गोविन्दपुरा में महाशिवरात्री महोत्सव
10 मार्च को पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में
महाशिवरात्री महोत्सव एवं स्वर्ण कलश आरोहण
भोपाल । श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा भोपाल में 74 वां महाशिवरात्री महोत्सव एवं स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रम 10 मार्च को होने जा रहा है। महोत्सव मे मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा अतिथि सांसद प्रभात झा, नगरीय विकास मंत्री बाबूलाल गौर, लोकनिर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह नागौद, विधायक विश्वास सारंग, मंदिर के अध्यक्ष ढोलराज गैरे सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
श्री पशुपतिनाथ मंदिर के महामंत्री जगन्नाथ पौडेल ने बताया कि स्वर्ण कलश आरोहण को लेकर मंदिर परिसर में तैयारिया जोरो पर है। 6 मार्च से शुरू होने वाला महाशिवरात्री एवं स्वर्ण कलशरोहण महोत्सव 5 दिनों तक चलेगा इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।
महोत्सव में 6 मार्च को प्रातः 5 बजे से मंदिर परिसर से प्रभात फेरी निकलेगी, 7 फरवरी को स्वर्ण कलश का जलाधिवास, 8 मार्च को फुलाधिवास एवं 9 मार्च को प्रातः 5 बजे अन्नाधिवास होगा। पौडेल ने बताया कि 10 मार्च महाशिवरात्री के अवसर पर प्रातः 8 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर न्यू मार्केट से विशाल गंगाजली कलश यात्रा एवं शिवबारात निकलेगी जो बोर्ड आफिस चैराहा, चेतन ब्रिज, गौतम नगर होते हुए 12 बजे गोविन्दपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुचेंगी। ततपश्चातः रूद्राभिषेक एवं स्वर्ण कलश आरोहण किया जावेगा।
Comments
Post a Comment