कंट्रोल रूम भोपाल पर झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
दिनांक 19.03.13 को कंट्रोल रूम भोपाल पर मोबाईल नंबर 7389847391 से अज्ञात युवक द्वारा सूचना दी की ‘‘बैरागढ भोपाल में आतंकवादी आ गये है’’ और वे रात में ही बैरागढ में अपने काम को अंजाम देंगे। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम ने थाना बैरागढ एवं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी, उक्त सूचना के मिलने पर एसडीओपी बैरागढ सुनील पाटीदार के नेतृत्व में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया जिसमें थाना प्रभारी बैरागढ एवं खजूरी सडक को निर्देशित कर क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं सुरक्षा उपाय करने हेतु लगाया गया तथा अपराध शाखा से ब्क्त् प्राप्त कर थाना प्रभारी बैरागढ अलीम खान के नेतृत्व में उनि नीलेश परतेती, आरक्षक 1797 महेश पटेल, आरक्षक 2035 मुकेश कुमार, आरक्षक 2999 विवेक शर्मा, आरक्षक 37 नरेन्द्र सिंह राजपूत की एक टीम गठित की गई, इसके अलावा अपराध शाखा भोपाल के प्र0आर01482 विजय दायमा आरक्षक 2192 सुरेन्द्र सिंह को भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपयोग किये मोबाईल के कालडिटेल एकत्रित करने व विश्लेषण करने लगाया गया, यह स्पष्ट हुआ कि उक्त अज्ञात व्यक्ति किसी महिला के नाम से छत्तीसगढ के पते की सिम उपयोग कर भोपाल में घूम रहा है। बैरागढ संभाग एवं क्राईम ब्रांच टीमों के समन्वय से इस अज्ञात व्यक्ति को अर्जुन उर्फ रिशु उर्फ छोटा पहलवान पिता रमेश चन्द्र अग्रवाल उम्र 23 वर्ष निवासी मुन्ने भाई का किराये का मकान अजायबघर के पास थाना मंगलवारा भोपाल का होना स्थापित किया गया । आरोपी वर्तमान में वेटर का कार्य करता है । ये व्यक्ति मूलतः चिडियाघाट कलकत्ता का रहने वाला है जो पिछले 15 वर्षो से भोपाल में विभिन्न स्थानों पर परिवार सहित किराये से निवासरत रहा है। उक्त युवक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किया यह कृत्य दूसरो को परेशान कर मजा आने की प्रवृति से होना बताया । उक्त युवक पर थाना बैरागढ में दिनांक 20.03.13 को अपराध क्रमांक 153/13 धारा 505(ख) भादवि के तहत जनता में असुरक्षा व भय का माहौल उत्पन्न करने हेतु मिथ्या सूचना देने से अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment