड कारतूसद्ध बरामद किये गये एवं आरोपियों के कब्जे से एक इंडिगो सी एस कार क्रमांक एमपी 28सी 7025 भी बरामद की गई । इस तरह पुलिस को एक भारी हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली । यह भी ज्ञात हुआ है कि राजा उर्फ रजनीकांत निवासी पचमढ़ी अपने क्षेत्र का शातिर बदमा है इसके विरूद्व हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी एवं मारपीट के थाना पचमढ़ी एवं पिपरिया में कुल 12 अपराधिक प्रकरण दर्ज है । पकड़े गये अन्य आरोपी विनोद एवं सुरेन्द्र उर्फ कालू के विरूद्व थाना रहटगांव में हत्या, अड़ीबाजी एवं मारपीट के प्रकरण दर्ज होकर वहां से फरार है । इसी तरह थाना हरसूद के तीन लूट के मामलों में फरार है तथा थाना रातीबढ में भी दो मामलों में फरार थे । पकड़े गये आरोपियों में विनोद तंवर, सुरेन्द्र उर्फ कालू पर 15-15 हजार रूपये का ईनाम घोषित था । इस तरह भोपाल पुलिस को पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र जैन साहब के मार्गदर्शन अपराध निरोधी दस्ता आई जी कार्यालय भोपाल, क्राईम ब्रांच एवं थाना बागसेवनिया की संयुक्त कार्यवाही से उल्लेखनीय सफलता मिली है। 




 










  

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है