नरेन्द्रसिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी - ग्यारहवीं योजना में मध्यप्रदेश ने प्रगति के नए क्षितिजों का स्पर्श किया






ग्यारहवीं योजना में मध्यप्रदेश ने प्रगति के नए क्षितिजों का स्पर्श किया  - नरेन्द्रसिंह तोमर


 


मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के प्रदे अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने प्रदे में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में योजना की विकास दर और संसाधन जुटाने (टैक्स कलेक्षन) में कीर्तिमान बनाने पर प्रदे की जनता को बधाई देते हुए केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि बरगी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें। राष्ट्रीय राजमार्गो के उन्नयन के कार्य को अगली पंचवर्षीय योजना में प्रमुखता से सम्मिलित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण और संधारण में केन्द्र अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से परिभाषित करें।

केन्द्रीय योजना आयोग ने मध्यप्रदे
में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय विकास दर की तुलना में अधिकतम 9.7 प्रतशत विकास दर रहने और करों में अधिकतम संग्रहण होने पर प्रदेश सरकार की भूरि-भूरि प्रशंशा की है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को बधाई दी है। मध्यप्रदे में यही विकास दर वर्ष 2012-13 में 12 प्रतिषत और कृषि विकास दर 18.91 प्रतिषत दर्ज कर नया कीर्तिमान बनाया है। नरेन्द्रसिंह तोमर ने बरगी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए मध्यप्रदे को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने का केन्द्रीय योजना आयोग से आग्रह किया है।

HINDUSTAN VICHAR


www.hindustanvichar.blogspot.in

 

 

 



Comments

Popular posts from this blog

युवाओं पर छाया टी.वी. पर आने का क्रेज

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है