भोपाल नगर निगम के होडिंग स्क्वाड ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाये अवैध बैनर, कट आउट और पोस्टर
भोपाल नगर निगम के होडिंग स्क्वाड ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाये अवैध बैनर, कट आउट और पोस्टर
भोपाल नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले तथा होर्डिंग्स स्क्वाड की संयुक्त टीम ने नगर निगम की अनुमति के बिना अवैघ रूप से लगाये गये होर्डिंग्स एवं विज्ञापन बोर्डस के विरूद्ध कार्यवाही की। निगम के अमले द्वारा लिंक रोड नं. 02, हबीबगंज थाना, बोर्ड ऑफिस चैराहा आदि स्थानों से विज्ञापन प्रसारित करने हेतु अवैध रूप से लगे 13 बैनर, 18 प्लास्टिक शीट्स के बोर्ड और 05 कट आउट हटाकर जप्त करने की कार्यवाही की। निगम के अमले ने लिंक रोड नं. 02, हबीबगंज थाना, बोर्ड ऑफिस चैराहे पर विज्ञापन प्रदर्शित करने हेतु की गई वाल पेंटिंग पर पुताई कराई गई। साथ ही सर्वेदल द्वारा प्रशासन अकादमी से बिट्टन मार्केट मेन रोड तक 48 विज्ञापन बोर्डों का सर्वे भी किया। राजधानी में लगे होर्डिग्स एवं विज्ञापन बोर्डसं के सर्वे का कार्य जारी है। अवैध रूप से लगे विज्ञापन बोर्डस एवं होर्डिंग्स को हटाने की निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment