श्री ए.एस. सिंहदेव को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने बधाई दी





श्री ए.एस. सिंहदेव बाबा को बधाई



श्री ए.एस. सिंहदेव बाबा को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के फायनेंस कमेटी के सदस्य मनोनीत होने पर भोपाल डीविजन क्रिकेट एसोसिएशन एवं सभी खेल संस्थाओं तथा भोपाल के क्रिकेट खिलाडि़यों ने उनको बधाई दी है। म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा म.प्र. क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही भोपाल में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा।

बधाई देने वालों में सर्वश्री आरीफ अकील, जुनेद किदवई, जावेद अंसारी, सुबोध इंगले, सूरज बागजई, रौबिन दत्ता, मिलिन्द सागोरकर, राजू बड़गूजर, सूरज तिवारी, आरीफ मसूद, नईम उर्रईम खान, बृजेश तोमर ओमी, अमर चैधरी, भूवन शुक्ला, मोहनिश मिश्रा, संजय पाण्डे, ज्योतिप्रकाश त्योगी, संजीव श्रीवास्तव, ज्ञानदेव मिश्रा, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सलीम खान, मो. शकील, मो. गुफरान, समदाद, असद बेग, दीपक गोयल, सर्वेश दुबे, ओमप्रकाश, विनु त्यागी, सुदीप दास, अभय मिश्रा, हीरालाल श्रीवास, आशिष शर्मा, अजय शर्मा, प्रदीप चैधरी, विवेक खरे, रविन्द्र यती, विकास खरड़कर आदि ने बधाई दी है।



HINDUSTAN VICHAR


Sports News


www.hindustanvichar.blogspot.in






Comments

Popular posts from this blog

Tabish Khan (President Bhopal Bodybuilding and Fitness Asssociation)

भोपाल में खुला एक ऐसा जिम जिसके संचालक खुद बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक मिसाल है