Sports News - जे. एस आनंद विमेंस सीनियर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट
जे. एस आनंद विमेंस सीनियर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट
आज से स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम तथा भेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर जे. एस आनंद विमेंस सीनियर इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मैच खेले गएए जो इस प्रकार हैं
बाबे आली स्टेडियम पर रीवा डिविज़न वा उज्जैन डिविज़न के मध्य मैच खेला गया जो एक तरफ़ा रहा तथा पहले बल्लेबाजी करती हुई उज्जैन टीम मात्र ४० रन पर सिमट गयी
रीवा की और से अनिका तिवारी ने ७ रन पर ४ विकेट प्राप्त किये जबके सपना मिश्र व पूजा मिश्रा ने क्रम्श्ह ३ . ३ विकेट लिए
जवाबी पारी खेलते हुए रीवा टीम ने ४० रनों का लक्ष मात्र ५ ओवर में पूरा कर अपनी टीम को १० विकेट से जीत दिलवाई प सपना मिश्रा व दीप्ति दुबे १३ . १३ रन बना कर नाबाद रहीं
भेल प्राधिकरण मैदान पर ममिया के बेहतरीन नाबाद १३० रनों की बदौलत नर्मदापुरम ने २८८ रन का विशाल स्कोर खड़ा किया मात्र तीन विकेट खोकर ए पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ममिया वा सूर्या की जोड़ी ने २०० रनों की एक बड़ी पार्टनरशिप बनाई ए ममिया ने ११४ गेंदों में नाबाद १३० रन बनाए जिसमे १३ चौके शामिल हैं वहीँ सूर्या ७८ रन ९९ गेंदों पर बनाए तथा सात चौके मारे
गर्मी तेज़ धुप वा विशाल स्कोर का सामना करने उतरी शहडोल की टीम मात्र ५० रनों पर ही ढेर हो गयी प प्रीती की घातक गेंदबाजी रहीए मात्र १ रन पर चार विकेट चटकाएए वहीँ ज्योती वा वर्षा ने २.२ विकेट हासिल किये ए अनामिका वा सूर्या ने १.१ विकेट प्राप्त किया
इस प्रकार शहडोल टीम भी एक तरफ़ा मैच का शिकार बनी शुबधरा १६ रनों के अलावा कोई भो खिलाड़ी दोहरे आंकड़ों में नहीं पहुँच सका
आज के मैच :
बाबे आली स्टेडियम रू भोपाल संभाग विरुद्ध सागर संभाग
भेल प्राधिकरण रू जबलपुर संभाग विरुद्ध चम्बल संभाग
Comments
Post a Comment