भोपाल - हितग्राही करेंगे मकान आवंटन का बहिश्कार





भोपाल । जेएनएनयूआरएम योजना के तहत श्याम नगर में बनाए गए 389 नए फैलेटों का बुधवार को आचार्य नरेन्द्र देव पुस्तकालय भवन में कम्प्यूटराइज लोटरी टरी होना है। श्याम नगर रहवासी नगर निगम द्वारा आयोजित बुधवार को होने वाली आवास आवंटन के लिए होने वाली लाॅटरी का बहिश्कार करेंगे। रहवासियों का कहना है कि पूर्व में जिस प्रकार 525 फैलेटों का आंवटन हितग्राहियों की सहमति के अनुसार हो चुका है उसी प्रकार शेष बचे हुए फैलेटों का भी आवंटन किया जाए। श्याम नगर में रहने वाले डाॅ राजू राव का कहना है कि श्याम नगर में निर्मित आवासों का आवंटन पूर्व में कार्यरत योजना के इंजीनियरों द्वारा किया जा चुका है, यह आवंटन हमारे झुग्गी को तोडते वक्त किया गया था जिसको लगभग दो वर्ष हो चुके है। निगम कर्मचारियों द्वारा आवास तोडने के लिए पर्ची भी जारी की गई थी। पूर्व में भी श्यामनगर में हितग्राहियों की ब्लाक अनुसार 24 हितग्राहियों की सूची बनाकर आवास आवंटित किए गए है। जिन आवासों की लाॅटरी होनी है उसके 24 मकानों में रहवासी आपसी सहमति से रहने लगें है। रहवासियों का आरोप है कि निगम अधिकारी लाॅटरी कराकर रहवासियों में फूट डाल रहे है जिससे समाज के लोग अलग-अलग रहने को मजबूर होंगे जिससे एकजुटता समाप्त होंगी इसका विपरीत असर हितग्राहियों के उपर पडेगा जिससे सुरक्षा का आभाव हो जावेगा। नए सिरें से लाॅटरी के द्वारा आवास आवंटन होने से मकान में रह रहे हितग्राहियों को काफी नुकसान होगा क्योकि वे आवासों में अपनी सुविधानुसार कुछ अन्य काम भी करा चुके है। इसके पहले भी निगम द्वारा 05.03.13 को लाॅटरी की प्रक्रिया की जानी थी लेकिन रहवासियों के भारी विरोध के चलते यह प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। गौरतलब है कि रहवासियों ने मानव अधिकार आयोग को अपनी पीडा से अवगत कराया है जिस पर निगम आयुक्त को आयोग ने 15.05.13 को नोटिस भी जारी किया है। उस समय निगम की महापौर कृष्णा गौर, अधिकारियों ने पूर्ववत की तरह सहमति को लाॅटरी मानते हुए आवासों का आवंटन करने का आष्वासन रहवासियों को दिया था। अधिकारियों ने रहवासियों को चेतावनी दी है कि यदि रहवासी नही आते तब भी वे उनकी अनुपस्थिति में आवासों का आवंटन की प्रक्रिया करेंगे। वही रहवासियों का आरोप है कि निगम महापौर और अधिकारी अपने वादे से मुकर रहे है। जिसके चलते रहवासी लाॅटरी प्रक्रिया का विरोध कर उसका बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर अजीत जैन, जावेद, मंजी वर्मा, उदयराज यादव, शशिकला चंदेले, फूलचंद सहित सैकडो रहवासी निगम द्वारा आयोजित लाॅटरी का विरोध करेंगे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है