यातायात पुलिस भोपाल
यातायात पुलिस भोपाल द्वारा शहर में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न पार्किंग स्थानो पर - काली फिल्म वाले वाहन, टेढ़े-मेढ़े नंबर वाले वाहन तथा नो पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहन के विरूद्ध पर चस्पा पर्ची कार्यवाही की गई ।
भोपाल शहर में विगत दो दिनो में ऐसे वाहन पार्किग स्थलो को चयनित किया गया जिसमें वाहन यातायात नियमों के विरूद्ध खड़े रहते हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध होता है । इसके लिए शहर में पार्किग स्थलों पर 4-4 अधिकारीगणों को रसीद बुक प्रदाय कर विशेषकर 10नंबर स्टाफ पर, एमपी नगर जोन-1 एवं जोन-2, 6 नंबर बस स्टॉप, हमीदिया रोड इत्यादि स्थानो पर काली फिल्म लगी वाहनो के विरूद्ध कुल- 24,चस्पा पर्ची कार्यवाही, टेढ़े-मेढ़े नंबर लिखे वाहनो के विरूद्ध कुल -14 चस्पा पर्ची कार्यवाही तथा नो पार्किग स्थल पर खड़े वाहनो के विरूद्ध कुल-43 चस्पा पर्ची कार्यवाही की गई एवं नियमानुसार जुर्माना न भरने पर आरटीओ वेबसाइड के माध्यम से वाहन स्वामी का निवास पता प्राप्त कर नोटिस भेजे जाने की कार्यवाही की गई ।
Comments
Post a Comment