Sports News - भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर - 18 टीम घोषित

 
 
 
 
 
 
10 अप्रैल से 2013 से आयोजित होने वाली  ‘‘डाॅ. शफकत मोहम्मद खान अंडर 18 अन्तर संभागीय  क्रिकेट टूर्नामेंट’’ की घोषणा आज बाबे अली किक्रेट स्टेडियम पर चेयरमैन सिलेक्शन समिति बिज्रेश तोमर द्वारा की गयी। टीम की घोषणा करते हुए तोमर ने कहा की  टीम बहुत अच्छी चुनी गयी है तथा अभी मैच में काफी समय है तो इस दौरान टीम कैंप के साथ साथ मैव भी खेलेगी जिससे खिलाड़ियों में आपसी ताल मेल बढेगा और पिछले वर्ष की तरह इस साल भी भोपाल डिविजनल विजेता होगी,  इसकी पूरी उम्मीद है।

टीम इस प्रकार है:
अनुपम टोम्पो (कप्तान), मानव मोदी, प्रणव रासय, मोहित झावा, अतुल कुशवाह, शिवम तिवारी, प्राथ्मोश खरे, अश्विन दास, नदीम उर रहमान, कासिम खान, कृष्णा यादव, अक्षय तिवारी, सलमान खान कपिल मिश्रा, अमान खान व विवेक नागर।
 
भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ अकील व चेयरमैन श्री अरूनेश्वर सिंह देव ने टीम को शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर श्री जुनैद किदवई सचिव ने बताया की यह टूर्नामेंट भोपाल डिविज़नल द्वारा भोपाल में ही आयोजित किया जा रहा है, जो 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम ओैर भेल  स्पोर्ट्स अथॉरिटी खेल मैदान पर खेला जाएगा। इसमें ग्यारह संभागों की टीमें भाग लेंगी। भोपाल डिविजनल टीम अपना पहला मैच 13 अप्रैल को नर्मदापुरम के विरूद्ध खेलेगी।


 
 

Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है